Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    उपन्यास ‘दुर्गेशनंदिनी’ के लेखक हैं ?

    A) रविन्द्रनाथ टैगोर

    B) तारकनाथ गंगोपाध्याय

    C) स्वर्ण कुमारी

    D) बंकिमचंद्र चटर्जी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - बंकिमचंद्र चटर्जी
    व्याख्या - दुर्गेशनंदिनी बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया उनके जीवन का पहला उपन्यास था। इसका पहला संस्करण 1865 ईस्वी में बंगाली में आया। बंकिम दा के जीवन काल के दौरान इस उपन्यास के चौदह सस्करण छपे। इस उपन्यास का अंग्रेजी संस्करण वर्ष 1882 में आया। हिंदी संस्करण 1885 ईसवी में आया। इस उपन्यास को पहली बार सन 1873 में नाटक लिए चुना गया।
    टिप्पणी - बंकिम दा का यह उपन्यास उस समय की पृष्ठभूमि पार आधारित है जब मुगल सम्राट अकबर आपने राज्य का विस्तार कर रहे थे। उस समय बंगाल और उड़ीसा पर पठानों का राज था। अकबर ने बंगाल पर आक्रमण किया और बंगाल को जीत आपने राज्य में शामिल कर लिया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner