Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    जनवरी 2020 को केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा, 2019-20 पेश किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए
    (I) आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में - जीडीपी वृद्धि दर 6-6.50% रह सकती है।
    (II) चालू खाता घाटा वर्ष 2018-19 जीडीपी के 2.1% से घटकर वर्ष 2019-20 पहली छमाही में 1.5% रह गया।
    (III) भारत के शीर्ष 5 व्यापारिक साझेदार अमेरिका चीन संयुक्त अरब अमीरात (USA) सऊदी अरब और हांगकांग है।
    निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? 

    A) केवल 1 एवं 2           

    B)        केवल 2

    C) केवल 2 एवं 3           

    D)        उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- उपर्युक्त सभी
    व्याख्या- 31 जनवरी 2020 को केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में आर्थिक समीक्षा, 2019-20 पेश की।
    1. वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर 6-6.5% रह सकती है।
    2. चालू खाता घाटा (CAD) वर्ष 2018-9 में जीडीपी के 2.1% से घटकर वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 1.5% रह गया है।
    3. देश में भुगतान संतुलन (BOP) स्थिति में सुधार हुआ। यह मार्च 2019 में 412.9 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार था जबकि सितम्बर 2019 के अंत में बढ़कर RS. 433.7 बिलियन डॉलर हो गया।
    4. विश्व के लिए भारत में ऐसेम्बल इन इंडिया और मेक इन इंडिया योजना को एक साथ मिलाने से निर्यात बाजार में भारत की हिस्सेदारी वर्ष 2025 तक 3.5% तथा वर्ष 2030 तक 6% हो जायेगी।
    5. भारत को निम्न रणनीति का पालन करना चाहिए
    (i) श्रम आधारित क्षेत्रों विशेषकर नेटवर्क उत्पादों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विशेषता हासिल करना।
    (ii) नेटवर्क उत्पादों के बड़े स्तर पर एसेम्बलिंग की गतिविधियों पर खासतौर से ध्यान केंद्रित करना।
    (ii) अमीर देशों के बाजार निर्यात को बढ़ावा देना।
    (iv) निर्यात नीति सुविधाजनक होना।
    6. भारत की ओर निर्यात किये गये कुल उत्पादों में 10.9% की जबकि विनिर्माण में उत्पादों के निर्यात में 13.4% की बढ़ोत्तरी हुई।
    7. देश के बंदरगाहों में जहाजों से माल ढुलाई का काम वर्ष 2010-2011 में जहां 4.67 दिन था वहीं वर्ष 2018-19 में करीब आधा रहकर 2.48 हो गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner