Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    गंदे सार्वजनिक मूत्रालय में से निम्न गैस निकलती है

    A) अमोनिया

    B)  क्लोरीन

    C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड

    D) कार्बन मोनोक्साइड

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - अमोनिया
    व्याख्या - गंदे सार्वजनिक मूत्रालय से अमोनिया गैस निकलती है। अमोनिया एक तीक्ष्ण गंधवाली गैस है। यह हवा से हल्की होती है। यह जल में अति विलेय है।
    अमोनिया के उपयोग -
    प्लास्टिक आदि तथा कार्बनिक रंग बनाने हेतु।
    औषधियों एवं कृत्रिम रेशम के निर्माण में।
    रेफ्रिजरेटरों, बर्फ कारखानों में प्रशीतक के रूप में।
    अत्यन्त उपयोगी प्रयोगशाला अभिकर्मक के रूप में। दंगे, युद्ध आदि में भीड़ को तितर-बितर करने में अश्रु गैस के रूप में।
    नाइट्रोजनी उर्वरक जैसे- यूरिया, अमोनियम सल्फेट आदि बनाने में।
    कर्इ रसायन बनाने में, जैसे- सॉल्वे विधि द्वारा सोडियम कार्बोनेट, बाइकार्बोनेट और ओस्टवाल्ड विधि द्वारा नाइट्रिक अम्ल बनाने में।
    धब्बे एवं चिकनार्इ हटाने में।
    विशेष - अमोनिया का परीक्षण (Lab Test of Ammonia)
    यह लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है।
    HCl के साथ सफेद धूम्र देता है।
    कॉपर सल्फेट विलयन के साथ गहरा नीला रंग देता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner