Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (UPSC 2005)
    1. डेंगू, मच्छरों द्वारा संचारित प्रोटोजोअन रोग (Protozoan disease) है।
    2. प्रत्येक-नेत्रगुहा पीड़ा (Retro Orbital pain) डेंगू का लक्षण नहीं है।
    3. त्वचा पित्तिका (Skin Rest) तथा नाक से रक्तस्राव डेंगू के कुछ लक्षण हैं।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    A) 1 और 2

    B) केवल 3

    C) केवल 2    

    D) 1 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर :- केवल 3
    व्याख्या - डेंगू बुखार आर्बोवायरस नामक वायरस से होता है। यह बुखार दो तरह का होता है - क्लासिक डेंगू बुखार और हिमोरेहिजिक डेंगू बुखार। क्लासिक डेंगू बुखार में सिरदर्द, बुखार, त्वचा पर चकत्ते पड़ना, मांस पेशियों तथा जोड़ों में दर्द, भूख कम लगना और नेत्रगुहा में पीड़ा होना। हिमोरेहिजिक डेंगू बुखार  में अधिक प्यास लगना, पेट दर्द, उल्टी आदि इसके लक्षण हैं। नाक, मुंह तथा मसूढ़ों से रक्त स्त्रावित होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner