Banking Reasoning Cause & Effect Question Bank कारण और प्रभाव

  • question_answer
    दिए गए कथनों को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  शहर में विदेशी खुदरा स्टोर की श्रृंखला के आने के विरोध में छोटे किराना व्यापारियों ने एक दिन हड़ताल की है। उक्त कथन का प्रभाव निम्नलिखित में से कौन-सा कथन हो सकता है।

    A) छोटे किराना दुकानदार बड़े भीमकाय खुदरा व्यापारियों को शार्क मछली की तरह समझते हैं। उपलब्ध बाजार पर शासन करने के लिए प्रयासरत है।

    B) दो वर्षो से खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश में अत्यधिक वृद्धि हुर्इ है।

    C) ऐसे कर्इ देश हैं जहाँ भीमकाय रिटेल श्रृंखला ने लघु किराना दुकानों का सफाया कर दिया है।

    D) सरकार लघु खुदरा व्यापारियों के हित की रक्षा हेतु सभी राजनीतिक कदम उठाने के लिए सहमत है।

    E) हाल ही के सर्वेक्षण ने दर्शाया है कि बड़ी संख्या में लोग अपनी दैनिक किराना मदों को बड़े खुदरा श्रृंखला स्टोरों के बदले पास के किराना स्टोरों से खरीदना पसंद करते हैं।

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner