Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय संगीत (संगीत कला भाग 2)

  • question_answer
    प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिहं का जन्म कहां हुआ था?                                 (RAS 2011)

    A) जैसलमेर   

    B)          जयपुर

    C) गंगानगर    

    D)          बाड़मेर

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - गंगानगर
    व्याख्या - गजल के बादशाह कहे जानेवाले जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को राजस्थान के गंगानगर जिले में हुआ था। इनका वास्तविक नाम जगमोहन सिंह धीमान था। जगजीत सिंह ने अपने जीवन के प्रारंभिक वर्ष बीकानेर में बिताए थे, क्योंकि उनके पिता वहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। वर्ष 1948 में, वह अपने जन्मस्थल श्री गंगानगर लौट आए, जहां उन्होंने एक अंधे शिक्षक पंडित छगनलाल शर्मा के अंतर्गत संगीत प्रशिक्षण की शुरुआत की। उसके बाद में, उन्होंने सेनिया घराने (पारंपरिक हिंदुस्तानी संगीत का एक स्कूल) के उस्ताद जमाल खान के अंतर्गत प्रशिक्षण लिया। जगजीत सिंह को वर्ष 2003 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
    जगजीत सिहं की प्रसिद्ध गजलें
    होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो।
    तुमको देखा तो ये ख्याल आया।
    जिन्दगी धूप तुम घना छाया।
    तेरे आने की जब खबर महके।
    तेरे खुशबू से सारा घर महके।
    होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है।
    इश्क कीजे फिर समझिए जिन्दगी क्या चीज है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner