Super Exam Geography Major Seas and Oceans / प्रमुख सागर एवं महासागर Question Bank प्रमुख सागर एवं महासागर

  • question_answer
    सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है -    (BPSC 2011)

    A) नदियां

    B) भूमि

    C) पवन

    D) ज्वालामुखी से नि:सृत राख

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - भूमि
    व्याख्या - सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत भूमि है, जबकि नदियां लवणता सागर तक पहुंचाने वाले कारकों में प्रमुख हैं। लवणता वह शब्द है जिसका उपयोग समुद्री जल में घुले हुए नमक की मात्रा को निर्धारित करने में किया जाता है। इसका परिकलन 1 किलोग्राम समुद्री जल में घुले हुए नमक (ग्राम में) की मात्रा के द्वारा किया जाता है। इसे प्राय: प्रति 1000 भाग या च्च्ज् के रूप में व्यक्त किया जाता है।
    टिप्पणी - समुद्री जल में घुले हुए खनिज लवणों में सबसे अधिक मात्रा क्लोरीन की 18.97 ग्राम उसके बाद सोडियम 10.47 ग्राम तथा सल्फेट 2.65 ग्राम की होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner