Super Exam General Studies Sculpture in India / भारत में मूर्तिकला Question Bank प्राचीन भारत में मूर्तिकला (मूर्तिकला भाग 1)

  • question_answer
    गांधार, मथुरा व अमरावती कला शैलियों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. गांधार शैली मौर्योत्तरकालीन है।
    2. मथुरा शैली मौर्योत्तरकालीन है।
    3. अमरावती शैली मौर्योत्तरकालीन है। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या -
    गांधार शैली - गांधार शैली का उदय कनिष्क प्रथम (पहली शताब्दी) के समय में हुआ तथा तक्षशिला, कपिशा, पुष्कलावती, बामियान-बेग्राम आदि इसके प्रमुख केन्द्र रहे।
    मथुरा शैली - मथुरा कला शैली की दीर्घजीविता प्रथम शताब्दी ईस्वी सन् से चतुर्थ शताब्दी ईस्वी सन् तक रही है।
    अमरावती शैली - अमरावती शैली का विकास भी सातवाहन राजाओं के समय हुआ था, अत: यह भी मोर्योत्तरकालीन है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner