Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank जैव विकास

  • question_answer
    जीवन के उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण था।        (UPPCS 1999)

    A) उदासीन

    B) उपचायक (Oxidizing)

    C) अपचायक (Rducing)

    D) अपचायक और उपचायक

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - अपचायक (Reducing)
    व्याख्या - जीवन के उत्पत्ति के समय पृथ्वी पर अपचायक वातावरण था। जबकि वर्तमान समय मे उपचायक या ऑक्सीकारक (Oxidizing) परिवर्तनशील है, आदिकाल में इसमें हाइड्रोजन के परमाणु संख्या में सबसे अधिक और सर्वाधिक क्रियाशील थे। हाइड्रोजन ऑक्सीजन के सम्पूर्ण परमाणुओं के संयुक्त रूप ने जल का निर्माण किया। स्थलमण्डल भी बहुत गर्म था। जिससे सम्पूर्ण जल वाष्प के रूप में वायुमण्डल विद्यमान था। नाइट्रोजन के परमाणुओं से अमोनिया का निर्माण हुआ तापमान में धीरे-धीरे कमी होने पर अणुओं के पारस्परिक आकर्षण एवं प्रतिक्रिया के फलस्वरूप कार्बनिक यौगिकों का निर्माण हुआ। जैसे एमिनो एसिड, वसीय अम्ल, प्यूरिन्स, मीथेन और शर्करा। इन सभी रासायनिक क्रियाओं के लिए. ऊर्जा कास्मिक किरणों, पराबैंगनी किरणों से प्राप्त हुर्इ। उपर्युक्त कार्बनिक यौगिकों के निर्माण से ‘जीवन की उत्पत्ति’ की सम्भव हुर्इ। क्योंकि जीवद्रव्य के निर्माण में इन्हीं घटकों की भूमिका होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner