Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) किस छंद के प्रत्येक चरण में 28 मात्राएँ होती हैं और अंत में लघु और फिर गुरू वर्ण अवश्य होना चाहिए। इसमें यदि 16 तथा 12 मात्राओं के बाद होती हैं।

    A)
    हरिगीतिका छंद

    B)
    गीतिका छंद  

    C)
    उल्लाला

    D)
    रोला

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) सही विकल्प बताओं: पल्लवन के लिए  ______ ही अपनाई जानी चाहिए।

    A)
    निगमन-शैली

    B)
    समास-शैली

    C)
    अलंकार-शैली

    D)
    व्यास-शैली

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) ENROLMENT' पारिभाषिक शब्द कहते हैं:

    A)
    नमकन

    B)
    नामानाकन

    C)
    नामांकनों

    D)
    नामांकन

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) '‘आऊ'’ प्रत्यय से बना शब्द है:

    A)
    करमु

    B)
    कमाउ

    C)
    कामजू

    D)
    कमाऊ

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) 
    रस का नाम बताओं:
    श्रीकृष्ण से सुन वचन अर्जुन छोभ से जलने लगे।
    सब शील अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे।
    संसार देखे अब हमारे शत्रु रन में मृत पड़े’
    करते हुए यह घोषणा हो गए उठकर खड़े!

    A)
    क्रोध रस

    B)
    वीर रस

    C)
    रौद्र रस

    D)
    भयानक रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) संक्षेपण के लिए जरूरी है कि उसमें:

    A)
    अतिथियों, आँकड़ों, संज्ञाओं और तथ्यों आदि को यथावत् बनाए रखना चाहिए।

    B)
    तिथियों, आँकड़ों, संज्ञाओं और तथ्यों आदि को यथावत् बनाए रखना चाहिए।

    C)
    तिथियों, आँकड़ों, संज्ञाओं और तथ्यों आदि को परिवर्तित करना चाहिए।

    D)
    तिथियों, आँकड़ों, क्रियाओं और तथ्यों आदि को यथावत् बनाए रखना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) संक्षेपण के लिए जरूरी है कि वो:

    A)
    सीधी, सरल, सहज, व्याकरण-सम्मत तथा स्पष्ट भाषा में प्रस्तुत हो।

    B)
    सीधी, सरल, सहज, व्याकरण-असम्मत तथा स्पष्ट भाषा में संक्षेपण प्रस्तुत करना चाहिए।

    C)
    सीधी, सरल, असहज, व्याकरण-सम्मत तथा स्पष्ट भाषा में संक्षेपण प्रस्तुत करना चाहिए।

    D)
    सीधी, कठिन, सहज, व्याकरण, सम्मत तथा स्पष्ट भाषा में संक्षेपण प्रस्तुत करना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 
    अलंकार का नाम बताओं:
    घोर अंधकार हो, चल रही बयार हो,
    आज द्वार-द्वार पर यह दिया बुझे नहीं।
    यह निशीथ का दिया ला रहा विहान है।
     

    A)
    अन्योक्ति अलंकार

    B)
    आन्योक्ति अलंकार

    C)
    संदेह अलंकार

    D)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) 
    अलंकार का नाम बताओं:
    दसन जोति बरनी नहिं जाई ।
    चौथे दिष्टि देखि चमकाई ।।
     

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    अन्योक्ति अलंकार

    C)
    उपमा अलंकार

    D)
    रूपक अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) ‘'तृष्णा’' का विलोम शब्द है:

    A)
    अत्रिष्णा

    B)
    अतिनका

    C)
    निर्त्रिष्णा

    D)
    वितृष्णा

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) '‘अपट और अपटु’' का क्या अर्थ है?

    A)
    खिड़की रहित और मूर्ख

    B)
    दरवाजा रहित और दरवाजा

    C)
    दरवाजा रहित और तोता

    D)
    वस्त्रहीन और मूर्ख

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) '‘चकमक'’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती हैं?

    A)
    जबलपुर

    B)
    सतना

    C)
    शहडोल

    D)
    भोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) '‘बहुमत'’ पारिभाषिक शब्द कहते हैं:

    A)
    MEJORITY

    B)
    MAJORITY

    C)
    MAJORETY

    D)
    MAJORITI

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) '‘निकाय’' पारिभाषिक शब्द कहते है।

    A)
    FACALTY

    B)
    FACULTI

    C)
    MAJORETY

    D)
    FECULTY

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) ‘'खाड़ी’' और ‘'खारी'’ का अर्थ है:

    A)
    उपसागर और शुद्ध

    B)
    उपसागर और नमकीन

    C)
    जकड़ से मुक्त करना और होना

    D)
    नमकीन और बकरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) ‘किला’ का पर्यायवाची बताइए?

    A)
    कान्तार

    B)
    कगार

    C)
    कोट

    D)
    खोह

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) '‘अवरोध और अवरोध’' का अर्थ बताओ?

    A)
    रोक और मिस्त्री

    B)
    रोक ओर मैत्रि

    C)
    रोक और मैत्री

    D)
    रोक और मित्री

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) ‘'की’' प्रत्यय से बना शब्द है:

    A)
    ढोलक

    B)
    चमक

    C)
    सनक

    D)
    कनकी

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) ‘'पीतसागर'’ में कौन-सा समास है?

    A)
    तत्पुरुष समास            

    B)
    कर्मधारय समास

    C)
    द्वंद्व समास

    D)
    द्विगु समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) ‘'आग में घी डालना’' मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    क्रोध भड़काना

    B)
    क्रोध शांत करना

    C)
    क्रोध भकाड़ना

    D)
    हवन करना

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) '‘अचल'’ का अर्थ है:

    A)
    इनमें से कोई नहीं

    B)
    पेड़, गतिहीन, अटल

    C)
    पर्वत, गतिहीन, अटल

    D)
    तालाब, गतिहीन, अटल

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) '‘साहित्य-समाज’' का सामाजिक विग्रह क्या होगा?

    A)
    '‘साहित्य का समाज’'

    B)
    'साहित्य और समाज’'

    C)
    ‘'साहित्य में समाज’'

    D)
    ‘'साहित्य से समाज’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) '‘खून-सूखना’' मुहावरे का अर्थ है:

    A)
    रक्त की कमी होना

    B)
    भय-भीत होना

    C)
    भय-भीटी होना

    D)
    भीय-भीत होना

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) '‘इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए'’ पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    मैहर

    B)
    जबलपुर

    C)
    गाजीपुर

    D)
    भोपाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) 'परीक्षा से कौन नहीं डरता? इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए:

    A)
    क्या परीक्षा डरावनी होती है?

    B)
    परीक्षा से सब डरते हैं।

    C)
    परीक्षा सभी को डराी है।

    D)
    परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) '‘कन्दरा’' का पर्यायवाची बताओ?

    A)
    वायस

    B)
    कगार

    C)
    गहर

    D)
    धूमिल

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) '‘दशानन'’ का सामासिक विग्रह क्या होगा?

    A)
    दस है मुख जिसके अर्थात् रावण

    B)
    दस मुख है जो

    C)
    दस मुख

    D)
    दसके मुख

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) ‘'अर्थ'’ का अर्थ है:

    A)
    धन, प्रायोजन, व्याख्या

    B)
    धन, प्रयोग, व्याख्या

    C)
    धन, प्रयोजन, व्यय

    D)
    धन, प्रयोजन, व्याख्या

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) '‘कोट'’ और '‘कोटि’' का अर्थ है:

    A)
    बुरा अनाज और कमर

    B)
    कोट (एक प्रकार का वस्त्र) और कुर्ते के ऊपर पहनने वाला वस्त्र

    C)
    किला और करोड़

    D)
    छत और करोड़

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) '‘तामसिक’' का विलोम शब्द है:

    A)
    तेजस्वी

    B)
    राजसी

    C)
    सात्विक

    D)
    विलासी

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) ‘'इरखा’' को खड़ी में क्या कहते हैं?

    A)
    देखो

    B)
    देखना

    C)
    ये देखों

    D)
    ईर्ष्या

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) '‘अँधियारा'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    आँधी

    B)
    सबेरा

    C)
    उजाला

    D)
    अंधेरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) 
    सही विकल्प बताइए:
    पल्लवन के लिए निरंतर _______की आवश्यकता हैं।

    A)
    भ्यास और अध्ययन

    B)
    अभ्यास और अध्ययन

    C)
    अभ्यास और अध्ययन

    D)
    अभ्यास और अध्ययन

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) 
    सही विकल्प बताओ:
    घटनाओं और चरित्रों के संबंध में भावों की योजना______अनिवार्य है।

    A)
    मुक्तक काव्य

    B)
    सूत्र काव्य

    C)
    खण्ड काव्य

    D)
    प्रबंध काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) 
    सही विकल्प बताओ:
    काव्य में चुने हुए शब्दों के द्वारा _______ का प्रभाव डाला जाता है।

    A)
    कल्पना और मनोवेंगों  

    B)
    कल्पना और वेगों

    C)
    कल्पना और मनोरोगों  

    D)
    वास्तविकता और मनोवेगों

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) 
    सही विकल्प बताओं:
    काव्य मानव जीवन की असफलता और निराशा की दशा में _______ करता है।

    A)
    निराशा का संचार करता है

    B)
    दुराशा का संचार करता है 

    C)
    आशा का संचार करता है

    D)
    क्रोध का संचार करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) 
    सही विकल्प चुनि:
    श्रव्य काव्य के पठन अथवा श्रवण एवं –श्य काव्य के दर्शन तथा श्रवण में जो अलौकिक आनंद प्राप्त होता है, वही काव्य में ________कहलाता है।
     

    A)
    अर्थ         

    B)
    शब्द-शक्ति

    C)
    रस

    D)
    गुण

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) "‘‘नेत्रों को अच्छा लगने वाले’’" को क्या कहते हैं?

    A)
    नयनाविश्राम

    B)
    नयभिराम

    C)
    नयनातिराम

    D)
    नयनाभिराम

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) "‘‘दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले’"’ को क्या कहते हैं?

    A)
    पराक्रमी

    B)
    परोपकारी

    C)
    पराजीवी

    D)
    परजीवी

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) किस काव्य के लिए कहा गया है कि ‘कथा ऐतिहासिक या लोक प्रसिद्ध होती है।’

    A)
    महाकाव्य

    B)
    मुक्तक काव्य

    C)
    अश्रुत काव्य

    D)
    श्रुति काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) मुहावरा बताओं: अच्छे से अच्छे कार्य में भी _______ वालों की कमी नहीं है।

    A)
    कमी निकालने

    B)
    गलतियों को निकालने

    C)
    मीन मेख निकालने

    D)
    मीना लेख निकालने

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) मुहावरा बताओं: शहर में आकर उसकी पढाई ।

    A)
    पानी में मिल गई 

    B)
    खटाई में मिल गई 

    C)
    मिट्टी में मिल गई 

    D)
    तफरी में मिल गई 

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) मिठाई-मिठाई किस शब्द युग्म का शब्द है?

    A)
    विपरीत अर्थक

    B)
    निरर्थक और निरर्थक

    C)
    सार्थक और निरर्थक

    D)
    सार्थक और सार्थक

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) इस वाक्य का शुद्ध रूप बताइए: ‘'मुझे आदेश दी।'

    A)
    मेरे को आदेश दी।

    B)
    मुझे आदेश दिया।

    C)
    मुझे आदेश दे दी।

    D)
    मुझे आदेश दे दी थी।

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
    आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
    और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
    इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।
    मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
    कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
    वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
    स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
    प्रश्न- कवि उपरोक्त पंक्तियों के माध्यम से क्या संदेश दे रहा है?

    A)
    कवि कहना चाहता है कि कवि कर्म केवल कल्पना पर ही आधारित होते बल्कि सच्चाई के धरातल पर भी परखे जाते हैं और कठोर यथार्थ की कसौटी पर कसे जाते हैं।

    B)
    कवि कहना चाहता है कि कवि कर्म केवल कल्पना पर ही आधारित नहीं होते बल्कि सच्चाई के धरातल पर नहीं परखे जाते हैं और कठोर यथार्थ की कसौटी पर कसे जाते हैं।

    C)
    कवि कहना चाहता है कि कवि कर्म केवल कल्पना पर ही आधारित नहीं होते बल्कि सच्चाई के धरातल पर भी परखे जाते हैं और कठोर यथार्थ की कसौटी पर नहीं कसे जाते हैं।

    D)
    कवि कहना चाहता है कि कवि कर्म केवल कल्पना पर ही आधारित होते बल्कि सच्चाई के धरातल पर भी परखे जाते हैं और कठोर यथार्थ की कसौटी पर कसे जाते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) संयुक्त वाक्य बनाओ - ‘'माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’'

    A)
    बच्चे ने माँ को नहलाया और स्कूल भेजा

    B)
    माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।

    C)
    माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।

    D)
    माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) सही विकल्प चुनिए: रस ______ है और यही आनंद विशाल का, विराट का अनुभव भी है।

    A)
    आनदी रूप

    B)
    आनंद रूप

    C)
    अनंद रूप

    D)
    आनद रूप

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) सही विकल्प चुनिए: काव्य में आने वाला आनंद अर्थात् रस लौकिक न होकर होता है।

    A)
    अलकिक

    B)
    अलौकिक

    C)
    अलौपित

    D)
    अलोकिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) इस वाक्य का शुद्ध रूप बताइए: ‘'सारी रात भर मैं जागता रहा।’'

    A)
    सारी रात मैं जागा।       

    B)
    मैं सारी रात जागता रहा।

    C)
    सारी-सारी रात मैं जागता रहा।

    D)
    रात में जागा।

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) मुहावरा बताओं: यह नौकर तो _______ है।

    A)
    मिट्टी का माधो

    B)
    मिट्टी का राघव

    C)
    मिट्टी का ढेला

    D)
    मिट्टी का साधू

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    सही विकल्प द्वारा वाक्य पूरा करो:
    भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे,

    A)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।

    B)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।

    C)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।

    D)
    ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    छंद का नाम बताओ:
    धर्म के मग में अधर्मी से कभी डरना नहीं ।
    चेतकर चलना कुमारग में कदम धरना नहीं ।
    शुद्ध भावों में भयानक भावना भरना नहीं ।
    ज्ञानवर्धक लेख लिखने में कमी करना नहीं ।

    A)
    उल्लाला

    B)
    हरिगीतिका छंद

    C)
    गीतिका छंद

    D)
    तोमर छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    छंद का नाम बताओ
    इसमें 24 मात्राएँ होती है, अर्थात् विषम चरणों में 11-11 मात्राएँ और सम चरणों 13-13 मात्राएँ। ग्यारहवीं और तेरहवीं मात्राओं पर विराम होता है। अंत में दो ‘'गुरू’' होने आवश्यक है।
     

    A)
    उल्लाला

    B)
    रोला छंद

    C)
    हरिगीतिका छंद

    D)
    तोमर छंद

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए: ‘'आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’'

    A)
    आज वह सुबह ज्यो ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।

    B)
    आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।

    C)
    आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।

    D)
    आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) सरल वाक्य बनाओ: ‘'जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’'

    A)
    जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।

    B)
    वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।

    C)
    वर्षा होने पर मोर नाचने लगते हैं।

    D)
    वर्षा होने पर मोर नाचने लगते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए: '‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता।’'

    A)
    झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।

    B)
    जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

    C)
    जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।

    D)
    जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) इस वाक्य का शुद्ध रूप बताइए: ‘'वह देर में सोकर उठता है।’'

    A)
    वह देर से सोकर उठता है

    B)
    वह देर से सोकार उठते हैं।

    C)
    वो देर में सोकर उठता है

    D)
    वो देर तक सोकर उठता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) रस का नाम बताओं: "‘हे सारथे! हैं श्वेण क्या, देवेन्द्र भी आकर अड़े, है खेल क्षत्रिय बालकों का व्यूह-भेदन कर लड़े।

    A)
    क्रोध रस

    B)
    वीर रस

    C)
    रौद्र रस

    D)
    भयानक रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) किस छंद के प्रत्येक चरण में 26 मात्राएँ होती हैं 14, 12 अथवा 12, 14 पर यति होती है और 3, 10, 17, 24वीं मात्राएँ अनिवार्यत: लघु 1 होती हैं।

    A)
    उल्लाला

    B)
    हरिगीतिका

    C)
    रोला

    D)
    गीतिका

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) सही विकल्प द्वारा वाक्य पूरा करों: भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है -----

    A)
    मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    B)
    मनुष्य अपनी श्रवणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    C)
    मनुष्य अपनी वागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    D)
    मनुष्य अपनी इंद्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) भाषा यादृच्छिक संकेत है। यादृच्छिक से तात्पर्य है। ------

    A)
    अनिच्छा से बोली गई 

    B)
    दबाव डाल कर बुलाई गई 

    C)
    अनैच्छिक

    D)
    ऐच्छिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मीरा बहन का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। गांधी जी के विचारों का उन पर इतना असर हुआ कि वे अपना घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई और गांधी जी के साथ काम करने लगीं। आजादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पहाड़ी गाँव, गेंवली में गोपाल आश्रम की स्थापना की। उस आश्रम में मीरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशुओं की देखभाल में बीतता था लेकिन गेंवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे। पहाड़ी गाँवों में अक्सर बाघ का डर बना रहता है। जंगल कटने के कारण शिकार की तलाश में बाघ कभी-कभी गाँव पहुँच जाते हैं। गेंवली गाँव में एक बार यही हुआ। एक बाघ ने गाँव में घुसकर एक गाय को मार डाला। सुबह होते ही यह खबर गाँव में फैल गई । डरे हुए गाँव के लोग गोपाल आश्रम गए और उन लोगों ने मीरा बहन को अपनी चिंता जताई ।
    प्रश्न- मीरा बहन किसके साथ काम करने लगीं?
     

    A)
    मीरा बहन नेहरूजी के साथ काम करने लगीं।

    B)
    मीरा बहन गाँव वालों के साथ काम करने लगीं।

    C)
    मीरा बहन इंदिरा जी के साथ काम करने लगीं।

    D)
    मीरा बहन गाँधीजी के साथ काम करने लगीं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मीरा बहन का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। गांधी जी के विचारों का उन. पर इतना असर हुआ कि वे अपना घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई और गांधी जी के साथ काम करने लगीं। आजादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पहाड़ी गाँव, गेंवली में गोपाल आश्रम की स्थापना की। उस आश्रम में मीरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशुओं की देखभाल में बीतता था लेकिन गेंवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे। पहाड़ी गाँवों में अक्सर बाघ का डर बना रहता है। जंगल कटने के कारण शिकार की तलाश में बाघ कभी-कभी गाँव पहुँच जाते हैं। गेंवली गाँव में एक बार यही हुआ। एक बाघ ने गाँव में घुसकर एक गाय को मार डाला। सुबह होते ही यह खबर गाँव में फैल गई । डरे हुए गाँव के लोग गोपाल आश्रम गए और उन लोगों ने मीरा बहन को अपनी चिंता जताई ।
    प्रश्न- मीरा बहन ने किस आश्रम की स्थापना की?

    A)
    मीरा बहन ने गोपाल आश्रम की स्थापना की।

    B)
    मीरा बहन ने वृन्दावन आश्रम की स्थापना की।

    C)
    मीरा बहन ने आनंद आश्रम की स्थापना की।

    D)
    मीरा बहन ने कृष्ण आश्रम की स्थापना की।

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मीरा बहन का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। गांधी जी के विचारों का उन पर इतना असर हुआ कि वे अपना घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई और गांधी जी के साथ काम करने लगीं। आजादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पहाड़ी गाँव, गेंवली में गोपाल आश्रम की स्थापना की। उस आश्रम में मीरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशुओं की देखभाल में बीतता था लेकिन गेंवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे। पहाड़ी गाँवों में अक्सर बाघ का डर बना रहता है। जंगल कटने के कारण शिकार की तलाश में बाघ कभी-कभी गाँव पहुँच जाते हैं। गेंवली गाँव में एक बार यही हुआ। एक बाघ ने गाँव में घुसकर एक गाय को मार डाला। सुबह होते ही यह खबर गाँव में फैल गई । डरे हुए गाँव के लोग गोपाल आश्रम गए और उन लोगों ने मीरा बहन को अपनी चिंता जताई ।
    प्रश्न- आजादी के कितने साल के बाद मीरा बहन ने आश्रम की स्थापना की थी?
     

    A)
    आजादी के पाँच साल बाद उन्होंने आश्रम की स्थापना की थी।

    B)
    आजादी के नौ साल बाद उन्होंने आश्रम की स्थापना की थी।

    C)
    आजादी के आठ साल बाद उन्होंने आश्रम की स्थापना की थी।

    D)
    आजादी के सात साल बाद उन्होंने आश्रम की स्थापना की थी।

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मीरा बहन का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। गांधी जी के विचारों का उन पर इतना असर हुआ कि वे अपना घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई और गांधी जी के साथ काम करने लगीं। आजादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पहाड़ी गाँव, गेंवली में गोपाल आश्रम की स्थापना की। उस आश्रम में मीरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशुओं की देखभाल में बीतता था लेकिन गेवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे। पहाड़ी गाँवों में अक्सर बाघ का डर बना रहता है। जंगल कटने के कारण शिकार की तलाश में बाघ कभी-कभी गाँव पहुँच जाते हैं। गेंवली गाँव में एक बार यही हुआ। एक बाघ ने गाँव में घुसकर एक गाय को मार डाला। सुबह होते ही यह खबर गाँव में फैल गई । डरे हुए गाँव के लोग गोपाल आश्रम गए और उन लोगों ने मीरा बहन को अपनी चिंता जताई ।
    प्रश्न- मीरा बहन का जन्म कहाँ हुआ था?
     

    A)
    मीरा बहन का जन्म इंग्लैंड में हुआ था।

    B)
    मीरा बहन का जन्म थाईलैंड में हुआ था।

    C)
    मीरा बहन का जन्म टोकियो में हुआ था।

    D)
    मीरा बहन का जन्म जापान में हुआ था।

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मीरा बहन का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। गांधी जी के विचारों का उन पर इतना असर हुआ कि वे अपना घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई और गांधी जी के साथ काम करने लगीं। आजादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पहाड़ी गाँव, गेंवली में गोपाल आश्रम की स्थापना की। उस आश्रम में मीरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशुओं की देखभाल में बीतता था लेकिन गेंवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे। पहाड़ी गाँवों में अक्सर बाघ का डर बना रहता है। जंगल कटने के कारण शिकार की तलाश में बाघ कभी-कभी गाँव पहुँच जाते हैं। गेंवली गाँव में एक बार यही हुआ। एक बाघ ने गाँव में घुसकर एक गाय को मार डाला। सुबह होते ही यह खबर गाँव में फैल गई । डरे हुए गाँव के लोग गोपाल आश्रम गए और उन लोगों ने मीरा बहन को अपनी चिंता जताई ।
    प्रश्न- मीरा बहन किसे छोड़कर भारत आ गई थी?
     

    A)
    मीरा बहन घर और अपने माता-पिता को छोड़कर भारत आ गई ।

    B)
    मीरां बहन स्कूल और अपने माता-पिता को छोड.कर भारत आ गई ।

    C)
    मीरा बहन घर और अपने दोस्तों को छोड़कर भारत आ गई ।

    D)
    मीरा बहन स्कूल और अपने भाई -बहन को छोड़कर भारत आ गई ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
    आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
    और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
    इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।
    मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
    कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
    वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
    स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
    प्रश्न- ‘मनु-पुत्र’ कौन है?

    A)
    ‘'मनु-पुत्र'’ समस्त पक्षियों और '‘कवि’' के लिए कहा गया है।

    B)
    '‘मनु-पुत्र'’ समस्त मनुष्यों और '‘कवि’' के लिए नहीं कहा गया है।

    C)
    ‘'मनु-पुत्र'’ समस्त मनुष्यों और ‘'कवि’' के लिए कहा गया है।

    D)
    '‘मनु-पुत्र'’ समस्त पशुओं और ‘'कवि’' के लिए कहा गया है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
    आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
    और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
    इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।
    मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
    कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
    वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
    स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
    प्रश्न- ‘'स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है’' से कवि का क्या तात्पर्य है?
     

    A)
    '‘स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है'’ से कवि का तात्पर्य है कि स्वप्न न तो कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते है, और न ही क्रांतिकारी होते हैं।

    B)
    '‘स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है’' से कवि का तात्पर्य है कि स्वप्न भी कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं, वे भी क्रांतिकारी होते हैं।

    C)
    '‘स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है’' से कवि का तात्पर्य है कि स्वप्न कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं, वे क्रांतिकारी नहीं होते हैं।

    D)
    '‘स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है’' से कवि का तात्पर्य है कि स्वप्न कुछ कर गुजरने की क्षमता नहीं रखते हैं, वे भी क्रांतिकारी होते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
    आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
    और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
    इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।
    मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
    कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
    वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
    स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
    प्रश्न- ‘'स्वप्न पर सही करना’' का क्या तात्पर्य है?
     

    A)
    कवि का तात्पर्य या नहीं है कि वह केवल स्वप्न अर्थात् कल्पना को ही आधार बना कर काव्य सुनता है

    B)
    कवि का तात्पर्य है कि वह केवल कल्पना को ही आधार बना कर काव्य रचना करता है

    C)
    कवि का तात्पर्य है कि वह केवल स्वप्न अर्थात् कल्पना को ही आधार बना कर काव्य रचना नहीं करता है

    D)
    कवि का तात्पर्य है कि वह केवल स्वप्न अर्थात् कल्पना को ही आधार बना कर काव्य रचना करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
    आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
    और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
    इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।
    मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
    कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
    वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
    स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
    प्रश्न- ‘'फौलादी दीवार उठाना’' का क्या तात्पर्य है?
     

    A)
    ‘'फौलादी दीवार उठाना’' का तात्पर्य है वास्तविकता के ठोस को आधार बना कर काव्य वर्जना करना

    B)
    '‘फौलादी दीवार उठाना’' का तात्पर्य है अवास्तविकता के ठोस को आधार बना कर काव्य सर्जना करना

    C)
    '‘फौलादी दीवार उठाना’' का तात्पर्य है वास्तविकता के तरल को आधार बना कर काव्य सर्जना करना

    D)
    ‘'फौलादी दीवार उठाना’' का तात्पर्य है वास्तविकता के ठोस को आधार बना कर काव्य सर्जना करना

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner