Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन सी रचना सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित है ?

    A) मुकुल                                       

    B) बिखरे मोती

    C) सीधे-साधे चित्र                          

    D) उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त सभी
    व्याख्या - सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म प्रयाग में ठाकुर रामनाथ सिंह के घर हुआ। शिक्षा भी प्रयागराज में ही हुई। सुभद्रा कुमारी बाल्यावस्था से ही देश-भक्ति की भावना से प्रभावित थीं। इन्होंने असहयोग आंदोलन में भाग लिया। विवाह के पश्चात भी राजनीति में सक्रिय भाग लेती रहीं। दुर्भाग्यवश मात्र 43 वर्ष की अवस्था में एक दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई।
    टिप्पणी - इन्हें ‘मुकुल तथा ‘बिखरे मोती पर अलग-अलग सेकसरिया पुरस्कार मिले। भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल 2006 को सुभद्राकुमारी चौहान की राष्ट्रप्रेम की भावना को सम्मानित करने के लिए नए नियुक्त तटरक्षक जहाज को सुभद्रा कुमारी चौहान का नाम दिया है। भारतीय डाकतार विभाग ने 6 अगस्त 1976 को सुभद्रा कुमारी चौहान के सम्मान में 25 पैसे का एक डाक-टिकट जारी किया है।
    सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रमुख रचनाएं हैं
    · कहानी संग्रह
    · बिखरे मोती (1932)
    · उन्मादिनी (1934)
    · सीधे साधे चित्र (1947)
    कविता संग्रह
    · मुकुल(1930)
    · त्रिधारा
    · प्रसिद्ध पंक्तियां
    · राखी
    · उन्मादनी
    · मातृ
    · मंदिर में


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner