Super Exam Biology Molecular basis of Inheritance / विरासत का आणविक आधार Question Bank वंशागति का आण्विक आधार एवं जैव तकनीकी

  • question_answer
    किसी व्यक्ति के जीवमितीय पहचान हेतु, अंगुली-छाप क्रमवीक्षण के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रयोग में लाया जा सकता है या लाए जा सकते हैं?
    (UPPCS 2013, UPSC 2014)
    1. परितारिका क्रमवीक्षण
    2. –ष्टिपटल क्रमवीक्षण
    3. वाक् अभिज्ञान
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    कूट:

    A) केवल 1

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - बायोमीट्रिक - इसमे व्यक्तियों के शारीरिक एवं व्यावहारिक गुणों के आंकड़ों का विश्लेषण एवं मापन किया जाता है।
    बायोमीट्रिक पहचान प्रणाली (Biometric Verification) - इस प्रणाली में इंसान के एक या ज्यादा जैविक लक्षणों का विश्लेषण करते हुए उसकी विशिष्ट पहचान निर्धारित की जाती है। बायोमीट्रिक पुष्टि में प्रत्येक व्यक्ति विशिष्ट है इस आधार पर उसके जैविक शारीरिक एवं व्यावहारिक गुणों के माध्यम से पहचान की जाती है। बायोमीट्रिक्स इंस्टिट्यूट के अनुसार, बायोमीट्रिक पहचान के निम्न प्रकार हैं-
    शारीरिक लक्षण के द्वारा - चेहरा एवं गंध, फिंगर प्रिंट, हस्त ज्यामिति (Hand Geometry), कर्णपिन्ना ज्यामिति, रेटिना एवं आइरिस पैटर्स, आवाज तरंगें, DNA, डिजिटल हस्ताक्षर इत्यादि।
    व्यावहारिक लक्षण के द्वारा किसी व्यक्ति का व्यवहार जैसे- शारीरिक कलाएं, टाइपिंग लय आदि।
    विशेष - फिंगरप्रिंट को बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु फ्लोरोसेंट पाउडर प्रयुक्त होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner