Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
    कौन-सा जीवित ऊतक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है?                  (UPPCS2012, BPSC2011, 2015)

    A) जाइलम                    

    B) फ्लोएम

    C) कोर्टेक्स                    

    D) एपीडर्मिस

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- फ्लोएम
    व्याख्या - फ्लोएम जीवित कोशिकाओं से बना होता है। फ्लोएम, पत्तियों से भोजन को पौधे का विभिन्न भागों तक पहुंचाता है। जबकि जाइलम मुख्यत: मृत कोशिकाओं से बना होता है। जड़ों द्वारा अवशोषित किया गया जल और खनिज पोषक तत्व पूरे पौधे में जाइलम ऊतक द्वारा ले जाया जाता है।
    टिप्पणी - ऊतक (Tissue) -- यह कोशिकाओं का एक ऐसा वर्ग है जिसका उद्भव एक ही होता है और उनके कार्य भी प्राय: समान होते हैं। पौधे में विभिन्न प्रकार के ऊतक होते हैं। ऊतक को दो प्रमुख वर्ग विभज्योतकी (मेरिस्टमी) तथा स्थायी ऊतक होते हैं। इनके वर्गीकरण का आधार कोशिकाओं का विभक्त होना अथवा न होना है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner