Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 31-Oct-2017, 2 AM

done MP-SI Samanya Hindi 31-Oct-2017, 2 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) ‘'मेघदूत'’ इनमें से क्या है?

    A)
    उपन्यास

    B)
    काल्पनिक कथा

    C)
    काव्य का एक भेद

    D)
    चुटकुला

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) ‘'मैया मैं तो चंद्र खिलौना लैहों'।’ इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

    A)
    उत्प्रेक्षा अलंकार

    B)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    C)
    मानवीकरण अलंकार

    D)
    रूपक अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) 'मैंने सुशीला पर भरोसा करके बात बताई लेकिन उसने वहीं जाकर सारी बात बता दी, सच ही कहा गया है, कि सभी ......................हैं।' इस वाक्य में कौन सा मुहावरा है:

    A)
    एक थैली के चट्टे-बट्टे   

    B)
    ईद का चाँद

    C)
    डूबते को तिनके का सहारा

    D)
    अंधे की लकड़ी

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) ‘'उत्तर'’ का अर्थ है:

    A)
    कमल, प्रश्न                

    B)
    पर्वत का नाम, प्रश्न

    C)
    दक्षिण, जवाब            

    D)
    एक दिशा का नाम, जवाब

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) 'मैं यह काम नहीं किया हूँ।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखिए।

    A)
    मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।

    B)
    मैंने यह काम नहीं किया है।

    C)
    मैं यह काम कर चुका हूँ।

    D)
    मैं यही काम नहीं किया हूँ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) ‘'उसने अनेकों ग्रंथ लिखे।'’ इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखिए।

    A)
    उसकु अनेक ग्रंथों को लिखा।

    B)
    उसने अनेक ग्रंथ लिखे

    C)
    उसने अनेकों ग्रंथों को लिखे।

    D)
    उसके अनेक ग्रंथ लिखे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) '‘वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।'’ इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।

    A)
    वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।

    B)
    वे पढ़ना चाहते थे इसलिए पुस्तकालय चले गए।

    C)
    वे पुस्तकालय गए क्योंकि वो पढ़ने में रूचि रखते थे।

    D)
    वे नहीं पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) ‘'अ’' उपसर्ग से बने शब्द को बताइए।

    A)
    अनीति

    B)
    आगमन

    C)
    अत्यन्त

    D)
    अनुज

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए: ‘'उसने सर झुकाया तथा गुरू के चरण स्पर्श किए।’'

    A)
    पहले उसने सर झुकाया फिर गुरू के चरण स्पर्श किए।

    B)
    उसने सर झुकाते ही गुरू के चरण स्पर्श किए।

    C)
    उसने सर झुका कर गुरू के चरण स्पर्श किए।

    D)
    ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरू के चरण स्पर्श किए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) इस साधारण वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए: ‘'सुबह की पहली बस पकड़ कर शाम तक घर लौट आओ।’'

    A)
    यद्यपि सुबह पहली बस पकड़ो तथापि शाम तक घर लौट आओ।

    B)
    सुबह की पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।

    C)
    सुबह पहली बस पकड़ो और साम तक घर लौट आओ।

    D)
    शुबह पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) फल का अर्थ है।

    A)
    वृक्ष का फल, परिणाम, तीर का अगला हिस्सा

    B)
    वृक्ष का फल, परिणाम, भाला

    C)
    वृक्ष का फल, परिणाम, तलवार का अगला हिस्सा

    D)
    वृक्ष का फल, परिणाम, चाकू

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) औना प्रत्यय से बना शब्द है:

    A)
    बिचौन

    B)
    बिछौना

    C)
    बीचोन

    D)
    बीचौन

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) अलक और अलिक का अर्थ है:

    A)
    केश और मस्तक

    B)
    मस्तक और मांग

    C)
    तेल और मस्तक

    D)
    पलक और मस्तक

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) इनमें से कौन सा विकल्प ‘'धरती’' का पर्यायवाची नहीं है?

    A)
    मोदिनी

    B)
    तरंगिणी

    C)
    वसुंधरा

    D)
    पृथ्वी

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) इनमें से कौन काव्य का गुण नहीं है?

    A)
    प्रसाद

    B)
    माधुर्य

    C)
    ओज

    D)
    अभिधा

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) इनमें से कौन काव्य का भेद नहीं है?

    A)
    मुक्तक काव्य

    B)
    महाकाव्य

    C)
    चुटकुले

    D)
    प्रबंध काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) निम्न में से कौन सा शब्द-युग्म, एक विलोम शब्द युग्म है?

    A)
    देश : विदेश

    B)
    चाय : वाय

    C)
    आपने : अपने

    D)
    आदर : सत्कार

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) दशानन में कौन सा समास है?

    A)
    बहुव्रीहि समास

    B)
    कर्मधारय समास

    C)
    द्वंद्व समास

    D)
    द्विगु समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) इतना ही नहीं, हिन्दी में ऐसी हजारों सूक्तियाँ ओर कहावतें प्रचलित है, जिनके अर्थ ऊपर से तो स्पष्ट नहीं हैं, किंतु उनका अर्थ: विस्तार करने पर उनके भाव पूरी तरह स्पष्ट हो जाते हैं। लेखन की इस क्रिया को हिन्दी में ................... कहते हैं।

    A)
    '‘पल्लवन'’

    B)
    '‘विच्छेदन’'

    C)
    '‘स्पष्टीकरण’'

    D)
    ‘'संक्षेपण’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) कढ़ाई और कढ़ाइी का अर्थ है:

    A)
    सिलाई और लोहे का बर्तन           

    B)
    किसीदाकारी और टिन का बर्तन

    C)
    कसीदाकारी और लोहे का बर्तन                     

    D)
    कासीदाकारी और पीतल का बर्तन

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) संक्षेपण को आप क्या कह सकते हैं?

    A)
    एक चुटकुला             

    B)
    एक प्रकार का महाकाव्य

    C)
    एक प्रकार का मानसिक प्रशिक्षण                    

    D)
    एक प्रकार का शारीरिक परिश्रम

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) संक्षेपण करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

    A)
    सभी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखना चाहिए।

    B)
    सभी महत्वपूर्ण बातों को हटा देना चाहिए।

    C)
    सिर्फ पाठक को चटपटी बातें बतानी चाहिए।

    D)
    कोई महत्वपूर्ण बाते छूटनी नहीं चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) पूर्वी हिंदी की बोली है:

    A)
    खड़ी बोली

    B)
    मेवाती

    C)
    कन्नौजी

    D)
    अवधी

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) 
    अलंकार का नाम बताएँ:
    हनुमान की पूंछ में, लगन ना पायी आग।
    सिगरी लंका जरि गई, चले निसाचर भाग।।
     

    A)
    उल्लेख अलंकार

    B)
    अतिशयोक्ति अलंकार

    C)
    व्यतिरेक अलंकार

    D)
    निदर्शना अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘चार राहों का समाहार'’ का समस्त पद है:

    A)
    चौराहा

    B)
    चौपदी

    C)
    तिराहा

    D)
    चरवाहा

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) '‘थाली का बैगन'’ मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    कभी यहाँ और कभी बैठे रहना।

    B)
    कभी एक पक्ष और कभी दूसरे कोने में रहना।

    C)
    कभी एक पक्ष और कभी दूसरे पक्ष में रहना।

    D)
    कभी एक पक्ष और कभी दूसरे पिजरे में रहना।

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) ‘‘'बघेली’' किस प्रदेश की बोली है?

    A)
    गुजरात

    B)
    राजस्थान

    C)
    हिमाचल प्रदेश

    D)
    मध्यप्रदेश

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) 'उतरने' को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र

    B)
    किसी की नजर उतारना

    C)
    जमीन का उतारना

    D)
    तारने वाला

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) 'अंतस की बात जानने वाले को' क्या कहते हैं?

    A)
    अन्त्ययमी

    B)
    अन्तर्यामी

    C)
    अंतर्ध्यान

    D)
    अंतर्मन

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) ‘'दांत खट्टे करना’' मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    परास्त करना

    B)
    परास्त कराना

    C)
    पिस्ता खाना

    D)
    परस्त करना

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) ‘'हथकड़ी'’ का सामासिक विग्रह है:

    A)
    हाथों की कडी

    B)
    हाथ की कंदी

    C)
    हाथ की कड़ी

    D)
    हाथ की कनी

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) ‘'आवश्यकता से अधिक वर्षा'’ को क्या कहते हैं?

    A)
    अत्वृष्टि

    B)
    अल्पवृष्टि

    C)
    ओलावृष्टि

    D)
    अतिवृष्टि

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) '‘कमरा'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    घर में रहने का स्थान     

    B)
    मोटी कमर  

    C)
    एक स्थान

    D)
    रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) अधिकांशत: '‘‘हास्य रस'’’ वाली रचनाओं के लेखक इनमें से कौन है?

    A)
    तुलसीदास

    B)
    काका हाथरसी

    C)
    सूरदास

    D)
    कबीरदास

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) गृह और ग्रह का अर्थ होगा:

    A)
    घर और ध्रव

    B)
    घर और नौ ग्रह

    C)
    घर और संसार

    D)
    मकान और झोपड़ी

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) प्राचीन का विलोम शब्द है:

    A)
    अर्वचीन

    B)
    पुराना

    C)
    प्राचीर

    D)
    अर्वाचीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है:

    A)
    निमादी

    B)
    निमाडी

    C)
    निमार्ण

    D)
    निमाड़ी

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) अनुभाव कहते हैं:

    A)
    रति, हास, शोक आदि स्थायी भावों को प्रकाशित या व्यक्त करने वाली आश्रय की चेष्टाएँ।

    B)
    रति, हास, शोक आदि स्थायी,भावों को प्रकाशित या व्यक्त करने ‘वाले आश्रय।

    C)
    रति, हास, शोक आदि संचारी भावों को प्रकाशित या व्यक्त करने - वाली आश्रय की चेष्टाएँ।

    D)
    आलंबन, उद्दीपन आदि स्थायी भावों को प्रकाशित या व्यक्त करने वाली आश्रय की चेष्टाएँ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) संचारी भाव कहलाता है:

    A)
    वह भाव जो केवल थोड़ी देर के लिए स्थायी भाव को पुष्ट करने के निमित्त सहायक रूप में आते हैं और तुरंत लुप्त हो जाते हैं।

    B)
    जो भाव सदैव के लिए स्थायी भाव को पुष्ट करने के निमित्त - सहायक रूप में आते हैं और तुरंत लुप्त हो जाते हैं।

    C)
    जो भाव केवल थोड़ी देर के लिए निर्वेद को पुष्ट करने के निमित्त सहायक रूप में आते हैं और तुरंत लुप्त हो जाते हैं।

    D)
    जो भाव केवल थोड़ी देर के लिए विभाव को पुष्ट करने के निमित्त सहायक रूप में आते हैं और तुरंत लुप्त हो जाते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) सहयोगी का सही विलोम शब्द है:

    A)
    सहपाठी

    B)
    प्रतियोगी

    C)
    सहकर्मी

    D)
    विरोधी

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) वृक्ष का पर्यायवाची:

    A)
    राव

    B)
    गाछ

    C)
    शफरी

    D)
    नीरद

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) ‘'ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बजा।'’ इस वाक्य का सयुंक्त वाक्य बनाइए:

    A)
    जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।

    B)
    मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।

    C)
    मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।

    D)
    ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) शुद्ध वाक्य बताएँ: आप उनकी सम:तुल्यता में नहीं ठहर सकते।

    A)
    हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।

    B)
    आप उनकी समता में नहीं ठहर सका।

    C)
    आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।

    D)
    आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) निम्नलिखित पारिभाषिक शब्द की हिंदी बताओं? ‘'Joint Secretary’'

    A)
    संयुक्त सचिव

    B)
    अपर निदेशक

    C)
    राज्य प्रमुख

    D)
    अतिरिक्त निदेशक

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) निम्नलिखित पारिभाषिक शब्द की हिंदी बताओ? '‘Commissioner’'

    A)
    प्रयुक्त

    B)
    आयुक्त

    C)
    संयुक्त

    D)
    नियुक्त

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) निम्नलिखित पारिभाषिक शब्द की अंग्रेजी बताओ? ‘'संधि’'

    A)
    DISCUSSION

    B)
    TREATY

    C)
    TRAETY

    D)
    TRITY

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    कर पग गहि अंगूठा मुख मेलत।
    प्रभु पौढे पालने अकेले हरषि:हरषि अपने संग खेलत।। उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है?

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    शांत रस

    C)
    वीर रस

    D)
    श्रृंगार रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) लागी बूंद बिनसि जाय छिन में, गरब करै क्या इतना। उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है?

    A)
    शांत रस

    B)
    करूणरस

    C)
    हास्य रस

    D)
    रौद्र रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) मुहावरा बताओ: ‘'अधिक खाने वाले को बहुत कम खाना मिलना'।’

    A)
    ऊँट के मुंह में हल्दी

    B)
    ऊँट के मुंह में जीरा

    C)
    हाथी के मुंह में धनिया

    D)
    हाथी के मुंह में जीरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) ‘............ में मुख्य चरित्र के जीवन को समग्रता में धारण करने के कारण, विविधता और विस्तार होता है।’' काव्य का नाम बताएं:

    A)
    '‘मुक्तक काव्य’'

    B)
    '‘महाकाव्य’'

    C)
    '‘प्रबंध काव्य’'

    D)
    ‘'खंड काव्य’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) महादेवी वर्मा के कथनानुसार: "‘‘........... कवि विशेष की भावनाओं का चित्रण है।’’"

    A)
    ‘'उपन्यास’'

    B)
    'निबंध’'

    C)
    '‘कहानी’'

    D)
    ‘'कविता’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) छन्द का नाम बताओ: इसके प्रत्येक चरण में 24 मात्राएँ होती है। ग्यारहवीं मात्रा पर यति होती है।

    A)
    छप्पय

    B)
    हरिगीतिका

    C)
    रोला

    D)
    गीतिका

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    छन्द का नाम बताओ:
    यह रोला और उल्लाला के योग से बनता है। इसके 4 चरणों में 24:24 मात्राएँ तथा अंतिम दो पंक्तियाँ उल्लाला की होती है।

    A)
    उल्लाला

    B)
    छप्पय

    C)
    हरिगीतिका

    D)
    गीतिका

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) कविता के दो पक्ष होते हैं:

    A)
    केंद्रीय भाव और बाहरी भाव

    B)
    शिल्प पक्ष और कथा पक्ष

    C)
    भाषा और शैली

    D)
    भाव पक्ष और कला पक्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) '‘अक्षर शिल्पी'’ कहाँ से प्रकाशित होने वाली पत्रिका है?

    A)
    मैहर

    B)
    जसपुर

    C)
    नागौद

    D)
    भोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) '‘कला समय'’ कहाँ से प्रकाशित होने वाली पत्रिका है?

    A)
    मलीहाबाद

    B)
    दिशपुर

    C)
    जैसलमेर

    D)
    भोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) पल्लवन के लेखन में अप्रासंगिक बातों का अनावश्यक विस्तार या उल्लेख ...........।

    A)
    कम होना चाहिए         

    B)
    विस्तार से होना चाहिए

    C)
    होना चाहिए

    D)
    बिल्कुल नहीं होना चाहिए

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) करण और कर्ण का अर्थ है:

    A)
    बारिश और कान

    B)
    कार्य और बातें

    C)
    समझना और सुनना

    D)
    काम और कान

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' इस मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    चोरी करने पर कोतवाल के द्वारा डांटे जाना

    B)
    अपना अपराध झट से कबूल करके कोतवाल पर चिल्लाना

    C)
    अपना अपराध स्वीकार न करके पूछने वाले को दोष देना

    D)
    अपना अपराध स्वीकार करके पूछने वाले को दोष देना

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है। उसे पग-पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी ईश्वर के द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान की निर्मिति इस पृथ्वी पर हुई है मानो धरती का रूप ही बदल गया है यह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों के आधार पर ही टिका हुआ है। देवता भी उनसे ईर्ष्या करते हैं। मनुष्य अपने कर्म:बल के कारण श्रेष्ठ है। धन्य है, मनुष्य का जीवन।
    प्रश्न उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
     

    A)
    ‘'क्रमशील मनुष्य’'

    B)
    ‘'कर्मशील मनुष्य’'

    C)
    '‘कर्मशील मनूष्य’'

    D)
    ‘'कर्मसील मनुष्य’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है। उसे पग-पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी ईश्वर के द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान की निर्मिति इस पृथ्वी पर हुई है मानो धरती का रूप ही बदल गया है यह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों के आधार पर ही टिका हुआ है। देवता भी उनसे ईर्ष्या करते हैं। मनुष्य अपने कर्म:बल के कारण श्रेष्ठ है। धन्य है, मनुष्य का जीवन।
    प्रश्न इस गद्यांश के अनुसार, मनुष्य का जीवन कैसा होता है?
     

    A)
    मनुष्य का जीवन संघर्ष रहित होता है।

    B)
    मनुष्य का जीवन बहुत निरंतर होता है।

    C)
    मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है।

    D)
    मनुष्य का जीवन बहुत संहर्षमय होता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है। उसे पग-पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी र्इश्वर के द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान की निर्मिति इस पृथ्वी पर हुर्इ है मानो धरती का रूप ही बदल गया है । यह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों के आधार पर ही टिका हुआ है। देवता भी उनसे र्इर्ष्या करते हैं। मनुष्य अपने कर्म:बल के कारण श्रेष्ठ है। धन्य है, मनुष्य का जीवन।।
    प्रश्न इस गद्यांश के अनुसार, पग-पग में कौन सा समास है?

    A)
    बहुव्रीहि समास

    B)
    कर्मधारय समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    अव्ययीभाव समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है। उसे पग-पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी ईश्वर के द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान की निर्मिति इस पृथ्वी पर हुई है मानो धरती का रूप ही बदल गया है। यह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों के आधार पर ही टिका हुआ है। देवता भी उनसे ईर्ष्या करते हैं। मनुष्य अपने कर्म:बल के कारण श्रेष्ठ है। धन्य है, मनुष्य का जीवन।
    प्रश्न इस गद्यांश के अनुसार, देवता किससे ईर्ष्या करते हैं?
     

    A)
    देवता, देवता से ईर्ष्या करते हैं।

    B)
    देवता मनुष्य से ईर्ष्या करते हैं।

    C)
    देवता पशु से ईर्ष्या करते हैं।

    D)
    देवता दानव से ईर्ष्या करते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है। उसे पग-पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी ईश्वर के द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान की निर्मिति इस पृथ्वी पर हुर्इ है मानो धरती का रूप ही बदल गया है द्ययह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों के आधार पर ही टिका हुआ है। देवता भी उनसे ईर्ष्या करते हैं। मनुष्य अपने कर्म:बल के कारण श्रेष्ठ है। धन्य है, मनुष्य का जीवन।
    प्रश्न इस गद्यांश के अनुसार, मनुष्य क्यों श्रेष्ठ है?
     

    A)
    मनुष्य अपने कर्म-बल के कारण श्रेष्ठ है।

    B)
    मनुष्य अपने भुज बल के कारण श्रेष्ठ है।

    C)
    मनुष्य अपने हाथ-पैर के कारण श्रेष्ठ हैं।

    D)
    मनुष्य अपनी बुद्धि के कारण श्रेष्ठ है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मन करता है सूरज बनकर
    आसमान में दौड़ लगाऊँ।
    मन करता है चंदा बनकर
    सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ।
    मन करता है बाबा बनकर
    घर में सब पर धौंस जमाऊँ।
    मन करता है पापा बनकर
    मैं भी अपनी मूंछ बढ़ाऊँ।
    मन करता है तितली बनकर
    दूर-दूर उड़ता जाऊँ।
    मन करता है कोयल बनकर
    मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
    प्रश्न दूर-दूर में कौन सा अलंकार है?

    A)
    अन्योक्ति अलंकार

    B)
    रूपक अलंकार

    C)
    उत्प्रेक्षा अलंकार

    D)
    पुनरुक्तप्रकाश अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मन करता है सूरज बनकर
    आसमान में दौड़ लगाऊँ।
    मन करता है चंदा बनकर
    सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ।
    मन करता है बाबा बनकर
    घर में सब पर धौंस जमाऊँ।
    मन करता है पापा बनकर
    मैं भी अपनी मूंछ बढ़ाऊँ।
    मन करता है तितली बनकर
    दूर-दूर उड़ता जाऊँ।
    मन करता है कोयल बनकर
    मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
    प्रश्न बच्चा बाबा बनकर क्या करना चाहता है?

    A)
    बाबा बच्चा बनकर घर में सब पर धौंस जमाना चाहता है।

    B)
    बच्चा बाबा बनकर घर में सब पर हौस जमाना चाहता है।

    C)
    बच्चा बाबा बनकर घर में सब पर धौंस जमाना चाहता है।

    D)
    बाबा बच्चा बनकर धौंस जमाना चाहता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मन करता है सूरज बनकर
    आसमान में दौड़ लगाऊँ।
    मन करता है चंदा बनकर
    सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ।
    मन करता है बाबा बनकर
    घर में सब पर धौंस जमाऊँ।
    मन करता है पापा बनकर
    मैं भी अपनी मूंछ बढ़ाऊँ।
    मन करता है तितली बनकर
    दूर-दूर उड़ता जाऊँ।
    मन करता है कोयल बनकर
    मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
    प्रश्न बच्चा क्या बनकर उड़ना चाहता है?
     

    A)
    बच्चा हवाई जहाज बनकर दूर-दूर उड़ना चाहता है।

    B)
    बच्चा बगुला बनकर दूर-दूर उड़ना चाहता है।

    C)
    बच्चा पक्षी बनकर दूर-दूर उड़ना चाहता है।

    D)
    बच्चा तितली बनकर दूर-दूर उड़ना चाहता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मन करता है सूरज बनकर
    आसमान में दौड़ लगाऊँ।
    मन करता है चंदा बनकर
    सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ।
    मन करता है बाबा बनकर
    घर में सब पर धौंस जमाऊँ।
    मन करता है पापा बनकर
    मैं भी अपनी मूंछ बढ़ाऊँ।
    मन करता है तितली बनकर
    दूर-दूर उड़ता जाऊँ।
    मन करता है कोयल बनकर
    मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
    प्रश्न बच्चा चंदा क्यों बनना चाहता है?

    A)
    क्योंकि वह मामा पर प्यार दिखाना चाहता है।  

    B)
    क्योंकि वह पापा पर अकड़ दिखाना चाहता है।

    C)
    क्योंकि वह तारों को अपनी सूरत दिखाना चाहता है।

    D)
    क्योंकि वह तारों पर अकड़ दिखाना चाहता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मन करता है सूरज बनकर
    आसमान में दौड़ लगाऊँ।
    मन करता है चंदा बनकर
    सब तारों पर अकड़ दिखाऊँ।
    मन करता है बाबा बनकर
    घर में सब पर धौंस जमाऊँ।
    मन करता है पापा बनकर
    मैं भी अपनी मूंछ बढ़ाऊँ।
    मन करता है तितली बनकर
    दूर-दूर उड़ता जाऊँ।
    मन करता है कोयल बनकर
    मीठे-मीठे बोल सुनाऊँ।
    प्रश्न काव्य का उचित शीर्षक क्या है?

    A)
    ‘'मन की अभिलाषा’'

    B)
    '‘धन की अभिलाषा’'

    C)
    ‘'तन की अभिलाषा’'

    D)
    '‘पुष्प की अभिलाषा’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    ‘'उसकी दिशा अच्छी नहीं है।’'
    इस वाक्य में एक गलत शब्द का प्रयोग हुआ है, उस शब्द को जानकर उसका सही शब्द पहचानिए?
     

    A)
    अच्छा

    B)
    दशा

    C)
    दिशायें

    D)
    नाहीं

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 31-Oct-2017, 2 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner