Banking Reasoning Blood Relations Question Bank Blood Relation / रक्त संबंध

  • question_answer
    Direction:- There is a family of six persons P, Q, R, S, T and U. They are Lawyer, Doctor, Teacher, Salesman, Engineer and Accountant. There are two married couples in the family. S, the Salesman is married to the Lady Teacher. The Doctor Q is married to the Lawyer. U, the Accountant is the son of Q and brother of T. R, the Lawyer is the daughter-in-law of P. T is the unmarried Engineer. P is the grandmother of U.
    P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छह सदस्य हैं, उसमें एक वकील, एक डॉक्टर, एक अध्यापक, एक विक्रेता, एक इंजीनियर और एक अकाउंटेंट हैं, परिवार में दो विवाहित जोड़े हैं, S जो वक्रेता है, का विवाह महिला अध्यापक से हुआ है, डॉक्टर Q का विवाह वकील से हुआ है, U, जो अकाउंटेंट है, Q का विवाह वकील से हुआ है, U जो अकाउंटेंट है, Q का पुत्र है और T का भार्इ है,  R जो वकील है, P की बहू है, T अविवाहित इंजीनियर है, P, U की ग्रैंडमदर है।
    What is the profession of P? / P का व्यवसाय क्या है?

    A) Lawyer / वकील

    B) Teacher / अध्यापक

    C) Doctor / डॉक्टर

    D) Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

    E) None of these / इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner