Super Exam Indian Polity and Civics Fundamental Rights and Duties Question Bank राज्य के नीति-निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य

  • question_answer
    भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है? (UPSC-2011)

    A) लोक चुनावों में मतदान करना

    B) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना

    C) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना

    D) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-लोक चुनावों में मतदान करना भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्य नहीं है। वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना अनुच्छेद 51-क (ज) के तहत, सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना अनुच्छेद 51-क (झ) के तहत तथा संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना अनुच्छेद 51-क (क) के तहत मूल कर्तव्यों में शामिल हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner