Super Exam Geography Endogenous Forces and Natural Phenomena / अंतर्जात बल एवं प्राकृतिक घटनाएं Question Bank अंतर्जात बल एवं प्राकृतिक घटनाएं

  • question_answer
    ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौनसी गैस निकलती है? (JKPSC 2013)

    A) जलवाष्प्प

    B) हीलियम

    C) सल्फर डाइऑक्साइड

    D) कार्बन डाइऑक्साइड

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - जलवाष्प
    व्याख्या - ज्वालामुखी धरातल पर बना हुआ वह प्राकृतिक छिद्र है, जिससे पृथ्वी के अन्दर की ज्वाला (मैग्मा) के अतिरिक्त गैस, राख, पानी और चट्टानों के टुकड़े आदि भी बाहर आते हैं। ज्वालामुखी के द्वारा पृथ्वी पर बाहर निकले इस गर्म पदार्थ को लावा कहते हैं। इसका तापमान बहुत अधिक लगभग 800 से 1200 डिग्री सेल्सियस तक होता है। ज्वालामुखी उदगार के समय सर्वप्रथम गैसें व जलवाष्प बाहर आते हैं, जिसमें जलवाष्प् की मात्रा सर्वाधिक (60-90%) होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner