Super Exam History British Conquest of India and Spread of British power Question Bank अंग्रेजो की भारत विजय एवं ब्रिटिश शक्ति का प्रसार

  • question_answer
    बक्सर की युद्ध के परिणाम के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
    1. क्लाइव को दोबारा बंगाल का गवर्नर बनाया गया।
    2. अंग्रेजों ने मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय को कौरा और इलाहाबाद जिले जीत कर दिये।
    3. इस युद्ध ने अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा का निर्विवाद शासक बना दिया।
    उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
     

    A) 1 एवं 3

    B) 1 एवं 2

    C) 1, 2 एवं 3

    D) केवल 3

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 एवं 3
    व्याख्या - बक्सर के युद्ध के बाद र्इस्ट इंडिया कंपनी ने शाहआलम द्वितीय से बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी अर्थात राजस्व वसूलने का अधिकार प्राप्त कर लिया। इस तरह बंगाल के ऊपर कंपनी के नियंत्रण को कानूनी मान्यता मिल गर्इ, क्योंकि मुगल बादशाह अभी भी साम्राज्य का नाममात्र का प्रमुख था। हालांकि कंपनी ने शाहआलम द्वितीय को 26 लाख रुपए दिये और उसे कड़ा और इलाहाबाद जिले भी जीतकर दिये।
    1765 र्इ. में क्लाइव को पुन: बंगाल का गवर्नर बनाकर वापस लाया गया। उसने बंगाल में सत्ता पाने और शासन
    के सारे अधिकार नवाब से छीनकर कंपनी को दे दिये।
    टिप्पणी - बक्सर की लड़ार्इ ने अंग्रेजी सेना की श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिया। इस युद्ध ने अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा का निर्विवाद शासक बना दिया और अवध भी उनकी कृपा –ष्टि का मोहताज हो गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner