Super Exam Economics International Organization Question Bank अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन

  • question_answer
    इन देशों में से कौन-सा देश G-8 का सदस्य नहीं है?

    A)  फ्रांस                       

    B)         इटली

    C)  स्पेन                        

    D)         जर्मनी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- स्पेन
    व्याख्या-G-8 एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। इसकी स्थापना फ्रांस के द्वारा 1975 में G-6 के नाम से की गई। उस समय इस समूह में विश्व के 6 सबसे धनी राष्ट्र शामिल थे, जो फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका थे। वर्ष 1976 में इस समूह में कनाडा शामिल हुआ और इसका नाम बदलकर G-7 रखा गया। वर्ष 1997 में जब इस समूह में रूस शामिल हुआ तो इस मंच का नाम बदलकर G-8 रखा गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner