Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank अधातुएं एवं उपधातुएं

  • question_answer
    निम्नलिखित तत्वों में से कौन जब वायु तथा अंधेरे में रखा जाता है, तो स्वत: दीप्त हो उठता है? (UPPCS 2016)

    A) लाल फॉस्फोरस

    B) श्वेत फॉस्फोरस

    C) सिंदूरी फॉस्फोरस

    D) बैंगनी फॉस्फोरस

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - श्वेत फॉस्फोरस
    व्याख्या - फॉस्फोरस में स्फुरदीप्ति (phosphorescence) का गुण पाया जाता है, अर्थात यह अंधकार में चमकता है। जुगनू के समान चमकने जैसा प्रभाव स्फुरदीप्ति (phosphorescence) का नाम फॉस्फोरस की विशेष चमक पर से ही रखा गया है। ग्रीक शब्द Phos ¾ Light, Phero ¾ I Carry ¾ मैं लेकर चलता हूं। अंधेरे में सफेद फॉस्फोरस को वायु में रखने पर उसमें से पीला-हरा प्रकाश उत्सर्जित होता है और सफेद धूम्र निकलती हैं, इसकी गंध लहसुन के समान होती है। सफेद फॉस्फोरस की यह दीप्ति (Glow) रासायनिक संदीप्ति (Chemical Luminescence) कहलाती हैं। वायु के संपर्क ना आए इसके लिए सफेद फॉस्फोरस को जल में रखा जाता है, क्योंकि साधारण ताप पर वायु में यह स्वत: जलने लगता है। 
    टिप्पणी- फॉस्फोरस, \[_{15}{{P}^{30.91}}\]
    अणुसूत्र- \[{{P}_{4}}\] खोजकर्ता- राबर्ट बॉयल ऑक्सीकरण संख्या--3,+3,+5
    इलेक्ट्रॉनिकविन्यास- 2, 8, 5  या  \[1{{s}^{2}},2{{s}^{2}},2{{p}^{6}},3{{s}^{2}},3{{P}^{3}}\]
    फॉस्फोरस आवर्त सारणी के आवर्त-3 तथा वर्ग-15 (VA) में स्थित तत्व है। सामान्य ताप एवं दाब पर यह रंगहीन, अर्द्धपारदर्षी मुलायम एवं समान्य ठोस अवस्था में उपस्थित रहता है।
    उपस्थिति-फॉस्फोरस प्रकृति में मुक्त अवस्थाओं में नहीं मिलता, क्योंकि यह वायु द्वारा सरलता से ऑक्सीकृत हो जाता है। संयुक्त अवस्था में यह फॉस्फेटों के रूप में मिलता है। फॉस्फोरस भूपर्पटी में 12वां सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है।
    प्रमुख फॉस्फेट खनिज- क्लोर-ऐपेटाइट, विविएनाइट, फॉस्फोराइट या रॉक फॉस्फेट, वेवेलाइट, फ्लोर ऐपेटाइट आदि।
    भारत में फॉस्फोरस प्राय: क्लोर ऐपेटाइट के रूप में अधिकता में प्राप्त होता है। जन्तुओं की हड्डियों में यह कैल्सियम फॉस्फेट के रूप में एवं पौधे इसे जमीन से प्राप्त करते हैं तथा पौधों से यह जन्तुओं में जाता है। सभी जीवित जन्तु एवं पादप की कोशिकाओं में फॉस्फोरस अनिवार्य रूप से पाया जाता है। मानव शरीर में सामान्यत: 0.6-0.7 कि.ग्रा. फॉस्फोरस उपस्थित होता है।
    यह अस्थियों में कैल्शियम फॉस्फेट या फॉस्फोराइट  \[[C{{a}_{3}}{{(P{{O}_{4}})}_{2}}]\] के रूप में उपस्थित रहता है। फॉस्फोरस का औद्योगिक निर्माण - फॉस्फोरस दो स्रोतों से प्राप्त किया जाता हैं-
    (i) हड्डियों से (ii) खनिजों से


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner