Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank पादप पोषण, वृद्धि एवं परिवर्द्धन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन वाष्पोत्सर्जन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित नहीं करता है?

    A) ताप

    B) प्रकाश

    C) वायु की गति

    D) पत्तियों का क्लोरोफिल अंश

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - पत्तियों का क्लोरोफिल अंश
    व्याख्या - वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) - पौधों के वायवीय भागों से जल की क्षति जलवाष्प के रूप में हो तो उसे वाष्पोत्सर्जन कहते हैं। इसके मुख्य उद्देश्य हैं•
    · यह प्रकाश-संश्लेषण के लिये जल प्रदान करता है।
    · यह मृदा से खनिज एवं लवणों का स्थानान्तरण पौधों के विभिन्न भागों तक करता है।
    · पौधों में अवशोषण तथा स्थानान्तरण वाष्पोत्सर्जन कर्षण द्वारा होता है।
    · यह पत्तियों के आकार तथा माप को नियन्त्रित रखता है।
    · कर्इ बाह्य कारक जैसे ताप, प्रकाश, आर्द्रता, वायु, गति आदि वाष्पोत्सर्जन को प्रभावित करता है। पादप कारक जैसे संख्या तथा रन्ध्रों का वितरण, खुले रन्ध्रों की प्रतिशतता, पौधों का जल स्थिति आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner