Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    कौन-सी कंपनी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नई तकनीक वाली कॉन्टैक्टलेस ATM मशीन का निर्माण कर रही है?

    A) AGS ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

    B) TCS

    C) इन्फोसिस

    D) कॉग्नीजेंट

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- AGS ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
     व्याख्या- 5 जूनए 2020 को ‘AGS ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज‘ ने कॉन्टैक्टलेस ATM मशीन का प्रोटोटाइप विकसित कर लिए जाने की घोषणा की।
    ‘‘AGS ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज’’ मुंबई स्थित एक भुगतान प्रसंस्करण समाधान प्रदाता फर्म है।
    टिप्पणी-कोरोना वायरस के रोकथाम से संबंधित कई अध्ययनों के निष्कर्षों के अनुसार ये वायरस ATM मशीनों पर कैश के लेन-देन से भी फैल सकता है।
    इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए देश के कई बड़े बैंक ग्राहकों की सुरक्षा हेतु संपर्क रहित (Contactless) ATM मशीन लगाने के लिए प्रयासरत हैं।
    AGS का प्रोटोटाइप इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
    विशेष-ध्यातव्य है कि देश में जनवरी, 2020 से मार्च, 2020 के दौरान ATM से निकासी में 0.5 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।
    जबकि इस दौरान लेन-देन (Transaction) की संख्या 67 करोड़ से घटकर 56 करोड़ हो गई। 
    संपर्क रहित ATM  इन मशीनों में ग्राहकों को पिन (PIN) नंबर डालने के लिए बटन दबाने की आवश्यकता नहीं होगी।
    ग्राहक बिना मशीन को स्पर्श किए ATM मशीन पर दिए गए QR कोड को मोबाइल से स्कैन कर और फिर अपने मोबाइल पर ही अमाउंट (राशि) डाल कर नगद प्राप्त कर सकेंगे।
    यह प्रक्रिया ट्रांजेक्शन के संदर्भ में सुरक्षित होने के साथ-साथ तीव्र भी है। जिससे मात्र 25 सेकेंड में ATM मशीन से कैश निकल आएगा और ग्राहकों को ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner