Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank रासायनिक अभिक्रियाएं एवं नाभिकीय रसायन

  • question_answer
    कोयले का दहन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

    A) संयोजन अभिक्रिया

    B) वियोजन अभिक्रिया

    C) विस्थापन अभिक्रिया

    D) द्विविस्थापन अभिक्रिया

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - संयोजन अभिक्रिया
    व्याख्या - संयोजन अभिक्रिया - इस अभिक्रिया में कैल्सियम अॉक्साइड तथा जल मिलकर एकल उत्पाद, कैल्सियम हाइड्रोक्साइड बनाते हैं। ऐसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, उसे संयोजन अभिक्रिया (Combination reaction) कहते हैं।
    कोयले का दहन -\[C(s)+{{O}_{2}}(g)\to C{{O}_{2}}(g)\]
    अन्य उदाहरण - \[C(s)+{{O}_{2}}(g)\to C{{O}_{2}}(g)\]\[{{H}_{2}}(g)rFkk\,{{O}_{2}}(g)\] से जल का निर्माण- \[2{{H}_{2}}(g)+\,{{O}_{2}}(g)\to 2{{H}_{2}}O(I)\]
    प्राकृतिक गैस का दहन - \[C{{H}_{4}}(g)+2{{O}_{2}}(g)\to C{{O}_{2}}(g)+2{{H}_{2}}O(g)+{\AA}tkZ\]
    टिप्पणी - द्विविस्थापन अभिक्रिया - ऐसी रासायनिक अभिक्रियाएं जिनमें दो अभिकारक धनायन और ऋणायन का आदान प्रदान करके दो नये यौगिक बनाते है, उन्हें द्विविस्थापन अभिक्रियाएं (Double displacement Reaction) कहते हैं। उदाहरण- \[N{{a}_{2}}S{{O}_{4}}+BaC{{l}_{4}}(aq)\to BaS{{O}_{4}}(s)+2NaCl(aq)\](सोडियम सल्फेट़बेरियम क्लोराइड - बेरियम सल्फेट सोडियम क्लोराइड)
    विशेष- प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया - वे रासायनिक अभिक्रियाएं, जो सूर्य के प्रकाश (Sunlight) की उपस्थिति में सम्पन्न होती हैं, प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाएं कहलाती हैं। इन अभिक्रियाओं में प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण होता है। हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की क्रिया प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया का प्रमुख उदाहरण है।
    ‘‘प्रकाश संश्लेषण का समीकरण -
    \[dkcZu MkbZ vkWDlkbM+ty\xrightarrow{{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}lq;Z dk izdk'k{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}\,Xyqdkst{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}'kdZjk{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}+vkWDlhtu{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner