Super Exam Indian Polity and Civics Parliament Question Bank संसद

  • question_answer
    भारत की प्रथम लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? (JKPSC-2016)

    A) [a) जी.वी. मावलंकर

    B) एस. राधाकृष्णन

    C) जी.बी. पंत

    D)  सी.डी. देशमुख

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-पहली लोकसभा के गठन के पश्चात् इसकी प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी। 15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा वे अपनी मृत्यु 27 फरवरी, 1956 तक इस पद पर रहे। पहली लोकसभा के शेष कार्यकाल में एम. अनंतशयनम आयंगर लोकसभा अध्यक्ष रहे थे। fVIi.kh% vc rd ds yksdlHkk ds v/;{k
    क्र. सं. लोकसभा अध्यक्षों के नाम कब से कब तक पार्टी
    1. गणेश वासुदेव मावलंकर 5 मई, 1952: 27 फरवरी 1956 कांग्रेस
    2. अनन्त शयनम् अयंगार 8 मार्च 1956: 16 अप्रैल 1962 कांग्रेस
    3. सरदार हुकुम सिंह 17 अप्रैल, 1962: 16 जुलाई, 1967 कांग्रेस
    4. नीलम संजीवन रेड्डी 17 मार्च, 1967: 19 जुलाई, 1996 कांग्रेस
    5. जी. एस. ढ़िल्लों 8 अगस्त, 1967: 1 दिसंबर, 1975 कांग्रेस
    6. बली राम भगत 15 जनवरी, 1976: 25 मार्च, 1977 कांग्रेस
    7. नीलत संजीवन 26 मार्च, 1977: 13 जुलाई जनता पार्टी
    8. के.एस. हेगड़े 21 जुलाई 1977: 13 जुलाई 1980 जनता पार्टी
    9. बलराम जाखड़ 22 जनवरी, 1980: 18 दिसंबर, 1989 कांग्रेस
    10. रवि राय 19 दिसंबर 1989: 9 जुलाई, 1991 जनता पार्टी
    11. शिवराज पाटिल 10 जुलाई, 1991: 22 मईए 1996 कांग्रेस
    12. पी.ए. संगमा 25 मई, 1996: 23 मार्च , 1998 कंग्रेस
    13. जी.एमए सी बालयोग 24 मार्च , 1998: 3 मार्च, 2002 टीडीपी
    14. मनोहर जोषी 10 मई 2002: 2 जुन, 2004 शिवसेना
    15. सोमनाथ चटर्जी 4 जून, 2004: 30 मई, 2009 सीपीआईएम
    16. मीरा कुमार 4 जून, 2009: 4 4 जून, 2014 कांग्रेस


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner