Super Exam Chemistry Structure of Atom / परमाणु संरचना Question Bank परमाणु संरचना

  • question_answer
    कितने प्रकार की क्वाण्टम संख्याएं होती है?

    A) 3

    B) 4

    C) 5

    D) 6

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर – [b] 4
    व्याख्या - किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉन की जानकारी के लिए चार प्रकार की क्वाण्टम संख्या होती है जो इस प्रकार हैं-मुख्य क्वाण्टम संख्या , द्विगंशी क्वाण्टम संख्या , चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या और चक्रण क्वाण्टम संख्या इन्हें क्रमश: n, l, m और s द्वारा प्रदर्शित किया जाता है


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner