Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank रासायनिक अभिक्रियाएं एवं नाभिकीय रसायन

  • question_answer
    यूरेनियम-238 प्राकृतिक रूप से विघटित होकर कौन-से तत्व में बदल जाता है?

    A) पोलोनियम-209

    B) लैड-208

    C) थोरियम-234

    D) प्रोमेथियम-145

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - थोरियम-234
    व्याख्या - यूरेनियम 238 प्राकृतिक रूप से विघटित होकर थोरियम 234 में तथा थोरियम 234 प्राकृतिक रूप से विघटित प्रोटैक्टीनियम 234 में बदल जाता है।
    विशेष - रेडियोसक्रियता के प्रकार 
    प्राकृतिक रेडियोसक्रियता (Natural Radioactivity) -रेडियोसक्रिय तत्वों के अस्थायी नाभिक प्राकृतिक रूप से स्वत: विकिरण उत्सर्जित करके अपेक्षाकृत स्थायी नाभिक वाले तत्वों में परिवर्तित होते रहते हैं। यह गुण प्राकृतिक रेडियोसक्रियता कहलाता है। भारी नाभिक के अस्थायित्व के कारण प्राकृतिक रेडियोसक्रियता उत्पन्न होती है। उदाहरण: रेडियम, पोलोनियम, थोरियम, यूरेनियम आदि तत्व प्राकृतिक रेडियोसक्रियता प्रदर्शित करते हैं।
    कृत्रिम रेडियोसक्रियता (Artificial Radioactivity) - जब किसी परमाणु के स्थायी नाभिक वाले तत्व पर कुछ विशिष्ट कणों (प्रोटॉन, न्यूट्रॉन, डîूटेरॉन, अल्फा कण) की बमबारी (Bombardment) करके उसमें कृत्रिम रूप से रेडियोसक्रियता का गुण निर्मित किया जाता है, तो इसे कृत्रिम रेडियोसक्रियता कहा जाता है। किसी तत्व में कृत्रिम रेडियोसक्रियता का गुण पैदा करके उसे किसी अन्य तत्व में बदलने की प्रक्रिया कृत्रिम तत्वांतरण  (Artificial Transmulation) कहलाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner