Super Exam Indian Polity and Civics Parliament Question Bank संसद

  • question_answer
    संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल की अवधि कितनी होती है?

    A) चार माह

    B) पाँच माह

    C) छह माह

    D)  आठ माह

    Correct Answer: C

    Solution :

    व्याख्या-राष्ट्रपति समय पर संसद के प्रत्येक सदन को ऐसे समय पर और स्थान पर बैठक करने के लिए बुलायेगा। जो वह उचित समझे। लेकिन 6 माह के एक सत्र में पहली बैठक व अंतिम बैठक के मध्य कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner