Super Exam History Eighteenth Century Political Formations Question Bank अठारवहीं सदी का भारत

  • question_answer
    पानीपत का तीसरा युद्ध किसके मध्य हुआ था?

    A) मराठा और मुगल

    B) मराठा और अफगान

    C) मुगल और रोहिला

    D) मराठा और अंग्रेज

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - (b)मराठा और अफगान व्याख्या - पानीपत का तीसरा युद्ध 14 जनवरी 1761 को मराठों तथा अफगान अहमदशाह अब्दाली के मध्य हुआ। टिप्पणी - इस लड़ाई में मराठा सेनापति सदाशिवराव भाऊ अफगान सेनापति अब्दाली से लड़ाई के दांव-पेचों में मात खा गया। पानीपत का तृतीय युद्ध मुख्यतः दो कारणों का परिणाम था - पहला, नादिरशाह की तरह अहमदशाह अब्दाली भी भारत को लूटना चाहता था, दूसरे, मराठे ‘हिन्दूपदं पादशाही’ की भावना से ओत-प्रोत होकर दिल्ली को अपने अधिकार में लेना चाहते थे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner