Banking Reasoning Coding-Decoding Question Bank Coding-Decoding / कोडिंग-डिकोडिंग

  • question_answer
    Direction: In each of these questions a group of letters is given followed by four combinations of digit/ symbol numbered [a], [b], [c] and [d]. Letters are to be coded as for the scheme and conditions given below. You have to find out the serial number of the combination, which represents the letter group serial number of that combination is your answer. If none of the combination is correct your answer is [e] i.e. None of these. / प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है। इसके बाद अंक/प्रतीक के चार संयोजन [a], [b], [c] और [d] दिए गए है। अक्षरों को नीचे दी गर्इ योजना व शर्तो के अनुसार कोड करना है। आपको उस संयोजन के क्रमांक का पता लगाना है जो अक्षर समूह का निरूपण करता है उस संयोजन का क्रमांक आपका उत्तर  है। यदि कार्इ भी संयोजन सही नहीं है, तो आपका उत्तर [e] अर्थात् इनमें से कोर्इ नहीं होगा।
    Letters: / अक्षर: T S J E B G Q F X O N Z R
    Digit/Symbol: / अंक / प्रतीक:  2 9 * 5 # @ 8 7 0 3 % 4 6
    Conditions: / शर्ते:
    (I) If the first letter is followed by a vowel and the last letter is preceded by a consonant, the last letter is coded as the code for vowel following the first letter. / यदि प्रथम अक्षर के बाद एक स्वर और अन्तिम अक्षर के पहले एक व्यंजन है तो अंतिम अक्षर को पहले अक्षर के बाद आने वाले स्वर के कोड से कोड बद्ध किया जाता है।
    (II) If there are no vowel in the group of letters then the code of sixth letter from the right end and the code of fourth letter from the left end are interchanged. / यदि अक्षरों के समूह में कोर्इ स्वर न हो तो दायें छोर से छठे अक्षर का कोड और बायें छोर से चौथे अक्षर के कोड आपस में बदल दिये जाते हैं।
    (III) If the group of letters contains more than one vowel then all vowels are replaced by the code of Q. / यदि अक्षरों के समूह में एक से अधिक स्वर हैं तो सभी स्वरों को Q के कोड से बदल दिया जाता है।
    Follow all conditions I, II, and III respectively. / सभी शर्ते I, II, ओर III को क्रमश: लगाये।
    O T S R F B E

    A) 3 6 9 7 2 # 5

    B) 8 2 9 6 7 # 8

    C) 3 6 9 2 # 5 7     

    D) 3 6 9 2 5 # 7

    E) None of these / इनमे से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

       


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner