Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank संगीतकला का सामान्य परिचय (संगीत कला भाग 1)

  • question_answer
    ‘गीत-गोविंद’ के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये:
    1. इसकी रचना जयदेव द्वारा की गई थी।
    2. यह मुक्तक शैली में रचित पदों का संग्रह है।
    3. इसे अष्टपदी के रूप में रचा गया है। उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सत्य है/हैं?

    A) केवल 1

    B) केवल 1 और 2

    C) 1 और 3

    D) उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- उपरोक्त सभी
    व्याख्या - ‘गीत-गोविंद’ प्रबंध-गीति के रूप में जयदेव द्वारा रचित रचित है। यह मुक्तक शैली में रचित पदों का संग्रह है। ‘गीत-गोविंद’ एक अष्टपदी है अर्थात् इसके प्रत्येक गीत में आठ पद हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner