Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 31-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Hindi 31-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) मैथिलीशरण गुप्त की ‘'यशोधरा'’ ......... है

    A)
    पद्य काव्य

    B)
    चंपू काव्य

    C)
    कविता

    D)
    गद्य काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer2)  ‘‘"विधान परिषद"’’ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

    A)
    LEGAL ASSEMBLY

    B)
    STATE ASSEMBLY

    C)
    LEGISLATIVE ASSEMBLE

    D)
    LEGISLATIVE COUNCIL

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) '‘निंदा’' का विलोम शब्द है:

    A)
    परिन्दा

    B)
    परनिंदा  

    C)
    बड़ाई

    D)
    स्तुति

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) ‘'अइठब'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं:

    A)
    झटकना, मांग कर ले लेना।

    B)
    झटका मारकर लुटना, धोखा देकर ले लेना।

    C)
    झटका मारकर लूटना, धोका देना।

    D)
    झटका मारकर लूटना, धोखा देकर ले लेना।

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) ‘‘'तुम रवि से कौन सी सलाह लेने जा रहे हो, वह तो निरा 'मिट्टी का उल्लू'’ है। इस वाक्य में मिट्टी का उल्लू के लिए सही मुहावरे को बताइए।

    A)
    मिट्टी का लल्लू

    B)
    मिट्टी का कबूतर

    C)
    मिट्टी का पुतला

    D)
    काठ का उल्लू

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) '‘निष्काम' का विलोम शब्द है:

    A)
    सकाम

    B)
    विश्काम

    C)
    काम रहित

    D)
    निरा काम

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) ‘'DIRECTOR'’ को हिन्दी में क्या कहते हैं?

    A)
    निदेशक

    B)
    निर्देशक

    C)
    निर्देषक

    D)
    निरदेशक

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) इनमें से कौन सा काव्य, महाकाव्य है?

    A)
    महाभारत

    B)
    यशोधरा

    C)
    दान

    D)
    मधुबाला

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) निम्नलिखित मिश्र काव्य का सरल वाक्य होगा: ‘‘"जो कमाएगा वही खाएगा"।’’

    A)
    काम करके खायेगा

    B)
    काम करने वाला खायेगा

    C)
    कमाने वाला खायेगा

    D)
    खायेगा ही काम करने वाला

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) निम्नलिखित सरल वाक्य का मिश्र वाक्य होगा: ‘‘"साहसी विद्यार्थी सफल होते हैं ।’’"

    A)
    साहसी विद्यार्थी सफल होते ही हैं ।

    B)
    साहसी विद्यार्थी होते है और वो ही सफल होते हैं ।

    C)
    साहसी और सफल विद्यार्थी अच्छे होते हैं ।

    D)
    जो साहसी विद्यार्थी होते हैं, वो ही सफल होते हैं ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    निम्न पंक्तियों में कौन सा रस है?
    मेरो मन अनत कहां सुख पावै। जैसे उड़ि जहाज कौ पछी पुनि जहाज पै आवै।।

    A)
    शांत रस

    B)
    श्रृंगार रस

    C)
    भक्ति रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) पश्चिमी क्षेत्र की बोलियाँ कौन सी हैं:

    A)
    मंडियाली, कुमाउनी

    B)
    कन्नौजी, बुन्देली

    C)
    अवधी, बघेली

    D)
    निमाड़ी, मारवाड़ी

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) सिलाई और सलाई का अर्थ लिखें:

    A)
    सिलने का कार्य और लकड़ी या धातु की तीली

    B)
    सिलने का कार्य और लड़की या धातु की तीली

    C)
    सिलने की मशीन और लकड़ी या धातु की तीली

    D)
    सिल का कार्य और लकड़ी या धातु की तीली

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) प्रधान और परिधान का अर्थ है:

    A)
    आम और वस्त्र

    B)
    मुख्य और झंडा

    C)
    खस और कुर्ता

    D)
    खास और वस्त्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) रस का नाम बताओ पीर मेरी कर रही गमगीन मुझको और उससे भी अधिक तेरे नयन का नीर, रानी और उससे भी अधिक हर पाँव की जंजीर, रानी

    A)
    श्रृंगार रस

    B)
    वीभत्स रस

    C)
    भक्ति रस

    D)
    रौद्र रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) किसी मूल लेख अथवा भाषण को उसके निहित तथ्यों सहित संक्षेप में प्रस्तुत करने की क्रिया को ................. कहते हैं।

    A)
    संक्षिप्तीकरण या संक्षेपण

    B)
    संक्षिप्तीकरण या सम्प्रेषण

    C)
    संक्षेपण या समस्तीकरण

    D)
    पल्लवन या संक्षेपण

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) ‘हिन्दी व्याकरण में 'विस्तार'’ निम्न में से किसका शाब्दिक अर्थ है?

    A)
    संक्षेपण

    B)
    लोकोक्ति

    C)
    पल्लवन

    D)
    मुहावरे

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    अलंकार का नाम बताएं:
    केरा तबहिन चेतिया,जब ढिग लागी बेरि। अब के चेते का भयो, काँटनि लीन्हो घेरि।।

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    अन्योक्ति अलंकार

    C)
    संदेह अलंकार

    D)
    भ्रांतिमान अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    अलंकार का नाम बताएं:
    ‘को तुम हौ इत आये कहाँ घनस्याम हौ तौ कितहूं बरसो। चितचोर कहावत हैं हम तौ तहां जाहुं जहां धन है सरसों।।

    A)
    अन्योक्ति अलंकार

    B)
    उपमा अलंकार

    C)
    वक्रोक्ति अलंकार

    D)
    रूपक अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) 
    इन पंक्तियों में कौन सा काव्य गुण है:
    ‘‘"हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती। स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती।।’’"
     

    A)
    प्रसाद गुण

    B)
    माधुर्य गुण

    C)
    ओज गुण

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) 
    इन पंक्तियों में कौन सा काव्य गुण है:
    कंकन किंकिन नूपु थुनि सुनि।। कहत लखन सन राम हृदय गुनि।।

    A)
    प्रसाद गुण

    B)
    माधुर्य गुण

    C)
    ओज गुण

    D)
    भक्ति रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) ‘'सुधा’' का पर्यायवाची शब्द क्या है?

    A)
    दशन

    B)
    तम

    C)
    मोद

    D)
    पीयूष

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) '‘टीका’' का अर्थ है।

    A)
    तिलक, निंदा, व्याख्या

    B)
    तिलक, आभूषण, व्याख्या

    C)
    तिलक, आभूषण, ठहरना

    D)
    तिलक, टिका, व्याख्या

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) ‘'पंचवटी'’ में कौन सा समास है?

    A)
    तत्पुरूष समास

    B)
    बहुव्रीहि समास

    C)
    कर्मधारय समास

    D)
    द्विगु समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘अचल'’ का पर्यायवाची शब्द क्या है?

    A)
    अम्बक

    B)
    वंचक

    C)
    रसाल

    D)
    शैल

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) ‘'ऊपर - नीचे'’ किस श्रेणी के युग्म-रूप है:

    A)
    निरर्थक - निरर्थक युग्म

    B)
    सार्थक - निरर्थक युग्म

    C)
    पर्यायवाची युग्म

    D)
    विरोधी युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) '‘प्रति'’ उपसर्ग से बना शब्द है :

    A)
    प्राप्ति

    B)
    प्रतीपाक्ष

    C)
    प्रतिपक्ष

    D)
    प्रतिपश

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) '‘त्रिलोचन'’ का सामासिक विग्रह होगा:

    A)
    तीन नेत्रों वाला अर्थात् गणेश

    B)
    तीन नेत्रों वाला अर्थात् शिव-पुत्र

    C)
    तीन नेत्रों वाला अर्थात् ब्रह्मा

    D)
    तीन नेत्रों वाला अर्थात् शिव

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) '‘जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं’' का साधारण वाक्य होगा:

    A)
    गरजने वाले बरसते नहीं                

    B)
    गरजने वाले बरसते हैं।

    C)
    गरजने वाले बरसते नहीं

    D)
    गजरने वाले बरसते नहीं

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) '‘पद्मावत'’ काव्य की किस श्रेणी में आता है?

    A)
    मुक्तक काव्य

    B)
    खंड काव्य

    C)
    कहानी

    D)
    महाकाव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) ‘'प्रयोगशाला’' का सामासिक विग्रह होगा:

    A)
    प्रयोग के लिए कार्यशाला

    B)
    प्रयोग के लिए शाला

    C)
    प्रयोग के लिए पाठशाला

    D)
    प्रयोग के लिए धर्मशाला

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) ‘'इयल'’ प्रत्यय से बना शब्द है:

    A)
    अरिअल

    B)
    अड़ियल

    C)
    अरीयल

    D)
    अदीयल

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) ‘'नाच न आवे आँगन छोटा’' का सही रूप है:

    A)
    ‘नाच न आवे आँगन बड़ा’

    B)
    ‘नाच न आवे आँगन टूटा’

    C)
    ‘नाच न आवे आँगन भरा’

    D)
    ‘नाच न आवे आँगन टेढ़ा’

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) '‘माँ ने रेखा से शादी करने के लिए कहा'’ को मिश्र वाक्य में बदलो:

    A)
    माँ ने रेखा से कहा कि वह शादी कर ले।

    B)
    माँ ने कहा कि वह शादी कर ले।

    C)
    रेखा ने माँ से कहा कि वह शादी कर ले।

    D)
    रेखा से कहा कि वह शादी कर ले।

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) '‘‘सर’' का अर्थ है:

    A)
    इनमें से कोई नहीं

    B)
    मस्तक, श्रीमान

    C)
    कुटिया, किनारा

    D)
    तालाब, तीर

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) '‘बीरबल की दाल’' का सही रूप है।

    A)
    ‘'बीरबल की खिड़की’'

    B)
    ‘'बीरबल की खिचड़ी’'

    C)
    '‘बीरबल की खिड़ीच’'

    D)
    ‘'अकबर की खिचड़ी’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) '‘एकता में बल'’ का मुहावरा है:

    A)
    एक और एक चार

    B)
    एक और एक दो

    C)
    एक और एक ग्यारह

    D)
    एक और एक बारह

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) '‘एक पंथ दो काज’' मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    एक काम से तिहरा लाभ

    B)
    एक कार्य करते समय दूसरा कार्य भी हो जाना

    C)
    एक काम से एक हानि

    D)
    एक प्रयास में सिर्फ एक ही काम होना

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) ‘"जान-पहचान"’ युग्मक श्रेणी के शब्द-युग्म हैं:

    A)
    निरर्थक-निरर्थक युग्म

    B)
    सार्थक-निरर्थक युग्म

    C)
    पर्यायवाची युग्म

    D)
    विरोधी युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) ‘'सचिसवालय’' को हिंदी में क्या कहते हैं?

    A)
    DIRECTRATE

    B)
    PARLIYAMENT

    C)
    SECRETARIAT

    D)
    SECREAT

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) ‘'अउसर'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं:

    A)
    उत्सव, मगलिक कार्य, आयोजन

    B)
    उत्सवा, मगलिक, आयोजन

    C)
    उत्सव, मांगलिक कार्य, योजन

    D)
    उत्सव, मांगलिक कार्य, आयोजन.

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दे:
    कहीं तुम्हें पर्वत लड़वा दे, कहीं लड़ा दे पानी भाषा के नारों में गुम है, मन की मीठी बानी आग लगा दो इन नारों में इज्जत आ गर्इ बाजारों में कब जागेंगे सोये सूरज कब होगा उजियारा जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा सारा देश हमारा।
    प्रश्न- सोए सूरज से कवि का क्या तात्पर्य है?
     

    A)
    सोए सूरज से कवि का तात्पर्य शक्ति-पुंज विदेशियों से हैं जो अपनी शक्ति को भूले हुए हैं।

    B)
    सोए सूरज से कवि का तात्पर्य शक्ति - पुंज प्रकृति से हैं जो अपनी  शक्ति को भूले हुए है।

    C)
    सोए सूरज से कवि का तात्पर्य शक्ति-पुंज भारतीयों से हैं जो अपनी शक्ति को भूले हुए हैं।

    D)
    सोए सूरज से कवि का तात्पर्य सूर्यास्त से हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कहीं तुम्हें पर्वत लड़वा दे, कहीं लड़ा दे पानी भाषा के नारों में गुम है, मन की मीठी बानी आग लगा दो इन नारों में इज्जत आ गई बाजारों में कब जागेंगे सोये सूरज ! कब होगा उजियारा जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा सारा देश हमारा।
    प्रश्न- कवि जीने के लिए क्रूा सीखने को कह रहा है?

    A)
    कवि जीने के लिए मर जाने को कह रहा है।

    B)
    कवि जीने के लिए चुप रहने की कला सीखने को कह रहा है।

    C)
    कवि जीने के लिए चापलूसी करने की कला सीखने को कह रहा है।

    D)
    कवि जीने के लिए आत्म बलिदान करने की कला सीखने को कह रहा है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कहीं तुम्हें पर्वत लड़वा दे, कहीं लड़ा दे पानी भाषा के नारों में गुम है, मन की मीठी बानी आग लगा दो इन नारों में इज्जत आ गई बाजारों में कब जागेंगे सोये सूरज! कब होगा उजियारा जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा सारा देश हमारा।
    प्रश्न- इस कविता में किन समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है?
     

    A)
    देश की पर्वतीय सीमा, ठंडे पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीति से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है।

    B)
    देश की पर्वतीय सीमा, पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीति से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है।

    C)
    देश की ग्रामीण सीमा, पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीति से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है।

    D)
    विदेश की पर्वतीय सीमा, पानी की समस्या, भाषायी भेद-भाव, राजनीति से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कहीं तुम्हें पर्वत लड़वा दे, कहीं लड़ा दे पानी भाषा के नारों में गुम है, मन की मीठी बानी आग लगा दो इन नारों में इज्जत आ गई बाजारों में कब जायेंगे सोये सूरज कब होगा उजियारा जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा सारा देश हमारा।
    प्रश्न- इस कविता का शीर्षक क्या है?

    A)
    राश्त्रीय एकता

    B)
    रष्ट्रीय एकता

    C)
    राष्ट्रीय ऐकता

    D)
    राष्ट्रीय एकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कहीं तुम्हें पर्वत लड़वा दे, कहीं लड़ा दे पानी भाषा के नारों में गुम है, मन की मीठी बानी आग लगा दो इन नारों में इज्जत आ गई बाजारों में कब जागेंगे सोये सूरज कब होगा उजियारा जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा सारा देश हमारा।
    प्रश्न- इस कविता का मूल भाव क्या है?
     

    A)
    इस कविता का मूल भाव देश के लिए बलिदान हो जाना है।

    B)
    इस कविता का मूल भाव शिक्षा को बढ़ावा देना है।

    C)
    इस कविता का मूल भाव, आपसी भार्इचारा और आपसी समझ, को बढ़ावा देना है।

    D)
    इस कविता का मूल भाव आपसी झगड़े और समझ को बढ़ावा देना है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कई लोग समझते हैं कि अनुशासन और स्वंतत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है। अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती, बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है। सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं। हमें बायी तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं, दूसरों की स्वतंत्रता भी छीनते हैं। विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता है उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए। जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें।
    प्रश्न- हम सड़क पर चलते हुए अपने प्राण संकट में कैसे डालते हैं?
     

    A)
    सड़क के किनारे चल कर हम अपने प्राण संकट में डालते हैं।

    B)
    सड़क के बीच में चल कर हम अपने प्राण संकट में डालते हैं।

    C)
    सड़क के बीच में चल कर हम अपने प्राण संकट में नहीं डालते हैं.

    D)
    सड़क पर चल कर हम अपने प्राण संकट में डालते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कई  लोग समझते हैं कि अनुशासन और स्वंतत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है। अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती, बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है। सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं। हमें बायी तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं। दूसरों की स्वतंत्रता भी छीनते हैं। विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता है उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए। जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें।
    प्रश्न- उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।

    A)
    अनुसासन का महत्व

    B)
    अनुशासन का महत्व

    C)
    अनुशाशन

    D)
    अनुषाशन

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कई  लोग समझते हैं कि अनुशासन और स्वंतत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव यह भ्रम है। अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती, बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है। सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं, हमें बायीं तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं। दूसरों की स्वतंत्रता भी छीनते हैं। विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता है उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए। जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें।
    प्रश्न- सड़क पर हमें किस ओर चलना चाहिए?

    A)
    सड़क पर हमें फुटपाथ पर चलना चाहिए।

    B)
    सड़क पर हमें दायीं तरफ चलना चाहिए।

    C)
    सड़क पर हमें जेबरा क्रासिंग पर चलना चाहिए।

    D)
    सड़क पर हमें बायीं तरफ चलना चाहिए

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कई  लोग समझते हैं कि अनुशासन और स्वंतत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है। अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती, बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है। सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं, हमें बायीं तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं। दूसरों की स्वतंत्रता भी छीनते हैं। विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता है उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए। जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें।
    प्रश्न- भारत के भावी निर्माता कौन हैं?

    A)
    भारत के अतीत के निर्माता विद्यार्थी हैं।

    B)
    भारत के भाभी निर्माता विद्यार्थी हैं

    C)
    भारत के भावी निर्माता शिक्षक हैं।

    D)
    भारत के भावी निर्माता विद्यार्थी हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    कई लोग समझते हैं कि अनुशासन और स्वंतत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है। अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती, बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है। सड़क पर चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं, हमें बायीं तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं। दूसरों की स्वतंत्रता भी छीनते हैं। विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता है उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए। जिससे वे भारत के सच्चे सपूत कहला सकें।
    प्रश्न- विद्यार्थी भारत के सच्चे सपूत कैसे बनेंगे?
     

    A)
    विद्यार्थी सेना में भर्ती होकर भारत के सच्चे सपूत बन सकते हैं

    B)
    विद्यार्थी अनुशासित दिनचर्या अपनाकर भारत के सच्चे सपूत बन सकते हैं।

    C)
    विद्यार्थी अनुशासित दिनचर्या अपनाकर भारत के नागरिक बन सकते हैं।

    D)
    विद्यार्थी अनुशासित रात्रिचर्या अपनाकर भारत के सच्चे सपूत बन सकते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) भाषा एक व्यवस्था है जिसके अपने...................... होते हैं।

    A)
    भाषा-भाषी

    B)
    नियम

    C)
    गणित

    D)
    व्याकरण

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) भाषा के जिन रूपों का प्रयोग साधारण जनता अपने समूहों और घरों में करती है उसे क्या कहते हैं?

    A)
    बोली

    B)
    राष्ट्रभाषा

    C)
    भाषा

    D)
    राजभाषा

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) सारा लेखन करते समय किस बात का ध्यान रखें:

    A)
    भाश एवं विचारों की पुनरावृत्ति छोड़ दें।

    B)
    काव्य एवं भाषा की पुनरावृत्ति छोड़ दे।

    C)
    भाव एवं विचारों की पुनरावृत्ति छोड़ दें।

    D)
    संगीत एवं विचारों की पुनरावृत्ति छोड़ दें।

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) ‘‘"आज का क्या समाचार हैं।’’" का शुद्ध वाक्य है:।

    A)
    आज के क्या समाचार हैं।

    B)
    आज का क्या समाचारों हैं।

    C)
    आज क्या समाचार है।

    D)
    आज की क्या समाचार हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) "‘‘मेरा पिता जी आ गया।"’’ का शुद्ध वाक्य है। 

    A)
    मेरे पिता जी आ गए।

    B)
    मेरे पिता जी गए।

    C)
    मेरे पीता जी आ गए।

    D)
    मेरी पिता जी आ गए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) "‘‘पेड़ से पत्ते गिरते हैं।"’’ का शुद्ध वाक्य है:

    A)
    पेड़ से पत्तों गिरते हैं।

    B)
    पेड़ से पत्ते गिरते हैं।

    C)
    पेड़ से पत्ते झड़ते हैं।

    D)
    पेड़ो से पत्ता गिरते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) जिन वस्तुओं को देखकर स्थायी भाव उत्पन्न होने लगता हैं, उसे क्या कहते हैं?

    A)
    उद्दीपन विभाव

    B)
    अलंकार

    C)
    संचारी भाव

    D)
    रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) छन्द का क्या नाम है: धर्म के मग में अधर्मी से कभी डरना नहीं। चेतकर चलना कुमारग में कदम धरना नहीं। शुद्ध भावों में भयानक भावना भरना नहीं। ज्ञानवर्धक लेख लिखने में कमी करना नहीं।।

    A)
    रोला छनद

    B)
    छप्पय छन्द

    C)
    कवित्त छन्द

    D)
    गीतिका छन्द

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) 
    छन्द का नाम बताइये:
    नित नव लीला ललित ठानि गोलोक अजिर में। रमत राधिका संग रास रस रंग रूचिर में।।

    A)
    रोला छनद

    B)
    हरिगीतिका छन्द

    C)
    कवित्त छंद

    D)
    गीतिका छन्द

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) बलि और बली का अर्थ है।

    A)
    बलिदान और वीर

    B)
    बलिदान और बाली

    C)
    करवट और बाला

    D)
    वलिदान और वली

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) बात और वात का अर्थ लिखें:

    A)
    बच्चन और हवा

    B)
    बहन और हवा

    C)
    बचन और हवा

    D)
    बचन और हावा

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए: ‘‘"बहुत सी भाषाएँ जानने वाला’’"

    A)
    बहूँ भाषा भाषी

    B)
    बहु भाषी

    C)
    बहुज्ञ

    D)
    बहुभाषाविद्

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए: "‘‘बिना पलक गिराए’’'

    A)
    भेंगा

    B)
    सूर

    C)
    अँधा

    D)
    अपलक

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    रस का नाम बताओ:
    बाल-दसा-सुख निरखि जसोदा, पुनि-पुनि बंद बुलावत। अँचरा तर लै ढाँकि, सूर के प्रभु कौं दूध पियावति।।

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    शांत रस

    C)
    हास्य रस

    D)
    भक्ति रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) काव्य वह कला जिसमें चुने हुए शब्दों के द्वारा:

    A)
    तथ्यों और मनोवेगों का प्रभाव डाला जाता है।

    B)
    वैज्ञानिकता और मनोवेगों का प्रभाव डाला जाता है।

    C)
    कल्पना और मनोवगों का प्रभाव डाला जाता है।

    D)
    सत्यता और मनोवेगों का प्रभाव डाला जाता हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है:
    ‘'चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी। बुंदेले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।'
     

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    वीभत्स रस

    C)
    मानवीकरण रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 'तीसरा पक्ष'’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    बाँदा

    B)
    खड्गपुर

    C)
    रीवा

    D)
    जबलपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) '‘धरती'’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?

    A)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    B)
    जबलपुर

    C)
    औरंगाबाद

    D)
    इंदौर

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) वल्लवन ................... की होनी चाहिएए समास शैली की नहीं। अत: इसमें बातों को विस्तार से लिखने का अभ्यास किया जाना चाहिए।

    A)
    मुक्तक शैली

    B)
    व्यास शैली

    C)
    व्यंजनात्मक शैली

    D)
    भावुक शैली

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 31-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner