Solved papers for MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary Solved Papers 2003 (Backlog)

done MPPSC Preliminary Solved Papers 2003 (Backlog) Total Questions - 75

  • question_answer1) कौन-सा भाग नेत्र दान में प्रयुक्त होता है-

    A)
    रेटिना

    B)
    कॉर्निया

    C)
    पूरी आँख

    D)
    नेत्र लेंस

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) अषुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक-

    A)
    बढ़ जाता है

    B)
    घट जाता है

    C)
    वही रहता है

    D)
    कोई संबंध नहीं है

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था-

    A)
    563 ई- पूर्व

    B)
    558 ई- पूर्व

    C)
    561 ई- पूर्व

    D)
    544 ई- पूर्व

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) सुमेलित कीजिए-
    सूची –I सूची –II
    (A) जैन धर्म 1. मदीना
    (B) हिन्दू धर्म 2. वेटिकन
    (C) इस्लाम 3. पावापुरी
    (D) ईसाई धर्म 4. वराणसी

    A)
    A-4, B-1, C-4, D-2

    B)
    A-1, B-2, C-4, D-3

    C)
    A-3, B-4, C-1, D-2

    D)
    A-2, B-3, C-1, D-4

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) बौद्ध शिक्षा का केन्द्र है-

    A)
    विक्रम शिला

    B)
    वाराणसी

    C)
    गिरनार

    D)
    उज्जैन

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) वर्ष 1942 क्यों महत्वपूर्ण है?

    A)
    नमक सत्याग्रह

    B)
    असहयोग आंदोलन

    C)
    भारत छोड़ो आंदोलन

    D)
    भारत की स्वतंत्रता

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) कौन-सी मिट्टी कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है-

    A)
    काली

    B)
    लाल

    C)
    जलोढ़

    D)
    लैटराइट

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) योजना आयोग के अध्यक्ष के रूप में कौन काम करता है-

    A)
    प्रधानमंत्री

    B)
    राष्ट्रपति

    C)
    उप-राष्ट्रपति

    D)
    इनमें से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1956 में कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाये-

    A)
    14 राज्य व 6 संघ राज्य

    B)
    17 राज्य 6 संघ राज्य

    C)
    14 राज्य व 8 संघ राज्य

    D)
    27 राज्य व 8 संघ राज्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) उत्पाद शुल्क क्या है-

    A)
    प्रत्यक्ष कर

    B)
    अप्रत्यक्ष कर

    C)
    एक प्रकार का उपभोग कर

    D)
    एक प्रकार का विक्रय कर

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) फार्चून मैंग्जीन ने बिजनेसमैन ऑफ़ द सेंचुरी किसे चुना है-

    A)
    हेनरी फोर्ड

    B)
    बिल गेट्स

    C)
    धीरू भाई अंबानी

    D)
    राहुल बजाज

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) रोवर्स कप किससे संबंधित है-

    A)
    फुटबॉल

    B)
    क्रिकेट

    C)
    हॉकी

    D)
    टेनिस

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) ज्योति रंधावा किस खेल से संबंधित है-

    A)
    स्नूकर

    B)
    टेबल टेनिस

    C)
    गोल्फ

    D)
    हॉकी

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) पीट सैम्प्रास टेनिस का यह ग्रांड स्लैम नहीं जीत पाये-

    A)
    यू. एस. ओपन

    B)
    ऑस्ट्रेलियन ओपन

    C)
    विम्बलडन

    D)
    फ्रेंच ओपन

    View Answer play_arrow
  • question_answer15)  सुमेलित कीजिए-
    A B
    (a) बौलिंग 1. टी.
    (b) क्रिकेट 2. क्यू
    (c) बिलियर्ड्स 3. अॅब्डोमन गार्ड
    (d) गोल्फ 4. पिन्स

    A)
    a-1, b-2, c-3, d-4

    B)
    a-4, b-1, c-2, d-4

    C)
    a-3, b-4, c-2, d-1

    D)
    a-1, b-4, c-3, d-2

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) कष्मीर वार्ता के लिए भारत शासन ने किसकी नियुक्ति की थी?

    A)
    फारुख अब्दुल्ला

    B)
    जार्ज फर्नाडीस

    C)
    के. सी. पंत

    D)
    बृजेष मिश्रा

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) भीम बैठका किसके लिए प्रसिद्ध है-

    A)
    गुफाओं के लिए

    B)
    खनिज

    C)
    बौद्ध

    D)
    सोन नदी का उद्गम

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति म. प्र. में है-

    A)
    जरावा

    B)
    हो

    C)
    भील

    D)
    संथाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) निम्नलिखित मे से कौन-सी जनजातियाँ म. प्र. पायी जाती हैं-

    A)
    मुण्डा, उरांव, संथाल, हो

    B)
    बैगा, सहारिया, गोंड, संथाल

    C)
    माडिया, भील, गोड, संथाल

    D)
    खारिया, माडिया, गोंड, उरांव

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) निम्नलिखित में से कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है-

    A)
    योगेन्द्र मकवाना

    B)
    केसू भाई पटेल

    C)
    छगन भुजबल

    D)
    मेघा पाटकर

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) ‘बिखरे मोती के’ रचयिता हैं-

    A)
    मुक्तिबोध

    B)
    अज्ञेय

    C)
    सुभद्रा कुमारी चैहान

    D)
    दिनकर सोनवलकर

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे-

    A)
    श्यामाचरण शुक्ल

    B)
    कैलाषनाथ काटजू

    C)
    पं. रविषंकर शुक्ल

    D)
    भगवंत राव मंडलोई

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) बूढ़ादेव म. प्र. की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं-

    A)
    कोल

    B)
    भिलाला

    C)
    भील

    D)
    बैगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ़ फिजीकल एजुकेशन कहाँ है-

    A)
    ग्वालियर

    B)
    इंदौर

    C)
    भोपाल

    D)
    जबलपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) म.प्र. के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिषत सबसे अधिक है?

    A)
    मंडला

    B)
    झाबुआ

    C)
    देवास

    D)
    बालाघाट

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) नेशनल न्यूज-प्रिंट एण्ड पेपर’मिल्स कहाँ है-

    A)
    देवास

    B)
    सिवनी

    C)
    राजगढ़

    D)
    नेपानगर

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) उड़ीसा के तूफान ग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को म. प्र. सरकार ने गोद लिया है-

    A)
    जाजपुर

    B)
    कटक

    C)
    झारसुगुडा

    D)
    बालासोर

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) सुमेलित कीजिए-
    सूची-I सूची-II
    (a) धुआँधार 1. मंदिर
    (b) शिवपुरी 2. जल-प्रपात
    (c) खजुराहो 3. राष्ट्रीय उद्यान
    (d) साँची 4. स्तूप

    A)
    a-1, b-4, c-3, d-2

    B)
    a-1, b-2, c-3, d-4

    C)
    a-2, b-3, c-1, d-4

    D)
    a-1, b-2, c-4, d-3

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी क्या है-

    A)
    मोर

    B)
    दूधराज

    C)
    कबूतर

    D)
    उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) किस नदी का उद्गम बैतूल में है-

    A)
    ताप्ती

    B)
    बेतवा

    C)
    नर्मदा

    D)
    चम्बल

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है-

    A)
    कला

    B)
    खेल

    C)
    चिकित्सा

    D)
    शांति

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) म. प्र. में मैंग्नीज का सबसे बड़ा स्त्रोत कहाँ है-

    A)
    छिंदवाड़ा

    B)
    बालाघाट

    C)
    मण्डला

    D)
    सतना

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) किसके उत्पादन में म. प्र. का स्थान प्रथम है-

    A)
    सोयाबीन

    B)
    दालें

    C)
    कपास

    D)
    गेहूँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) भिलाई स्टील प्लांट किस देष के सहयोग से स्थापित किया गया था-

    A)
    सोवियत संघ

    B)
    जर्मनी

    C)
    फ्रॉन्स

    D)
    जापान

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) किस जिले में बघेली भाषा नहीं बोली जाती है-

    A)
    रीवा

    B)
    टिकमगढ़

    C)
    सतना

    D)
    सीधी

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) कौन म. प्र. के राज्यपाल नहीं थे?

    A)
    श्री के. सी. रेड्डी

    B)
    श्रीमती सरला ग्रेवाल

    C)
    श्री एच. वी. पाटस्कर

    D)
    श्री गोविंद नारायण सिंह

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) म. प्र. में अवन्तिका पुरी किसे कहा जाता था-

    A)
    विदिशा

    B)
    उज्जैन

    C)
    इंदौर

    D)
    धार

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) चचाई जल-प्रपात किस जिले में है-

    A)
    रीवा

    B)
    गुना

    C)
    झाबुआ

    D)
    शहडोल

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) जिब्राल्टर ऑफ़ इंडिया किस दुर्ग को कहा जाता है-

    A)
    बाँधवगढ़

    B)
    माँडू

    C)
    ग्वालियर

    D)
    झाँसी

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) म. प्र. के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया-

    A)
    संजय अभ्यारण्य

    B)
    बाँधवगढ़

    C)
    माधवगढ़

    D)
    कान्हा-किसली

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) म. प्र. दिवस कब मनाया जाता है-

    A)
    1 अक्टूबर

    B)
    1 सितम्बर

    C)
    1 नवम्बर

    D)
    1 दिसम्बर

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) अनूपनगर नाम बहुत चर्चा में था, क्योंकि-

    A)
    भारत में प्रथम बार चुने गये प्रतिनिधि को वापस बुलाने के लिए चुनाव हुआ।

    B)
    प्रदेश का बड़ा मवेषी मेला लगा।

    C)
    यहाँ किन्नरों का सम्मेलन हुआ।

    D)
    उपर्युक्त में से कोई नहीं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) म. प्र. ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी-

    A)
    2 अक्टूबर 1986

    B)
    3 अगस्त, 1986

    C)
    19 नवम्बर 1985

    D)
    26 मई 1995

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) ‘कामायनी’के रचयिता कौन थे-

    A)
    जयशंकर प्रसाद

    B)
    गिरिजाकुमार माथुर

    C)
    शमषेर बहादुर सिंह

    D)
    महादेवी वर्मा

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा सम्मानित व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन हैं-

    A)
    भगवत रावत

    B)
    फिराक गोरखपुरी

    C)
    माखनलाल चतुर्वेदी

    D)
    ज्ञान रंजन

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) नालंदा कहाँ पर स्थित है-

    A)
    मध्य –प्रदेश

    B)
    आँध्र –प्रदेश

    C)
    उत्तर-प्रदेश

    D)
    बिहार

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) गाँधी शान्ति पुरस्कार किसे मिला है-

    A)
    एम. एस. गिल

    B)
    बाबा आमटे

    C)
    अटल बिहारी वाजपेयी

    D)
    इंद्र कुमार गुजराल

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) सुमेलित कीजिए-
    A B
    (a) रविन्द्रनाथ टैगोर 1. अर्थशास्त्र
    (b) अमर्त्य सेन 2. क्रिकेट
    (c) चंद्रशेखर 3. साहित्य
    (d) विनू माकंड 4. खगोल-भौतिकी
    कूटः

    A)
    a-1, b-2, c-3, d-4

    B)
    a-3, b-1, c-2, d-4

    C)
    a-2, b-3, c-4, d-1

    D)
    a-3, b-1, c-4, d-2

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) भारत रत्न किसे प्रदान किया गया है-

    A)
    अमजद अली खाँ

    B)
    डॉ. कुरियन

    C)
    रविशंकर

    D)
    डॉ. सर्वपल्ली गोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) ‘निम्नलिखित में से’कौन-सा बाल्कन देश नहीं है-

    A)
    स्लोवेनिया

    B)
    बुल्गारिया

    C)
    रोमानिया

    D)
    ऑस्ट्रेलिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) ‘दि सैटानिक वर्सेसे’किसने लिखी थी-

    A)
    अरुंधती राय

    B)
    विक्रम सेठ

    C)
    सलमान रश्दी

    D)
    तस्लीमा नसरीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) सुमेलित कीजिए-
    A B
    (a) सचिन तेंदुलकर 1. बैडमिंटन
    (b) गीत सेठी 2. क्रिकेट
    (c) प्रकाश पादुकोन 3. बिलियर्डस
    (d) महेश भूपति 4. टेनिस
    कूटः

    A)
    a-2, b-3, c-1, d-4

    B)
    a-3, b-2, c-4, d-1

    C)
    a-1, b-2, c-3, d-4

    D)
    a-2, b-3, c-4, d-1

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) ‘नौकर की कमीज’के लेखक का क्या नाम है-

    A)
    अशोक वाजपेयी

    B)
    विनोद कुमार शुक्ल

    C)
    भवानीप्रसाद मिश्र

    D)
    प्रभाकर माचवे

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) आय. एस. आय. का पूरा नाम क्या है-

    A)
    इंटर.सर्विसेज इंटेलिजेंस

    B)
    इंटर.स्टेट इंटेलिजेंस

    C)
    इंडिया सिक्योरिटी इंटरनेषनल

    D)
    उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) डायलिसिस किससे संबंधित है-

    A)
    लीवर

    B)
    किडनी

    C)
    आँखें

    D)
    मस्तिष्क

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) सी. आई. ए. किस देश की प्रमुख जाँच एजेंसी है-

    A)
    रूस

    B)
    इंग्लैंड

    C)
    भारत

    D)
    यू. एस. ए.

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) चंद्रमा पर पाँव रखने वाले प्रथम व्यक्ति हैं-

    A)
    एडविन एल्ड्रिन

    B)
    राकेश शर्मा

    C)
    नील आर्मस्ट्रांग

    D)
    यूरी गागरीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) एन ईक्वल म्यूजिक किसने लिखी है-

    A)
    शोभा-डे

    B)
    विक्रम सेठ

    C)
    खुशवंत सिंह

    D)
    अनिता देसाई

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के घुटने का ऑपरेशन किसने किया-

    A)
    डॉ. नरेश त्रेहन

    B)
    डॉ. सी. राणावत

    C)
    डॉ. ढोलकिया

    D)
    डेंटन कुली

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया था-

    A)
    अलीगढ़

    B)
    कोलकाता

    C)
    मुम्बई

    D)
    चैन्नई

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है-

    A)
    27 अक्टूबर

    B)
    28 अक्टूबर

    C)
    26 अक्टूबर

    D)
    15 अक्टूबर

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) विश्व सुंदरी का खिताब किसे कभी नहीं मिला-

    A)
    डायना हेडन

    B)
    नफीसा जोसेफ

    C)
    ऐष्वर्या राय

    D)
    युक्तामुखी

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) अपहृत विमान, आय. सी. 814 की एवज में किस/किन आतंकवादी का छोड़ा गया-

    A)
    उमर सईद शेख

    B)
    मुष्ताक अहमद

    C)
    मौलाना मसूद अजहर

    D)
    ये सभी

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है-

    A)
    विशाल कला

    B)
    राष्ट्रीय उद्यान

    C)
    प्राकृतिक झरनें

    D)
    संगीत विश्वविद्यालय

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) लुफ्थांसा किस देष की विमान सेवा है-

    A)
    जर्मनी

    B)
    फ्रांस

    C)
    यूगोस्लाविया

    D)
    स्पेन

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) किस वैज्ञानिक का जन्मदिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है-

    A)
    रामानुज

    B)
    प्रो. एस. चंद्रषेखर

    C)
    सी. वी. रमन

    D)
    डॉ. एच. के भाभा

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) ब्रिटनी स्पियर्स किसके लिए प्रसिद्ध है-

    A)
    नृत्य

    B)
    गायन

    C)
    लेखन

    D)
    मॉडलिंग

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) किस पुस्तक को 1999 का साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था-

    A)
    फास्टिंग एंड फीस्टिंग

    B)
    माई चाइल्डहुड डेंज

    C)
    डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम

    D)
    द टिन ड्रम

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) कौन-सा देश तम्बाकू उत्पादन में विश्व में सर्वप्रथम है-

    A)
    चीन

    B)
    भारत

    C)
    पाकिस्तान

    D)
    बांग्लादेश

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) श्रेणी का अगला नम्बर क्या होगा? 1, 2, 4, 7, 11, 16………

    A)
    20

    B)
    22

    C)
    25

    D)
    21

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) यदि कोई संख्या अपने वर्ग से जोड़ी जाये, तो 182 मिलता है, वह संख्या क्या है-

    A)
    15

    B)
    14

    C)
    17

    D)
    इनमें से कोई नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) प्रश्न चिन्हों के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी- \[\frac{?}{19}=\frac{78}{?}\]

    A)
    34

    B)
    19

    C)
    47

    D)
    38

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) \[\sqrt{10}+\sqrt{25}+\sqrt{121}\] का मान होगा-

    A)
    12

    B)
    5

    C)
    16

    D)
    4

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) 300 रुपये साधारण ब्याज पर 9 महीने के लिए जमा किया गया, जिसका ब्याज 18 रु. मिला। ब्याज की दर इतनी ही रखकर कितना रुपया जमा किया जाना कि ब्याज 120 रु. 0 महीने में प्राप्त हो-

    A)
    3000 रु.

    B)
    2000 रु.

    C)
    6000 रु.

    D)
    3500 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) एक पंक्ति में मीना का स्थान बायें से दसवाँ है व सरला का दाहिने से सातवाँ, जब वे आपस में अपने स्थान बदल लेती हैं, तो मीना का स्थान बायें से पन्द्रहवाँ हो जाता है उस पंक्ति में कितने लोग हैं:

    A)
    17

    B)
    20

    C)
    21

    D)
    22

    View Answer play_arrow

Study Package

MPPSC Pre Solved Papers GK 2003 (Backlog)
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner