Super Exam Biology Plant Growth and Development / पौधे की वृद्धि और विकास Question Bank जैव विकास

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में अवशेषी (Vestigial) अंग नहीं है?       (BPSC 2004,UPPCS 1995)

    A) निक्टीटेटिंग मेम्ब्रेन

    B) कर्णपालि की कर्णाभ मांसपेशियां

    C) सामने वाले चपटे दांत (कृन्तक- Incisors)

    D) वर्मीफार्म अपेंडिक्स

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - सामने वाले चपटे दांत (कृन्तक- Incisors)
    व्याख्या - अवशेषी (Vestigial) अंग- ये अंग कोर्इ भी छोटा, हासित या अपूर्ण रूप से विकसित (अक्रियात्मक) अंग है जो किसी पूर्वज में पूर्ण विकसित व क्रियात्मक रहा होगा। इन अक्रियात्मक अंगों की उपस्थिति के बारे में केवल यही तर्क दिया जा सकता है कि ये पूर्वजों से चले आ रहे हैं जिनमें कभी उनका कुछ उपयोग था। जैसे - निभेषक झिल्ली, आंखों में सीकम के अन्त में वर्मीफार्म अपेंडिक्स, कोकिक्स व उण्डुक पुच्छ (Caudal Tail), पिन्ना की अकार्यात्मक पेशियां, अक्ल दाढ़, उदर की जण्डयुक्त पेशियां व नर में चुचुक (nipples)! विशेष - कुछ जन्तुओ के अवशेषी अंग- जैसे- शुतुर्मुर्ग के पंख, आस्ट्रेलिया के एमू (Emu) एवं केसीवरी के पंख, न्यूजीलैंड के कीवी के पंख, डोडो (वर्तमान में विलुप्त) के  पंख आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner