Super Exam Biology Reproduction and Endocrine System / प्रजनन और अंत: स्रावी प्रणाली Question Bank जीवों में जनन एवं मानव जीवन

  • question_answer
    शुक्रद्रव्य, वीर्य का तरल भाग किसके द्वारा मिलाया जाता है
    1. शुक्राशय द्वारा
    2. प्रोस्टेट द्वारा
    3. मूत्रमार्ग द्वारा
    4. बल्बोयूरीथ्रल ग्रन्थि द्वारा
    कूट:

    A) 1 एवं 2                     

    B) 1, 2 एवं 4

    C) 2, 3 एवं 4  

    D)        1 एवं 4

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 एवं 4
    व्याख्या - शुक्राशय (जोड़ीदार), प्रोस्टेट ग्रन्थि (गैर जोड़ीदार) तथा बल्बोयूरीथ्रल ग्रन्थि या काउपर्स ग्रन्थियां (जोड़ीदार) शुक्र द्रव्य (Seminal Plasma) का स्राव करता है। इसमें विभिन्न प्रोटीन्स तथा फ्रक्टोज समाहित रहते हैं जो शुक्राणुओं की गतिशीलता के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं तथा क्षारीय बफर का अधिकांश भाग बनाने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner