Super Exam Geography Endogenous Forces and Natural Phenomena / अंतर्जात बल एवं प्राकृतिक घटनाएं Question Bank अंतर्जात बल एवं प्राकृतिक घटनाएं

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. क्षारीय लावा का रंग पीला होता है।
    2. अम्लीय लावा का रंग काला होता है।
    उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - न तो 1 न ही 2
    व्याख्या - लावा में सिलिका की मात्रा अम्लीयता और क्षारीयता निर्धारित करती है।
    अम्लीय लावा अधिक ताप पर विस्तारित होते हैं और अपेक्षाकृत कम समय में शीतल होकर ठोस हो जाते हैं।अम्लीय लावा का रंग पीला होता है। कम समय में ठोस रूप प्राप्त कर लेने के कारण इनका विस्तार कम होता है।
    क्षारीय लावा कम ताप पर अपक्षरित होते हैं और इनका पतले आकार के कारण इनका फैलाव ज्यादा होता है। इनका रंग काला होता है।
    मैग्मा में सिलिका की मात्रा मैग्मा के प्रकार आभ्यन्तरिक आग्नेय चट्टान बाया आग्नेय चट्टान
    77% से अधिक अम्लीय ग्रेनाइट रायोलाइट
    55%  - 77% कम अम्लीय डायोराइट एंडेसाइट
    45% - 55% क्षारीय गेब्रा
    55% से भी कम अत्यधिक क्षारीय पेरिडोटार्इट कम क्षारीय (अत्यंत तरलीय अवस्था में बनता है) -


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner