Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank संगीतकला का सामान्य परिचय (संगीत कला भाग 1)

  • question_answer
    शास्त्रीय मतानुसार मौलिक रागों की संख्या कितनी है?

    A) 4

    B)          6

    C) 7

    D) 5

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 6
    व्याख्या - भरत के नाट्य शास्त्र में तीस से ऊपर रागों का उल्लेख है किन्तु शास्त्रीय मतानुसार 6 मौलिक राग हैं, शेष रागनियां हैं जो रागों की पत्नियां मानी जाती हैं। छ मौलिक राग निम्न हैं
    1. भैरव
    2. कौशिक
    3. हिंडोल
    4. दीपक
    5. श्री राग
    6. मेघ
    टिप्पणी - संगीत कला में राग एवं ताल अत्यंत, महत्त्वपूर्ण माने गये हैं। सरगम के अतिरिक्त सुरों के अन्य मौलिक विभेद भी हैं जिनमें प्रमुख ‘राग’ है।
    विशेष - स्वर, गीत, ताल और लय, आलाप, तान, मींड, गमक एवं बोलआलाप और बोलतान। उपर्युक्त 8 अंगों (आष्टांग)के समुचित प्रयोग के द्वारा ही राग को सजाया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner