Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 28-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Hindi 28-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) 
    इस वाक्य में किसकों परिभाषित किया गया है?
    ‘‘"इसमें किसी उक्ति, वाक्य, सुक्ति, कहावत, लोकोक्ति आदि के अर्थ को विस्तार से प्रस्तुत किया जाता है।’’"
     

    A)
    व्याख्या

    B)
    निबंध

    C)
    भावार्थ

    D)
    पल्लवन

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) 'अपने मुँह मिया मिठू बनना’' इस मुहावरे का सही अर्थ बताओं?

    A)
    स्वयं आपकी प्रशंसा करना

    B)
    स्वयं अपनी प्रशंसा करना

    C)
    दूसरी की प्रशंसा करना

    D)
    दूसरों की प्रशंसा करना

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) ‘दुर्बोध’ का विलोम शब्द कौन-सा है:

    A)
    अबोध

    B)
    सुर्बोध

    C)
    सुबोध

    D)
    अर्बोध

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) '‘उड़ती चिड़ियाँ पहचानना'’ इस मुहावरे का सही अर्थ बताओं?

    A)
    रहस्य की बात नजदीक से जान लेना।

    B)
    रहस्य की बात पास से जान लेना।

    C)
    रहस्य की बात दूर से जान लेना।

    D)
    रहस्य की बात दूर से जाने देना।

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) '‘उसने अनेकों ग्रंथ लिखे।'’ इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?

    A)
    उसने अनेक ग्रंथ लिखे।

    B)
    उसने अनेक ग्रंथ लिखा।

    C)
    उसने अनेक ग्रंथो लिखे

    D)
    उसने अनेकों ग्रंथों लिखे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) '‘उसने संतोष का साँस ली।’' वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?

    A)
    उसने संतोष के सांस लिए।

    B)
    उसने संतोष की सांस लिए।

    C)
    उसने संतोष को सांस लिए।

    D)
    उसने संतोष की साँस ली।

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) '‘मुझे बहुत आनंद आती है।'’ वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?

    A)
    मुझे ढेर सारा आनंद आता है।

    B)
    हमें बहुत आनंद आता है।

    C)
    मुझे बहुत आनंद आते हैं।

    D)
    मुझे बहुत आनंद आता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) ‘'अश्लील’' का विलोम शब्द कौनसा है:

    A)
    नैतिक

    B)
    श्लील

    C)
    शालीन

    D)
    शील

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) '‘मीडिया मीमांसा' पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    भोपाल

    B)
    रीवा

    C)
    मांडला

    D)
    उज्जैन

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) '‘नि’' उपसर्ग से बना शब्द कौनसा है?

    A)
    निराकार

    B)
    निरंकार

    C)
    निदर्शन

    D)
    नीच

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) '‘नाभिकीय भौतिकी’' परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?

    A)
    प्रशासन

    B)
    विज्ञान

    C)
    शिक्षा

    D)
    वाणिज्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौनसा अलंकार है?
    माली आवत देखकर, कलियन करी पुकार, फूले-फूले चुन लिए, काल्हि हमारी बार।

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    समासोक्ति अलंकार

    C)
    अन्योक्ति अलंकार

    D)
    वक्रोक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौनसा छंद है?
    श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन, हरण भव भय दारुणम्  ।
    नवकंज लोचन कंज मुख कर, कंज पद कंजारूणम ।
    कंदर्प अगणित अमित छव नव, नील नीरज सुन्दरम ।
    पट्पीत मानहु तडित रूचि शुचि, नौमि जनक सुतावरम ।।

    A)
    हरिगीतिका छंद

    B)
    उल्लाला छंद

    C)
    रोला छंद

    D)
    गीतिका छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में कौनसा छंद है?
    रे मन हरि विषय तजि, सजि सत संगति रैन दिनु । काटत भव के फंद को, और न कोऊ राम बिनु ।।

    A)
    हरिगीतिका छंद

    B)
    उल्लाला छंद

    C)
    रोला छंद

    D)
    गीतिका छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) 
    निम्नलिखित पंक्तियों में निहित अलंकार का नाम बताओं:
    कौन द्वार पर?
    राधे! मैं हरि।
    क्या वानर का काम यहाँ?

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    समासोक्ति अलंकार

    C)
    अन्योक्ति अलंकार

    D)
    वक्रोक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) ‘'जलज'’ और ‘'जलद'’ का क्या अर्थ है:

    A)
    कमल और मेंढक

    B)
    कमल और बादल

    C)
    कमल और बुढ़ापा

    D)
    जलाहुआ और बादल

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ: "‘‘कुमुद आकर चली गई ।’’"

    A)
    कुमुद आते ही चली गई ।

    B)
    आई कुमुद और चली गई ।

    C)
    कुमुद आई और चली गई ।

    D)
    कुमुद चली गई और आई ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) ‘'समुह'’ का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

    A)
    अखिल

    B)
    समवाय

    C)
    सकल

    D)
    समौय

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) '‘समरलोक'’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    भोपाल

    B)
    झाँसी

    C)
    कालपी

    D)
    कानपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) '‘सत्र’' पारिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?

    A)
    प्रशासन

    B)
    विज्ञान

    C)
    शिक्षा

    D)
    वाणिज्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) '‘सवा'’ और ‘'सबा’' का क्या अर्थ है:

    A)
    एक का चौथाई और शुभ

    B)
    एक का चौथाई और सुबह का हवा

    C)
    एक का चौथाई और समुद्र का किनारा

    D)
    एक का चौथाई और सुबह

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) '‘संक्षेपण'’ करते समय ध्यान रखना चाहिए कि:

    A)
    वो अपने शब्दों में ही किया जाये।

    B)
    वो अथोर्ं में ही किया जाय।

    C)
    वो दुसरों के शब्दों में ही किया जाये।

    D)
    वो बहुत शब्दों में ही किया जाय।

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) '‘समस्त'’ का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?

    A)
    समास्त

    B)
    आखिल

    C)
    निखिल

    D)
    सामाग्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) ‘'अँकुरब'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    अंकुरित होना

    B)
    अकड़ना

    C)
    नीचे गिरना

    D)
    अंगड़ाई  लेना

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘अघान’' को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    जिसने भोजन कर लिया हो

    B)
    जिसका पेट भरा हो

    C)
    जिसका पेट बड़ा हो

    D)
    जो भोजन से असंतुष्ट हो

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) ‘'वन-वन'’ युग्म का नाम बताओ

    A)
    विलोम युग्म

    B)
    पुनरुक्त युग्म

    C)
    सार्थक-निरर्थक युग्म

    D)
    पर्याय युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) 
    सही मुहावरे का प्रयोग करें:
    आजकल तुम _____ हो गए हो।

    A)
    बहुत बड़

    B)
    अक्ल के दुश्मन

    C)
    बड़े महान

    D)
    जानी दुश्मन

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) संक्षेपण में _____ का पूरा ध्यान रखना चाहिए। 

    A)
    तारगम्यता और क्रमबद्धता

    B)
    तारतम्यता और श्रृंखलाबद्धता

    C)
    तारतम्यता और उपलब्धता

    D)
    तनमयता और श्रृंखलाबद्धता

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलों  जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है।

    A)
    देश के लिए मर मिटाने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।

    B)
    देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ती सच्चा देश भक्त होता है।

    C)
    देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।

    D)
    देश के लिए मर मिटने वाल व्यक्ति सच्चा देशभक्त होता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) '‘घन'’ का क्या अर्थ है:

    A)
    बादाल, घना, घंटा

    B)
    काला, घना, बड़ा हथौड़ा

    C)
    बादल, घना, बिखरा हुआ

    D)
    बादल, घना, बड़ा हथौड़ा

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलो: ‘‘"अतिथि आए और कार्यक्रम शुरू हुआ।’’"

    A)
    जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरू हुआ।

    B)
    अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ।

    C)
    अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरू हुआ।

    D)
    ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरू हुआ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) '‘गगन को चूमने वाला’' में कौनसा समास है? 

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    द्विगु समास

    C)
    बहुब्रीहि समास

    D)
    तत्पुरूष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) 
    सही विकल्प चुनें:
    यह मात्रिक अर्द्धसम छंद है। इसके विषम चराणों में 15-15 और सम चरणों में 13-13 मात्राएँ होती हैं, तुक सम चरण में होता है.

    A)
    हरिगीतिका छंद

    B)
    उल्लाला छंद

    C)
    रोला छंद

    D)
    गीतिका छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) सही विकल्प चुनें: लोक-राशि गति-यति भू-नभ, साथ-साथ ही रहते लघु-गुरू गहकर हाथ- अंत, _____कहते

    A)
    हरिगीतिका छंद

    B)
    उल्लाला छंद

    C)
    रोला छंद

    D)
    गीतिका छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) 
    सही विकल्प चुनों:
    वह समास जिसमें उत्तर पद प्रधान हो तथा पूर्व पद और उत्तर पद में उपमान-उपमेय अथवा विशेषण-विशेष्य का संबंध हो, वह ..................... कहलाता है।

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    अव्ययी भाव समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरुष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) 
    सही विकल्प चुनिए:
    जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण हो उसे ................... कहते हैं।

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    अव्यीय भाव समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरूष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) 
    सही विकल्प बताओ
    भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है

    A)
    मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    B)
    मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    C)
    मनुष्य अपनी वागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    D)
    मनुष्य अपनी श्रवणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 
    सही विकल्प बताओ:
    जिस शब्द को सुन कर हम उसके प्रचलित और निश्चित अर्थ को तुरंत समझ लेते हैं, उसे______कहते हैं।

    A)
    हास्यास्पद रचना से

    B)
    अभिधा शब्द शक्ति

    C)
    व्यंजना शब्द शक्ति

    D)
    लक्षणा शब्द शक्तिं

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) 
    सही विकल्प बताओ:
    भाषा यादृच्छिक संकेत है। ‘यादृच्छिक’ से तात्पर्य है

    A)
    दबाव डाल कर बुलवाई गई 

    B)
    अनिच्छा से बोली गई 

    C)
    अनैच्छिक

    D)
    ऐच्छिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) 
    सही विकल्प बताओ:
    भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे:

    A)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती हैं।  

    B)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती हैं।

    C)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती हैं।

    D)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) 
    सही विकल्प बताओ:
    ______  में विशिष्ट अर्थ की प्रतीकों के माध्यम से प्रतीति होती है।

    A)
    हास्यापद रचना से

    B)
    अभिधा शब्द शक्ति

    C)
    लक्षणा शब्द शक्ति

    D)
    व्यंजना शब्द शक्ति

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    सही विकल्प बताओ:
    ______से व्यंग्यार्थ का बोध होता है।

    A)
    अभिधा शब्द शक्ति

    B)
    अलंकारों

    C)
    लक्षणा शब्द शक्ति

    D)
    व्यंजना शब्द शक्ति

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) सही विकल्प बताओ आजकल ऐसी-ऐसी इमारतें बनने लगी हैं, .......... है।

    A)
    जो आपस में बातें करती

    B)
    जो बहुत ऊँची होती हैं

    C)
    जो आसमान से बातें करती

    D)
    जो आसमान तक जाती

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) कृष्ण का क्या अर्थ है:

    A)
    काला देवकी का पुत्र, बुरा

    B)
    काला, देवकी के पुत्र, दो माँ का बेटा

    C)
    काला, देवकी के पुत्र, जेल

    D)
    काला, देवकी के पुत्र, यमुना

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) ‘'मनुजात'’ और ‘'मनुजाद'’ का अर्थ बताओ

    A)
    मनुष्य जात और राछस

    B)
    मनुष्य जात और मर्यादा

    C)
    मानव और राक्षस

    D)
    मनुष्य जाट और मर्यादा

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) '‘महीश'’ का संधि विच्छेद क्या है?

    A)
    मही + ईश 

    B)
    महा + ईश 

    C)
    मह + ईश 

    D)
    माही + ईश 

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) '‘मनोज'’ और '‘मनुज'’ का अर्थ बताओ:

    A)
    कामिनी और मानव

    B)
    कमल और मानव

    C)
    काजल और मानव

    D)
    कामदेव और मानव

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) '‘मतपत्र'’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?

    A)
    प्रशासन

    B)
    विज्ञान

    C)
    शिक्षा

    D)
    वाणिज्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) '‘फली-फूली’' युग्म का नाम बताओ:

    A)
    विलोम युग्म

    B)
    पुनरुक्त युग्म

    C)
    सार्थक-निरर्थक युग्म

    D)
    पर्याय युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    पिताजी जिनको बुढ़ापा
    एक क्षण को भी ना व्यापार
    जो अभी भी दौड़ जाएँ,
    जो अभी भी खिलखिलाएँ
    मौत के आगे न हिचकें
    शेर के आगे न बिचकें
    बोल में बादल गरजता ।
    काम में झंझा लरजता ।
    प्रश्न- इस काव्यांश में पिताजी की कौन-कौन से विशेषताएँ उभर कर सामने आयी हैं?

    A)
    इस काव्यांश में पिताजी की जिंदादिली, बहादुरी तथा निडरता जैसे स्वभाव उभर कर सामने आये हैं।

    B)
    इस काव्यांश में पिताजी की जिंदादिली, स्फूर्ति, बहादुरी निर्भय स्वभाव, कर्म शीलता तथा निडरता जैसे स्वभाव उभर कर सामने आये हैं।

    C)
    इस काव्यांश में पिताजी की जिंदादिली, निर्भय स्वभाव, कर्म शीलता तथा निडरता जैसे स्वभाव उभर कर समाने आये हैं।

    D)
    इस काव्यांश में पिताजी की निर्भय स्वभाव, कर्म शीलता तथा निडरता जैसे स्वाभाव उभर कर सामने आये हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    पिताजी जिनको बुढ़ापा
    एक क्षण को भी ना व्यापार
    जो अभी भी दौड़ जाएँ,
    जो अभी भी खिलखिलाएँ
    मौत के आगे न हिचकें
    शेर के आगे न बिचकें
    बोल में बादल गरजता ।
    काम में झंझा लरजता ।
    प्रश्न- ‘'मौत के आगे न हिचकें'’ के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?
     

    A)
    कवि कहना चाहता है कि वो अत्यंत साहसी है उन्हें जन्म से भी भय नहीं है।

    B)
    कवि कहना चाहता है कि वो अत्यंत साहसी है उन्हें मृत्यु का भी भय नहीं है।

    C)
    कवि कहना चाहता है कि वो अत्यंत साहसी है उन्हें मृत्यु का भय है।

    D)
    कवि कहना चाहता है कि वो अत्यंत कायर है उन्हें मृत्यु का भय है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    सही विकल्प बताओ:
    राम इतना गुस्सैल है कि किसी से प्रेम से बात कर ले, तो समझो______।

    A)
    उल्टी गंगा बह जाए

    B)
    उलटी गंगा-यमुना बह जाए

    C)
    उलटी-सीधी गंगा बह जाए!

    D)
    सीधी गंगा बह जाए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    सही विकल्प बताओ:
    विस्तारण को______आदि भी कहा जाता है।

    A)
    भाव-विस्तारण, भव-पल्लवन

    B)
    भाव-विस्तारण, भाव-पल्लवन

    C)
    भाव-विस्तारण, भाव-पल्लवन

    D)
    भव-विस्तारण, भाव-पल्लवन

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) 
    साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो:
    ‘"‘स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।’’"
     

    A)
    जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।

    B)
    स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।

    C)
    स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।

    D)
    व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) 
    निम्न वाक्यांश के लिए शब्द बताओ:
    "‘‘गुरू के समीप रहने वाला छात्र।’’"
     

    A)
    अंतर्व्यापी

    B)
    अन्त्वासी

    C)
    अंतर्वासी

    D)
    अन्तेवासी

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) 
    निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओ:
    "‘‘मनमाना खर्च करने वाला।’’"
     

    A)
    अपव्ययी

    B)
    अपव्यायी

    C)
    अव्ययी

    D)
    आपव्ययी

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    पिताजी जिनको बुढ़ापा
    एक क्षण को भी ना व्यापार
    जो अभी भी दौड़ जाएँ,
    मौत के आगे न हिचकें
    शेर के आगे न बिचकें
    बोल में बादल गरजता ।
    काम में झंझा लरजता ।
    प्रश्न ‘'काम में झंझा लरजता’' से कवि का क्या तात्पर्य है?
     

    A)
    कवि का तात्पर्य है कि वो हर पल सुस्ती से रहते हैं।

    B)
    कवि का तात्पर्य है कि वो हर कार्य फुर्ती से कर लेते हैं।

    C)
    कवि का तात्पर्य है कि वो हर कार्य फुर्ती से नहीं करते हैं।

    D)
    कवि का तात्पर्य है कि वो हर कार्य फुत्ति से कर लेते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) 
    सही विकल्प बताओ:
    अक्षरों की संख्या, क्रम, मात्रा गणना तथा यति-गति से संबंद्ध विशिष्ट नियमों से नियोजित पद्यरचना ______कहलाती है।

    A)
    छंद

    B)
    अलंकार

    C)
    काव्य-गुण

    D)
    रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) 
    सही विकल्प चुनें।
    ______को रसराज या रसपति कहा गया है।

    A)
    रौद्र रस

    B)
    हास्य रस

    C)
    श्रृंगार रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) 
    सही विकल्प चुनिए:
    ______साहित्य में प्रसिद्ध नौ रसों में अंतिम रस माना जाता है।

    A)
    रौद्र रस

    B)
    शांत रस

    C)
    शृगार रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) 
    सही विकल्प चुनें।
    ______का स्थायी भाव है, माता-पिता का अपने पुत्रादि पर नैसर्गिक स्नेह।

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    हास्य रस

    C)
    शृंगार रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) 
    निम्न लिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है?
    "सबते होय उदास मन बसै एक ही ठौर।
    ताही सों सम रस कहत केसब कवि सिरमौर।
     

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    शांत रस

    C)
    भक्ति रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) 
    निम्न लिखित पंक्तियों में कौनसा रस है?
    '‘चलत देखि जसुमति सुख पावै।
    ठुमुकि-ठुमुकि पग धरनी रेंगत, जननी देखि दिखावै’'
     

    A)
    रौद्र रस

    B)
    वात्सल्य रस

    C)
    शांत रस

    D)
    वीर रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुद्ध सोच नई खोजों को जन्म देती है। इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन् समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूढ़ियों का त्याग करके नई विकास पद्धति को जन्म देना होगा।
    प्रश्न- स्वस्थ मस्तिष्क के लिए क्या होना आवश्यक है?
     

    A)
    स्वस्थ हृदय के लिए स्वस्थ शरीर होना आवश्यक है।

    B)
    स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर होना आवश्यक है।

    C)
    स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर होना अनावश्यक है।

    D)
    स्वस्थ मस्तिष्क के लिए अस्वस्थ शरीर होना आवश्यक है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुद्ध सोच नई खोजों को जन्म देती है। इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन् समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूढ़ियों का त्याग करके नई विकास पद्धति को जन्म देना होगा।
    प्रश्न- उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
     

    A)
    स्वास्थ मानसिकता

    B)
    स्वस्थ मानसिकता

    C)
    स्वस्थ मानसीकता

    D)
    अस्वस्थ मानसिकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुद्ध सोच नई खोजों को जन्म देती है। इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन् समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूदियों का त्याग करके नई विकास पद्धति को जन्म देना होगा।
    प्रश्न- शुद्ध और स्वच्छ का विलोम शब्द लिखिए:
     

    A)
    अशुद्ध और अस्वच्छ

    B)
    अशुद्ध और गंदा

    C)
    अशुद्ध और अस्वस्थ

    D)
    विशुद्ध और अस्वच्छ

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुद्ध सोच नई खोजों को जन्म देती है। इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन् समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूढ़ियों का त्याग  करके नई विकास पद्धति को जन्म देना होगा।
    प्रश्न- उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।

    A)
    स्वस्थ मानसिकता अस्वच्छ समाज, नई सोच की जननी है। इसका प्रभाव व्यक्ति के साथ-साथ समाज, देश और जाति पर पड़ता है। इसके लिए व्यक्ति को रूढ़ियों का परित्याग कर अपनी सकारात्मक सोच को विकसित करना चाहिए।

    B)
    स्वस्थ मानसिकता स्वच्छ समाज, नई सोच की जननी है। इसका प्रभाव व्यक्ति के साथ-साथ समाज, देश और प्रांत पर पड़ता है। इसके लिए व्यक्ति को रूढ़ियों का परित्याग कर अपनी नकारात्मक सोच को विकसित करना चाहिए।

    C)
    स्वस्थ मानसिकता स्वच्छ समाज, नई सोच की जननी है। इसका प्रभाव व्यक्ति के साथ-साथ समाज, देश और जाति पर पड़ता है। इसके लिए व्यक्ति को रूढ़ियों का परित्याग कर अपनी सकारात्मक सोच को विकसित करना चाहिए।

    D)
    स्वस्थ मानसिकता स्वच्छ समाज, प्रचीन सोच की जननी है। इसका प्रभाव व्यक्ति के साथ-साथ समाज, देश और जाति पर पड़ता है। इसके लिए व्यक्ति को रूढ़ियों का परित्याग कर अपनी सकारात्मक सोच को बंद करना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए मनुष्य को मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों ही प्रकार से स्वस्थ होना चाहिए। स्वस्थ मानसिकता ही स्वच्छ समाज को जन्म देती है। मनुष्य की शुद्ध सोच नई खोजों को जन्म देती है। इसका असर केवल व्यक्ति विशेष पर ही नहीं वरन् समाज, देश, जाति, सब पर समान रूप से पड़ता है और इसके लिए मनुष्य को पूर्णतया अपनी विचारधारा को विकसित करना होगा। पुरानी परंपराएँ एवं रूढ़ियों का त्याग करके नई विकास पद्धति को जन्म देना होगा।
    प्रश्न- स्वस्थ शरीर में किसका वास रहता है?
     

    A)
    स्वस्थ मस्तिष्क का बॉस होता है।

    B)
    स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

    C)
    स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

    D)
    अस्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    पिताजी जिनको बुढ़ापा
    एक क्षण को भी ना व्यापार
    जो अभी भी दौड़ जाएँ,
    मौत के आगे न हिचकें
    शेर के आगे न बिचकें
    बोल में बादल गरजता ।
    काम में झंझा लरजता ।
    प्रश्न- पिताजी की बोली की क्या विशेषता है?

    A)
    पिताजी की बोली बादल की सर्जना जैसी हैं।

    B)
    पिताजी की बोली बादल की तर्जना जैसी हैं।

    C)
    पिताजी की बोली बादल की गर्जना जैसी हैं।

    D)
    पिताजी की बोली शेर की गर्जना जैसी हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    पिताजी जिनको बुढ़ापा
    एक क्षण को भी ना व्यापार
    जो अभी भी दौड़ जाएँ,
    मौत के आगे न हिचकें
    शेर के आगे न बिचकें
    बोल में बादल गरजता।
    काम में झंझा लरजता।
    प्रश्न- इस काव्यांश का शीर्षक लिखिए।

    A)
    पिता जी

    B)
    चाचा जी

    C)
    बुढ़ापा

    D)
    झंझा

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 28-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner