Solved papers for MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 29-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Gyan 29-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 100

  • question_answer1) A ने B से अधिक रन बनाये परंतु C से कम रन बनाये। D ने B से अधिक रन बनाये परंतु A से कम रन बनाये। किसने सबसे कम रन बनाये?

    A)
    D

    B)
    B

    C)
    C

    D)
    A

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) लुप्त पद ज्ञात करें।

    A)
    F

    B)
    L

    C)
    G

    D)
    H

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) यदि आप कतार में एक छोर से नौवें व्यक्ति हैं ताथ दूसरे छोर से 11वें स्थान पर हैं, कतार में व्यक्तियों की संख्या कितनी हैं?

    A)
    19

    B)
    21

    C)
    20

    D)
    18

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए ।    ढक्कन : डिब्बा: कॉर्क :?

    A)
    भंगुर

    B)
    मुलायम

    C)
    बोतल

    D)
    प्रकाश

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।   5 : 124 : 7 : 342

    A)
    342

    B)
    343

    C)
    248

    D)
    125

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 
    दिए गए आरेख में, त्रिभुज उन लोगों को दर्शाता है जिन्होंने मैसूर का दौरा किया, वृत्त उन लोगों को दर्शाता है जिन्होंने ऊंटी का दौरा किया, वर्ग उन लोगों को दर्शाता है जिन्होंने मुन्नार का दौरा किया। कौनसा क्षेत्र उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो मैसूर तथा ऊंटी दोनों का दौरा करते हैं?

    A)
    D

    B)
    B

    C)
    G

    D)
    C

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) 
    निर्देश- नीचे दी गई अक्षरांकीय श्रृंखला श्रेणी को हल करें: 
    ?, C4E, E6I, G8O, I10U

    A)
    B2E

    B)
    B2A

    C)
    A2E

    D)
    A2A

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) निम्न में से सबसे छोटी भिन्न कौनसी है? \[\frac{4}{5},\frac{7}{8},\frac{6}{7},\frac{5}{6}\]

    A)
    \[\frac{6}{7}\]

    B)
    \[\frac{5}{6}\]

    C)
    \[\frac{7}{8}\]

    D)
    \[\frac{4}{5}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) निम्न में से कौन-से चिह या संख्याओं के अदला-बदली करने पर दिया गया समीकरण सही होगा? \[(18\div 9)+3\times 5=45\]

    A)
    +  और \[\div \]

    B)
    3 और 9

    C)
    18 और 5

    D)
    × और \[\div \]

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) 
    कौनसी आकृति प्रश्न में दिए गए अवयवों के साथ निश्चित संबंध का दर्शाती है?
    [A]
    [B]
    [C]
    [D]
    हार्ड बेड, सोफा, फर्नीचर
     

    A)
    D

    B)
    C

    C)
    B

    D)
    A

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) \[600\times 3250\div 10000=?\]

    A)
    165

    B)
    180

    C)
    195

    D)
    175

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) म.प्र. ट्रायफेक निम्न में से किससे संबंधित है?

    A)
    परिवहन                    

    B)
    बुनियादी ढाँचे का विकास

    C)
    निवेश की सुविधा

    D)
    शिक्षा

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) 1998 में मध्य प्रदेश के बड़े जिलों में से कितने जिलों का निर्माण हुआ था?

    A)
    15

    B)
    16

    C)
    18

    D)
    17

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) यदि किसी संख्या के एक तिहाई का एक चौथाई 15 हो, तो उस संख्या का 3/10 क्या होगा?

    A)
    36

    B)
    35

    C)
    45

    D)
    54

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान केचरण का शुभारंभ किया है।

    A)
    तीसरा

    B)
    दूसरा

    C)
    पहला

    D)
    चौथा

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) श्याम की वर्तमान आयु, अपने पुत्र से तीन गुना है। 10 वर्ष बाद, उनकी आयु का योग 76 वर्ष हो जाएगा श्याम की वर्तमान आयु हैं:

    A)
    42 वर्ष

    B)
    45 वर्ष

    C)
    39 वर्ष

    D)
    47 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) A एक काम को 6 दिनों में खत्म करता है, जबकि B उसी काम को 1 दिनों में करता है। यदि दोनों साथ काम करके काम खत्म करते हैं, A ने कितना हिस्सा काम किया?

    A)
    \[\frac{1}{4}\]

    B)
    \[\frac{1}{2}\]

    C)
    \[\frac{2}{3}\]

    D)
    \[\frac{1}{3}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) किस संख्या का 18 प्रतिशत, 75 के 12 प्रतिशत के बराबर होगा?

    A)
    2

    B)
    50

    C)
    100

    D)
    \[\frac{3}{2}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) नर्मदापुरम् किस जिले का प्रथम नाम था?

    A)
    शाजापुर

    B)
    बालाघाट

    C)
    होशंगाबाद

    D)
    सिंगरौली

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) दो संख्याओं का ल.स. 1920 है तथा म.स. 16 है। यदि एक संख्या 128 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।

    A)
    320

    B)
    260

    C)
    240

    D)
    204

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) X और Y ने एक व्यापार में क्रमश: 50,000 रु. तथा 40,000 की पूँजी निवेश की। वर्ष के अंत में उन्हें किस अनुपात में लाभ मिलेगा?

    A)
    1 : 4

    B)
    1 : 2

    C)
    5 : 4

    D)
    2 : 5

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) बसदेवा गायक हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहनते हैं और उनके सिर पर ......................की मूर्ति रखते हैं।

    A)
    भगवान शिव

    B)
    भगवान राम

    C)
    भगवान कृष्ण

    D)
    भगवान ब्रह्मा

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) नीलकंठ मंदिर और नीलकंठ महल कहाँ स्थित है?

    A)
    पचमढ़ी

    B)
    मांडू

    C)
    खजुराहो

    D)
    ओरछा

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) A तथा ठ अलग-अलग किसी काम को क्रमश: 9 तथा 18 दिनों में कर सकते हैं, तो दोनो मिलकर उस काम को कितने दिनों में कर सकते हैं?

    A)
    9 दिन

    B)
    18 दिन

    C)
    10 दिन

    D)
    6 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है तथा परिमाप 20 सेमी है। आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें।

    A)
    24 वर्ग सेमी

    B)
    36 वर्ग सेमी

    C)
    12 वर्ग सेमी

    D)
    48 वर्ग सेमी

    View Answer play_arrow
  • question_answer26)   यदि \[\Delta \,ABC\] का बाह्य केंद्र त्रिभुज के बाहर है, तब त्रिभुज हैं:

    A)
    अधिक कोण

    B)
    न्यून कोण

    C)
    समकोण

    D)
    समबाहु

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) भारत में सर्वप्रथम बारूद का उपयोग करने वाला व्यक्ति कौन था?

    A)
    अलाउद्दीन खिलजी

    B)
    नवाब सिराज उद-दौलाह

    C)
    शेर शाह सूरी

    D)
    बाबर

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) माधव राष्ट्रीय उद्यान पहले कहाँ के महाराजा का शिकार आरक्षित क्षेत्र था?

    A)
    इंदौर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    झांसी

    D)
    महेश्वर

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) 45 किमी/घंटा की गति से चलते हुये एक बस, स्वयं से 150 मीटर आगे जा रहे ट्रक को पार करने मे 30 सेकण्ड का समय लेती है। ट्रक की गति बताये।

    A)
    24 किमी/घंटा

    B)
    28 किमी/घंटा

    C)
    27 किमी/घंटा

    D)
    25 किमी/घंटा

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) कालीदास अकादमी की स्थापना कब हुई थी?

    A)
    1979

    B)
    1977

    C)
    1980

    D)
    1978

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) नीति आयोग का गठन कब हुआ था?

    A)
    2016

    B)
    2014

    C)
    2015

    D)
    2013

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) कौनसी धन राशि साधारण ब्याज से 5 वर्षो में 520 रुपये और 7 वर्षो  में 568 रुपये हो जाएगी?

    A)
    510 रु.

    B)
    400 रु.

    C)
    220 रु.

    D)
    120 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) मध्यप्रदेश के जिला सड़कों के विकास और उन्नयन के लिए एनडीबी के साथ भारत ने कितनी राशि के लिए पहले ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

    A)
    350 मिलियन डॉलर

    B)
    250 मिलियन डॉलर

    C)
    300 मिलियन डॉलर

    D)
    400 मिलियन डॉलर

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) नीदरलैंड की राजधानी क्या है?

    A)
    एम्स्टर्डम

    B)
    विएना

    C)
    वॉरसॉ

    D)
    कैनबरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) दो मनुष्य एक रेल के डिब्बे में घुसते हैं, जिसमें 5 सीट खाली है। बताइये वे कितने भिन्न-भिन्न प्रकार से बैठ सके हैं?

    A)
    20

    B)
    6

    C)
    12

    D)
    36

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) यदि \[x=\frac{1}{2+\frac{1}{2}}\] है, तो \[\frac{1}{x}=?\]

    A)
    \[\frac{1}{2}\]

    B)
    \[\frac{3}{5}\]

    C)
    \[\frac{5}{2}\]

    D)
    \[\frac{2}{5}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) नदीसुक्ता भजन कौन-से वेद में है?

    A)
    सामवेद

    B)
    ऋग्वेद

    C)
    यजुर्वेद

    D)
    अथर्ववेद

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 20 विद्यार्थियों का औसत वजन 0.75 किग्रा. बढ़ जाता है, जब एक विद्यार्थी जिसका वजन 35 किग्रा है को एक अन्य विद्यार्थी द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है, तो नये विद्यार्थी का वजन ज्ञात करें।

    A)
    40 किग्रा.

    B)
    45 किग्रा.

    C)
    50 किग्रा.

    D)
    35 किग्रा.

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) एक व्यापारी एक वस्तु को यदि 105 रुपये में बेचता है, तो उसे 9 प्रतिशत की हानि होती है। 30 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए उसे वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?

    A)
    150 रु.

    B)
    126 रु.

    C)
    144 रु.

    D)
    139 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) दो संख्याओं का योग 40 है तथा उनका अंतर 4 है, तो उनका अनुपात ज्ञात करें।

    A)
    21 : 19

    B)
    22 : 9

    C)
    11 : 18

    D)
    11 : 9

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति स्वयं को द्रविड़ का वंशज मानती हैं?

    A)
    भारिया

    B)
    गोंड

    C)
    भील

    D)
    बैगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) चौसठ योगिनी मंदिर कौन-सी शताब्दी से संबंधित है?

    A)
    11वीं शताब्दी

    B)
    9वीं शताब्दी

    C)
    10वीं शताब्दी

    D)
    8वीं शताब्दी

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) यदि '‘गुलाबी'’ का अर्थ '‘पीला’' है, ‘'पीला’' का अर्थ '‘सफेद’', ‘'सफेद’' का अर्थ '‘नीला’', ‘'नीला’' का अर्थ '‘लाल'’, ‘'लाल’' का अर्थ '‘काला’' और '‘काला’' का अर्थ '‘हरा’' है, तो साफ आसमान का रंग क्या होगा?

    A)
    हरा

    B)
    सफेद

    C)
    लाल

    D)
    काला

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) यदि '‘LAME'’ को ‘'ODPH'’ लिखा जाता है, तो इस कूट में ‘'MALE’' को किस प्रकार लिखेंगे?

    A)
    OPDH

    B)
    DOPH

    C)
    HOPD

    D)
    PDOH

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) यदि '‘MACHINE'’ को '19-7-9-14-15-20-11' कूटित किया जाता है, तो ‘'DANGER'’ का कूट क्या होगा?

    A)
    11-7-20-16-11-24

    B)
    10-7-20-13-11-24

    C)
    13-7-20-9-11-25

    D)
    13-7-20-10-11-25

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) किसी तार को एक वर्ग के रूप में मोड़ा गया जिसका क्षेत्रफल 121 वर्ग सेमी है। यदि उसी तार को वृत के रूप में मोड़ा जाये, तो वृत की त्रिज्या ज्ञात करें।

    A)
    8

    B)
    12

    C)
    7

    D)
    14

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) एक रेलगाड़ी दो पुलों जिनकी लम्बाईयाँ क्रमश: 800 मीटर तथा 400 मीटर है को पार करने में क्रमश: 100 सेकण्ड तथा 60 सेकण्ड का समय लेती है। रेलगाड़ी की लम्बाईकितनी है?

    A)
    200 मी.

    B)
    80 मी.

    C)
    90 मी.

    D)
    150 मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) मदिरा और पानी वाले 80 लीटर मिश्रण में 60 प्रतिशत मदिरा है। कितना पानी मिलाया जाए ताकि नए मिश्रण में मदिरा 50 प्रतिशत हो?

    A)
    18 लीटर

    B)
    12 लीटर

    C)
    20 लीटर

    D)
    16 लीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) "‘‘यह दासता का एक नया घोषणापत्र था"’’, भारत सरकार अधिनियम 1935 के बारे में यह बयान किसने दिया था?

    A)
    महात्मा गाँधी                             

    B)
    जवाहर लाल नेहरू

    C)
    सरदार वल्लभ भाई पटेल

    D)
    सुभाष चंद्र बोस

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) राज्य लघु वन उपज फेडरेशन की स्थापना कहाँ हुई थी?

    A)
    इंदौर

    B)
    ग्वालियर

    C)
    भोपाल

    D)
    जबलपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन:?
    सभी किताबें, पिन हैं।
    कुछ पिन, डेस्क हैं।
    निष्कर्ष: कुछ डेस्क, किताबें हैं।
    सभी डेस्क, पिन हैं।
    कोर्इ डेस्क, किताब नहीं है।

    A)
    केवल I अनुसरण करता है

    B)
    केवल या I या II अनुसरण करता है

    C)
    केवल या तो I या III अनुसरण करता है

    D)
    केवल या तो II या III अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञाता तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: कुछ गाय, हिरन हैं।
    कुछ हिरन, मछली हैं।
    निष्कर्ष: कुछ गाय, मछली हैं।
    कुछ मछली, गाय हैं।

    A)
    यदि न निष्कर्ष I न II अनुसरण करता है

    B)
    यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

    C)
    यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

    D)
    यदि या निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है  

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौनसा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: सभी चूहे, कार हैं।
    सभी कार, बाघ हैं।
    निष्कर्ष: कुछ चूहें, बाघ हैं।
    सभी बाघ, चूहे हैं।
    कुछ कार, चूहे हैं।

    A)
    इनमें से कोर्इ नहीं         

    B)
    केवल I और II अनुसरण करते है।

    C)
    केवल I अनुसरण करता है।

    D)
    केवल II अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) निर्देश: ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है। इसे ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए आठ कार्यकारी J, K, L, M, N, O, P और एक वृत्ताकार मेज के इर्द गिर्द एक बैठक करने के लिए बैठे हैं। J,P के दाएँ से दूसरा है, जो K दाएँ से तीसरा है। M,O के बाएँ से दूसरा है जो P और J के बीच बैठा है। L,K  या N का पड़ोसी नहीं है। L के निकटतम बाएँ कौन है?

    A)
    K

    B)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    C)
    Q

    D)
    O

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले से चंबल नदी की उत्पत्ति होती है?

    A)
    इंदौर

    B)
    खंडवा

    C)
    धार

    D)
    रायसेन

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) मठ घोघरा का मेला कितने दिनों तक चलता है?

    A)
    21 दिन

    B)
    15 दिन

    C)
    10 दिन

    D)
    1 माह

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) भोपाल के दोस्त मोहम्मद खान ने किस वर्ष में अंतिम सांस ली?

    A)
    1728

    B)
    1727

    C)
    1726

    D)
    1725

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) निम्नलिखित महीनों में से कौन-से महीने में खजुराहो नृत्य उत्सव का आयोजन किया जाता है?

    A)
    मार्च-अप्रैल

    B)
    अप्रैल-मर्इ

    C)
    जनवरी-फरवरी

    D)
    फरवरी-मार्च

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) शरावती पावर परियोजना किस राज्य में स्थित है?

    A)
    महाराष्ट्र

    B)
    कर्नाटक

    C)
    केरल

    D)
    तमिलनाडु

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) ठाकुर दौलतसिंह, जो ब्रिटिश के विरूद्ध 1857 के विद्रोह में लड़े थे, कौन-से जिले से संबंधित थे?

    A)
    देवास

    B)
    उमरिया

    C)
    सिवनी

    D)
    श्योपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) A और B अनुपात 4 : 5 है तथा B और C का अनुपात 2 : 3 है। यदि । का मान 800 है, तो C का मान ज्ञात करें।

    A)
    1200                       

    B)
    1500

    C)
    2000

    D)
    1000

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) एक वस्तु के लागत मूल्य तथा विक्रय का अनुपात 20:21 है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।

    A)
    5.5 प्रतिशत

    B)
    6 प्रतिशत

    C)
    5 प्रतिशत

    D)
    6.25 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) भरम, सितम और सैला किस जनजाति के प्रमुख नृत्य हैं?

    A)
    भील जनजाति

    B)
    भारिया जनजाति

    C)
    बैगा जनजाति

    D)
    गोंड जनजाति

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) किस वार्षिक ब्याज की दर से 3000 रुपये, 3 वर्ष में 3993 रुपये हो जाएगी, यदि चक्रवृद्धि ब्याज वार्षिक देय हो?

    A)
    9 प्रतिशत

    B)
    10 प्रतिशत

    C)
    11 प्रतिशत

    D)
    13 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) \[1\div [1+1\div \{1+1\div (1+1\div 2)\}]=?\]

    A)
    3

    B)
    2

    C)
    \[\frac{1}{2}\]

    D)
    \[\frac{5}{8}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) बाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’ कहाँ के स्वतंत्रता सेनानी थे?

    A)
    शाजापुर

    B)
    झाबुआ

    C)
    मैहर

    D)
    उज्जैन

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) बिंदु A, B के उत्तर में 40 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C बिंदु A के पश्चिम में 20 मीटर की दूरी पर है। बिंदु D, बिंदू C के दक्षिण में 30 की दूरी पर है। बिंदु E, बिंदुओं D और F के बीच में इस प्रकार है कि बिंदु D, E और F 40 मीटर की एक क्षैतिज रेखा बनाते हैं। बिंदु F, बिंदु D के पूर्व में है। बिंदु G, बिंदु F के 30 मीटर उत्तर की ओर है। बिंदु G बिंदु A से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?

    A)
    पश्चिम की ओर 30 मीटर

    B)
    उत्तर की ओर 40 मीटर

    C)
    पूर्व की ओर 20 मीटर

    D)
    पश्चिम की ओर 20 मीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) यदि बीते हुए दिन के पहले का दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा?

    A)
    आज से 3 दिन बाद

    B)
    आने वाले कल के बाद का दिन

    C)
    कल

    D)
    आज

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) दिए गए चार विकल्पों में से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक समूह बनाते हैं निम्न में से कौनसा उस समूह से नहीं है?

    A)
    836654

    B)
    836475

    C)
    836432

    D)
    836986

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) एक गोल धात्विक चकती को केंद्र में उपस्थित छेद से गरम किया जाता है, उस छेद का व्यास?

    A)
    कम होगा

    B)
    पहले बढ़ेगा फिर कम होगा

    C)
    बढ़ेगा

    D)
    समान रहेगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) एक पांसे की दो स्थितियाँ दी गयी हैं। कौन-सी संख्या सबसे शीर्ष पर होगी जब नीचे 2 होगा?

    A)
    4

    B)
    1

    C)
    5

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) एक औषधि जो संक्रमण को खत्म करती हैं, और हमको बचाती हैं उसे क्या कहा जाता हैं-

    A)
    अंकुरनाशी

    B)
    प्रतिमलेरिया औषधि

    C)
    रोगाणुरोधक

    D)
    पीड़ाहारी औषधि

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) निम्न में से कौनसा अम्ल निद्राकारक की तरह उपयोग किया जाता हैं:

    A)
    टार्टरिक अम्ल

    B)
    बार्बिट्यूरिक

    C)
    ब्यूटोनिक अम्ल

    D)
    बेंजोइक अम्ल

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) शीला रवि की भाभी/साली है। राम, रवि का भार्इ है। राम की पत्नी शीला है। दीपा, रवि की बहन है। दीपा की माँ शांति है। शीला, शांति से किस प्रकार संबंधित है?

    A)
    पुत्री

    B)
    बहू

    C)
    सास

    D)
    पोती

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) निम्न में से कौन अस्थियों के लंबे होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं:

    A)
    प्रत्यास्थतंतु उत्तक

    B)
    वायवीय उत्तक

    C)
    स्पोंजी अस्थि

    D)
    उपास्थि

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) जल का क्वथनांक बिंदु होता हैं:

    A)
    सदैव 100

    B)
    वायुमंडलीय दाब पर निर्भर करता हैं

    C)
    पात्र किस पदार्थ का बना हैं इस बात पर निर्भर करता है ।।

    D)
    सापेक्ष आर्द्रता पर निर्भर करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) हाइड्रोपोनिक्स हैं?

    A)
    इनमें से कोर्इ नहीं

    B)
    जैव मंडल मे उपस्थित जल भाग

    C)
    जीवों में उपस्थित जल

    D)
    पादप द्वारा जल की हानि

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान भारत में कहाँ स्थित हैं?

    A)
    दिल्ली

    B)
    लखनऊ

    C)
    इलाहाबाद

    D)
    बेंगलुरु

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) श्वसन की प्रक्रिया में वायु का कौनसा घटक उपयोग में लाया जाता हैं?

    A)
    अक्रिय गैसे               

    B)
    कार्बन डाइ ऑक्साइड

    C)
    ऑक्सीजन

    D)
    नाइट्रोजन

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) ग्रह होते हैं:

    A)
    चमकदार पिंड जो टिमटिमाते भी हैं

    B)
    चमकदार पिंड जो टिमटिमाते नहीं हैं।

    C)
    अचमकदार पिंड जो टिमटिमाते हैं

    D)
    अचमकदार पिंड जो टिमटिमाते भी नहीं हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) निर्देश: निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिये जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है-  COURAGEOUS

    A)
    SECURE

    B)
    COURSE

    C)
    ARGUE

    D)
    GRACE

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) 
    निर्देश: निम्न को एक अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें।
    (i) सब्जी
    (ii) बाजार
    (iii) कटार्इ
    (iv) खाना बनाना
    (v) खाना

    A)
    (i), (ii), (iii), (iv), (v)

    B)
    (iii), (i), (ii), (v), (iv)

    C)
    (i), (i), (iii), (iv), (v)

    D)
    (v), (ii), (i), (iii), (iv)

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) मूल रोम का मुख्य कार्य पादप में क्या होता हैं

    A)
    जड़ों को मृदा में उपस्थित सूक्ष्म जीवों से बचाने के लिए ।

    B)
    बड़े मृदा कणों से नयी जड़ों को खराब होने से बचाने के लिए

    C)
    जड़ों से जल व खनिज लवण को अवशोषित करने के लिए

    D)
    जड़ों से मृदा के कणों को बांधे रखना पादप को एक स्थान पर खड़ा रहने के लिए

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) किसके द्वारा शब्द ‘‘टेक्सोनोमी’’ का प्रतिपादन किया गया?

    A)
    रेंडेल

    B)
    थियोफ्रेस्टस

    C)
    बेंथम और हुकर

    D)
    ए पी डी कंडोले

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) ध्वनि की गति सर्वाधिक किसमें होती हैं।

    A)
    \[30{}^\circ C\] पर शुष्क हवा में

    B)
    \[0{}^\circ C\] पर शुष्क हवा में

    C)
    \[0{}^\circ C\] पर आर्द्र हवा में

    D)
    \[30{}^\circ C\] पर आर्द्र हवा में

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) मानव तंत्र में विटामिन क्या नहीं करते?

    A)
    वृद्धि में सहायक

    B)
    उपापचय औषधि में सहायक की भांति

    C)
    पाचन में सहायक

    D)
    ऊर्जा प्रदाता के रूप में

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) किसी भी तंत्र से जल का निष्कासन करना क्या कहलाता हैं:

    A)
    वाष्पीकरण

    B)
    ऑक्सीकरण

    C)
    अपचयन

    D)
    निर्जलीकरण

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) विखंडन की क्रिया सामान्यत: किसमें होती हैं।

    A)
    नाभिकीय संयंत्र

    B)
    रासायनिक अभिक्रिया

    C)
    हाइड्रोजन बम

    D)
    सूर्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) निम्न में से कौनसा रोग विषाणुजनित होता हैं?

    A)
    हैजा

    B)
    टाइफाइड

    C)
    टिटनेस

    D)
    साधारण जुकाम

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) निम्न में से कौनसा मसाला हैं जो पुष्प कली से प्राप्त किया जाता हैं?

    A)
    लोंग

    B)
    जीरा

    C)
    धनिया

    D)
    जायफल

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) टरपेंटाइन का तैल किससे प्राप्त किया जाता हैं:

    A)
    ओक

    B)
    पाइन

    C)
    देवदार

    D)
    कच्चा तेल

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) थार के मरुस्थल के प्रसार को रोकने का तरीका क्या हो सकता हैं?

    A)
    नहरें खोदना

    B)
    कृत्रिम वर्षा करना

    C)
    वृक्षारोपण

    D)
    जल भंडारण बनाना

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) एक सत्य फल का निर्माण होता हैं:

    A)
    गर्भपत्र से

    B)
    बीजांड से

    C)
    पराग से

    D)
    अंडाशय से

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) निम्न में से कौनसे रक्त समूह के व्यक्ति को सर्वदाता वर्गीकरण में रखा जाएगा:

    A)
    O

    B)
    A

    C)
    AB

    D)
    B

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) ट्रांसफार्मर एक यंत्र हैं जो

    A)
    AC धारा को DC में परिवर्तित करता हैं

    B)
    विद्युत उत्पन्न करता है

    C)
    AC वोल्टेज को बढ़ा या कम कर सकती हैं

    D)
    DC वोल्टेज को बढ़ा या कम कर सकती हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) दी गर्इ आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

    A)
    9

    B)
    11

    C)
    7

    D)
    8

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) इंस्पेक्टर सूरज अपने पुलिस स्टेशन से 400 मी. की यात्रा करते हैं। वह, वहाँ से बाएँ मुड़कर 500 मी. की यात्रा और करते हैं। उसके बाद सीधे वह बाएँ मुड़ते हैं और 400 मी. की यात्रा करते हैं। वह फिर दाएँ मुड़ते हैं और अगले 600 मी चलते हैं। वह पुलिस पोस्ट से कितनी दूरी पर हैं?

    A)
    1.1 किमी

    B)
    1.8 किमी

    C)
    1.4 किमी

    D)
    1.0 किमी

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) एक दूरी के बाद टीवी के सिग्नल व्यवस्थित रूप से नहीं, मिलते क्योंकि?

    A)
    कमजोर एंटीना के कारण

    B)
    सिग्नल कमजोर हो जाते हैं

    C)
    सिग्नल हवा द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं

    D)
    पृथ्वी के घुमावदार होने के कारण

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) एक इस्पात की गेंद पारे में तैरती रहती हैं क्योंकि:

    A)
    पारा किसी भी धातु की गेंद को डूबने नहीं देता

    B)
    पारा स्वयं एक धातु हैं जो द्रव अवस्था में रहता हैं

    C)
    पारे का घनत्व इस्पात से अधिक होता हैं

    D)
    इस्पात की गेंद किसी भी द्रव में तैरने के लिए आवश्यक स्थिति बना लेती है

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) निम्न में से कौनसा पदार्थ जल के साथ विलयन नहीं बनाता हैं:

    A)
    खाने का चूर्ण

    B)
    बालू

    C)
    शर्करा

    D)
    कास्टिक सोडा

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Gyan 29-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner