Solved papers for MP State Exams General Knowledge MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Gyan 1-Nov-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Gyan 1-Nov-2017, 9 AM Total Questions - 100

  • question_answer1) Rs. 750 को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया गया कि A:B और B:C क्रमश: 5:2 और 7:13 के अनुपात में हैं, A का हिस्सा ज्ञात करें।

    A)
    Rs. 140

    B)
    Rs. 350

    C)
    Rs. 250

    D)
    Rs. 260                                   

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) 
    दिए गए समीकरण को हल करने के लिए चिन्हों का सही समूह ज्ञात करें: 
    24 * 16 * 8 * 32

    A)
    \[+\,-=\]

    B)
    \[\,-+=\]

    C)
    \[\times \,\div =\]

    D)
    \[\,\div -=\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) 
    निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।
    विद्युत : केबल ::
     

    A)
    ताप : आग

    B)
    हवाई जहाज : आकाश

    C)
    हवा : पंखा

    D)
    पानी : पाइप

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) 
    निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/ संख्या को चुनिए।
    EFH : MNP :: CDF :?

    A)
    KLN

    B)
    ADB

    C)
    BDA      

    D)
    BAD

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) निम्नलिखित आरेख में, आयत अंग्रेजी अखबार पढ़ने वाले लोगों को दर्शाता है, वृत्त शहरी लोगों को दर्शाता है और त्रिभुज उन लोगों का प्रतिनिधित्व करता है जो कन्नड़ अखबार पढ़ते हैं। कौन-सा क्षेत्र, उन लोगों को दर्शाता है जो शहरी नहीं हैं और अंग्रेजी अखबार पढ़ते हैं?

    A)
    P

    B)
    O

    C)
    M

    D)
    N

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) इनमें से कौन सा लीप वर्ष नहीं है?

    A)
    1996

    B)
    2100

    C)
    1704

    D)
    12047

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) निम्न में से कौनसा प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगा?

    A)
    98

    B)
    78

    C)
    68

    D)
    88

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) हवा, पानी और रेत को दर्शाया जा सकता है:

    A)

    B)

    C)

    D)

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) सोनू, यतेंद्र से लम्बा है, अमित, सोनू से लम्बा है। सुभाष, अमित से लम्बा है। सत्तू सभी से लम्बा है। यदि वे अपनी लम्बाई के अनुसार खड़े होते हैं, तो ठीक मध्य में कौन होगा?

    A)
    सुभाष

    B)
    यतेंद्र

    C)
    अमित

    D)
    सोनू

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) राम का स्थान किसी परीक्षा में शीर्ष से सोलहवाँ और नीचे से पंद्रहवाँ है। कक्षा में छात्रों की कुल संख्या कितनी है?

    A)
    33

    B)
    31

    C)
    32

    D)
    30

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) भारत भवन इमारत में कितने वर्ग है?

    A)
    8

    B)
    7

    C)
    6

    D)
    5

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) मध्यप्रदेश में कितने कृषि-जलवायु क्षेत्र हैं?

    A)
    13

    B)
    11

    C)
    14

    D)
    12

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) पुष्प भार्गव, जिनका हाल ही में निधन हो गया था एक प्रख्यात् ................. थे ।  

    A)
    वैज्ञानिक

    B)
    गायक

    C)
    पत्रकार

    D)
    अभिनेता

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) शेरशाह के पिता हसन खान ......... के जागीरदार थे ।

    A)
    मुंगेर

    B)
    सासाराम

    C)
    वैशाली

    D)
    राजनगर

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) शाहिद खाकान अब्बासी कहाँ के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं?

    A)
    लीबिया

    B)
    पाकिस्तान

    C)
    सीरिया

    D)
    अफगानिस्तान

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) निम्नलिखित में से बंजर और हलोन नदियाँ किस के मध्य से बहती है?

    A)
    पन्ना टाइगर अभ्यारण्य

    B)
    पेंच बाघ अभ्यारण्य

    C)
    बाँधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य

    D)
    कान्हा टाइगर अभ्यारण्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) माधव राष्ट्रीय उद्यान में सामान्य रूप से देखा जाने वाला मांसाहारी कौन-सा हैं?

    A)
    तेंदुआ

    B)
    शेर

    C)
    बाघ

    D)
    भेड़िया

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) टी. आर जेलियांग हाल ही में ....... के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।

    A)
    मिजोरम

    B)
    मणिपुर

    C)
    अरुणाचल प्रदेश

    D)
    नागालैंड

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) किस वर्ष में सर जॉन मार्शल ने पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना की, जो बाद में साँची में वर्तमान स्थल संग्रहालय में परिवर्तित हो गया था?

    A)
    1919

    B)
    1900

    C)
    1909

    D)
    1920

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) पीर बुधान कौन से महीने में आयोजित किया जाता है?

    A)
    सितंबर-अक्टूबर

    B)
    जुलाई -अगस्त

    C)
    अगस्त-सितम्बर

    D)
    अक्टूबर-नवम्बर

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?

    A)
    बिहार

    B)
    असम

    C)
    पश्चिम बंगाल

    D)
    ओडिसा

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) 1906 में कलकत्ता में कांग्रेस सत्र के अध्यक्ष कौन थे, जब भारतीय लोगों के लक्ष्य के रूप में ‘स्वराज’ को अपनाया गया था?

    A)
    दादा भाई नौरोजी

    B)
    सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

    C)
    विपिनचन्द्र पाल

    D)
    रास बिहारी बोस

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों में से कौन-सा अब्दुल लतीफ खान से संबंधित है?

    A)
    सितार

    B)
    सारंगी

    C)
    तबला

    D)
    वीणा

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) निम्नलिखित में से किस आईटीआईटीआईटी के साथ मध्य प्रदेश सरकार ने खुशी अनुक्रम विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

    A)
    आईटीआईटीआईटी  - कानपुर

    B)
    आईटीआईटीआईटी  - रुड़की

    C)
    आईटीआईटीआईटी  - इंदौर

    D)
    आईटीआईटीआईटी  - खड़गपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) निम्न में से कौन-सा मध्यप्रदेश के लोक-गायन का एक प्रतिस्पर्धात्मक रूप है?

    A)
    संझा

    B)
    कलगीतुर्रा

    C)
    गरबा

    D)
    निर्गुणी

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) निम्नलिखित नदियों में से क्षिप्रा नदी किस नदी से मिलती है?

    A)
    चंबल

    B)
    बेतवा

    C)
    केन

    D)
    नर्मदा

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) निम्नलिखित जिलों में से किसका पुराना नाम ईशागढ़ था?

    A)
    धार

    B)
    खंडवा

    C)
    विदिशा

    D)
    गुना

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) ब्रिटिश भारत की मालवा एजेंसी का मध्य भारत में कब विलय हुआ था?

    A)
    1947

    B)
    1956

    C)
    1960

    D)
    1954

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) बत्तीसी बाओली कहाँ स्थित है?

    A)
    मांडू

    B)
    शिवपुरी

    C)
    चंदेरी

    D)
    रीवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) इंडोनेशिया की मुद्रा क्या है?

    A)
    दीनार

    B)
    बिर

    C)
    क्रोना

    D)
    रुपिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटी की औसत ऊंचाई क्या है?

    A)
    एमएसएल से 300 मीटर ऊपर

    B)
    एमएसएल से 400 मीटर ऊपर

    C)
    एमएसएल से 200 मीटर ऊपर

    D)
    एमएसएल से 100 मीटर ऊपर

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) लेबनान की राजधानी क्या है? 

    A)
    मरकट

    B)
    बेरुत 7 की सुंदर

    C)
    त्रिपोली

    D)
    तेहरान ती है तथा

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) मध्यप्रदेश में किस प्रकार की लकड़ी का उत्पादन किया जाता है ते पर्व है। जिसकी बनावट, रंग और धान्य गुणों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

    A)
    महोगनी

    B)
    होल्ली बाड़े होते

    C)
    आबनूरा

    D)
    सागौन

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) औलिकर शासक यशोधर्मा किस शताब्दी से संबंधित थे?

    A)
    सातवीं शताब्दी

    B)
    छटवीं शताब्दी

    C)
    चौथी शताब्दी

    D)
    पांचवीं शताब्दी

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी?

    A)
    तापी

    B)
    कोसी

    C)
    कृष्णा

    D)
    गोदावरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) किसी बहुभुज का प्रत्येक आंतरिकं कोण \[144{}^\circ \] है। बहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात करें ।

    A)
    10

    B)
    11

    C)
    9

    D)
    8

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) यदि एक कूट में ‘'MERCURY’' को ‘'FGAECAB’ 'लिखा जाता है, तो '‘CURE'’ का कूट किस प्रकार लिखा जायेगा?

    A)
    ECAB

    B)
    GCFI

    C)
    EAGC

    D)
    ECAG

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) यदि A और B किसी काम को 15 दिनों में कर सकते हैं तथा B अकेला उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है, तो A अकेले उस काम को कितने दिनों में करेगा?

    A)
    60 दिन

    B)
    45 दिन

    C)
    40 दिन

    D)
    30 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) यदि SUPER = 79 और SUPREME = 97 तब LABOUR =?

    A)
    69

    B)
    89

    C)
    49

    D)
    79

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) A एक काम का एक तिहाई भाग 5 दिनों में और B काम के 40% भाग को 10 दिनों में कर सकते हैं, तो A और B दोनों मिलकर काम को कितने दिनों में खत्म करेंगे?

    A)
    \[\frac{81}{7}\] दिन

    B)
    \[\frac{29}{4}\] दिन

    C)
    \[\frac{75}{8}\] दिन

    D)
    10 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) कितने समय में Rs. 1000 की राशि 20% वार्षिक ब्याज की दर से Rs. 1331 हो जाएगी, जबकि ब्याज प्रति छमाह संयोजित होता है।

    A)
    2 वर्ष

    B)
    3 वर्ष

    C)
    1.5 वर्ष

    D)
    1 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) एक निश्चित कूट भाषा में, ‘nik ka pa’ का अर्थ हैं ‘who are you’, ‘ka na ta da’ का अर्थ है ‘you may come here’ उस कूट भाषा में ‘nik’ का अर्थ क्या है?

    A)
    who

    B)
    जानकारी अपर्याप्त है

    C)
    are

    D)
    who or are

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) A और B एक साथ किसी कार्य को 10 दिनों में कर सकते हैं। A अकेला उस काम को 30 दिनों में कर सकता है। B अकेले उस काम को कितने दिनों में करेगा?

    A)
    20 दिन

    B)
    15 दिन

    C)
    12 दिन

    D)
    10 दिन

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) Rs. 1500 की धनराशि पर 3 वर्षो में दो भिन्न स्त्रोतों से प्राप्त साधारण ब्याज का अंतर Rs. 13.50 है, जो उनकी ब्याज दरों का अंतर बताइए।

    A)
    0.3%

    B)
    0.2%

    C)
    0.4%

    D)
    0.1%

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) यदि दो संख्याओं का योग 9 तथा उन संख्याओं के वर्गों का योग 41 है, तो संख्याओं का गुणनफल होगा:

    A)
    16

    B)
    38

    C)
    20

    D)
    21

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) दो वर्गों के परिमाप 24 सेमी और 32 सेमी है। इन वर्गों के क्षेत्रफल के योग के बराबर क्षेत्रफल वाले एक तीसरे वर्ग का परिमाप है:

    A)
    48 सेमी

    B)
    32 सेमी

    C)
    45 सेमी

    D)
    40 सेमी

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) किसी संस्था में प्रत्येक कर्मचारी की औसत आय Rs. 60 है। 12 ऑफिसर की औसत आय Rs. 400 है तथा बचे कर्मचारी की औसत आय Rs. 56 है। संस्था में कुल कर्मचारियों की संख्या ज्ञात करें।

    A)
    1035

    B)
    1050

    C)
    1032

    D)
    1030

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) P, Q तथा R की औसत आयु R की आयु से 5 वर्ष अधिक है। यदि P और Q की कुल आयु 39 वर्ष है, तो R की आयु ज्ञात करें।

    A)
    16 वर्ष

    B)
    24 वर्ष

    C)
    12 वर्ष

    D)
    14 वर्ष

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) एक रेडियो Rs.990 में 10% के लाभ पर बेचा गया। यदि उसे Rs. 890 में बेचें, तो उस पर कितना वास्तविक लाभ या हानि होगा?

    A)
    90 लाभ

    B)
    90 हानि

    C)
    10 लाभ

    D)
    10 हानि

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) एक गतिमान रेलगाड़ी एक टेलीग्राफ पोस्ट तथा 264 मीटर लंबे पुल को पार करने में क्रमश: 8 सेकंड तथा 20 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी की गति बताइए?

    A)
    69.5 किमी/घंटा

    B)
    75 किमी/घंटा

    C)
    79.2 किमी/घंटा

    D)
    70 किमी/घंटा

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: कुछ पेपर, चाबियाँ हैं।
    कुछ चाबियाँ, ताले हैं।
    सभी ताले, कार्ड्स हैं।
    कोई कार्ड, पेपर नहीं है।
    निष्कर्ष:
    I कोई ताला, पेपर नहीं है।’
    II. कुछ कार्ड्स , चाबियाँ हैं।
    III. सभी कार्ड, चाबियाँ हैं।
     

    A)
    कोई  भी अनुसरण नहीं करता है।

    B)
    केवल I और II अनुसरण करते हैं

    C)
    केवल I अनुसरण करता हैं।

    D)
    केवल II अनुसरण करता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद का दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है कर सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष पर कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वना कुछ भी हों।
    कथन: कुछ पेड़, घास हैं।
    सभी घास, खम्भे हैं।
    निष्कर्ष:
    सभी पेड़, घास हैं।
    II. कुछ खम्बे, पेड़ हैं।
    III. कोई खम्बा, पेड़ नहीं है।
     

    A)
    केवल या तो I या II अनुसरण करता है।

    B)
    केवल या तो I या III अनुसरण करता है

    C)
    केवल या तो II या III अनुसरण करता है।

    D)
    केवल II अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
    कथन: सभी सड़क, फूल हैं।
    कुछ फूल, पेड़ हैं। कुछ पेड़, पत्तियाँ हैं।
    सभी पत्तियाँ, बड़ी हैं। 
    निष्कर्ष: I. कुछ सड़क, पेड़ हैं।
    II. कुछ फूल, बड़े हैं।
    III. कोई फूल, बड़ा नहीं है।

    A)
    केवल या तो I या II अनुसरण करता है

    B)
    केवल I अनुसरण करता है।

    C)
    केवल या तो II या III अनुसरण करता है

    D)
    केवल III अनुसरण करता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) दो संख्याओं का म.स. तथा ल.स. क्रमश: 5 तथा 200 है। यदि एक संख्या 25 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात करें।

    A)
    40

    B)
    27

    C)
    35

    D)
    30

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) दो संख्याओं का अनुपात 5:7 है। यदि दोनों संख्याओं में से प्रत्येक से 9 घटाया जाए तो संख्याओं का अनुपात 7 : 11 हो जाएगा, तो दोनों संख्याओं में अंतर ज्ञात करें।

    A)
    6

    B)
    12

    C)
    18

    D)
    15

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) 100 मीटर लंबी रेलगाड़ी जो 144 किमी/घंटे की गति से चल रही है, को एक खंभे को पार करने में कितना समय लगेगा?

    A)
    2.5 सेकंड

    B)
    12.5 सेकंड

    C)
    3 सेकंड

    D)
    5 सेकंड

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) निम्न भिन्नों में कौन सी सबसे छोटी है? \[\frac{9}{13},\frac{17}{26},\frac{28}{29},\frac{33}{52}\]

    A)
    \[\frac{28}{29}\]

    B)
    \[\frac{33}{52}\]

    C)
    \[\frac{17}{26}\]

    D)
    \[\frac{9}{13}\]

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) एक व्यक्ति साइकिल से चलते हुए 150 मीटर की दूरी को 25 सेकंड में तय करता है। गति किमी/घंटे में ज्ञात करें।

    A)
    25.3

    B)
    23

    C)
    21.6

    D)
    20

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) 200 लीटर मिश्रण में 15% पानी है और शेष दूध है। नए मिश्रण में 87.5% दूध बनाने के लिए इसमें कितना दूध मिलाया जाए?

    A)
    45 लीटर

    B)
    40 लीटर

    C)
    35 लीटर

    D)
    30 लीटर

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) 20 वस्तुओं का लागत मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ ज्ञात करें।

    A)
    20%

    B)
    \[66\frac{2}{3}\]%

    C)
    \[16\frac{2}{3}\]%

    D)
    \[33\frac{1}{3}\]%

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) A और B किसी व्यापार में क्रमश: Rs. 15,000 और Rs. 25,000 निवेश करते हैं। A, 6 महीने बाद अपनी राशि लेकर व्यापार छोड़ देता है। पहले साल के अंत में कुल लाभ Rs. 13000 है। A का लाभ में हिस्सा क्या होगा?

    A)
    2,250

    B)
    4000

    C)
    3000

    D)
    5200

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) ज्वाला का सबसे गरम भाग क्या कहलाता हैं:

    A)
    अप्रदीप्त जोन

    B)
    प्रदीप्त जोन

    C)
    नीला जोन

    D)
    अंधजोन

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) एक पासे की दो स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है: जब 4 नीचे है, जब शीर्ष पर क्या होगा?

    A)
    2

    B)
    3

    C)
    5

    D)
    6

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) स्वत: परागण से क्या होता हैं?

    A)
    अतिसंकरण

    B)
    बाह्यसंकरण

    C)
    अंत:संकरण

    D)
    उपरोक्त में से सभी

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) जब एक पत्थर को गहरी झील में फेंका जाता हैं तो उस पर लगने वाला उत्प्लावन बल:

    A)
    घटेगा                       

    B)
    पहले घटेगा फिर बढ़ेगा

    C)
    बढ़ेगा

    D)
    हमेशा नियत रहेगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिये जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
    ENDEAVOUR

    A)
    DEVOUR

    B)
    DROWN

    C)
    ROUND

    D)
    DROVE

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) निम्न में से किसका एक ग्राम सबसे अधिक ऊर्जा करता है

    A)
    कार्बोहाइड्रेट

    B)
    प्रोटीन

    C)
    वसा

    D)
    हार्मोन

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए, जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

    A)
    पीपा

    B)
    टोकरी

    C)
    ठेला

    D)
    बैग

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    निर्देश: दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
    A, B, C, D, E, और F एक वृत्त के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं।
    (i) B, D का निकटतम पड़ोसी है।
    (ii) C, A का निकटतम पड़ोसी है। परन्तु F का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
    (iii) A, B के निकटतम बायें है। E की स्थिति क्या है?
     

    A)
    B के निकटतम बायें    

    B)
    C के निकटतम दायें

    C)
    A तथा B के बीच

    D)
    D के दायें से दूसरे स्थान पर

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    निर्देश: निम्न को एक अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें।
    1. पुलिस 2. दंड 3. अपराध 4. न्याय 5. निर्णय

    A)
    3, 1, 2, 4, 5

    B)
    5, 4, 3, 2, 1

    C)
    1, 2, 3, 4, 5

    D)
    3, 1, 4, 5, 2

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) निर्देश: नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला श्रेणी को हल करें: A2I, E4J, I8K, O16L, ?

    A)
    U16N

    B)
    U32L

    C)
    U32M

    D)
    U18N

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) मानव में गर्भाशय काल औसतन कितना होता है?

    A)
    38-40 सप्ताह

    B)
    34-36 सप्ताह

    C)
    36-38 सप्ताह

    D)
    34-40 सप्ताह

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) अरुण  ग्रह के कितने उपग्रह है:

    A)
    13

    B)
    4

    C)
    2

    D)
    3

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) ट्रिपनोसोमा जानवर से जानवर या मानव में संचारित होती है किसके द्वारा?

    A)
    बेसिलाेई

    B)
    एस्पाइरोकेटस

    C)
    सी सी फ्लाई 

    D)
    सेंड फ्लाई 

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) कौनसा तारा पृथ्वी से सबसे निकट होता हैं (सूर्य के अलावा)

    A)
    ध्रुव तारा

    B)
    प्रोक्सिमा सेंचुरी

    C)
    अल्फा सेंचुरी

    D)
    वेगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer76) A, B का पुत्र है, जबकि B और C एक दूसरे की बहनें हैं। E, C की माँ है। यदि D, E का पुत्र है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

    A)
    D, A के मामा है

    B)
    D, A का कजिन है।

    C)
    E, B का भाई है

    D)
    B और D भाई हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer77) वर्षा उपरांत इंद्रधनुष दिखाई देता हैं:

    A)
    सूर्य की तरफ

    B)
    किसी भी स्थान पर सूर्य की स्थिति से कोई संबंध नहीं हैं

    C)
    सूर्य के विपरीत

    D)
    सूर्य की अनुपस्थिति में

    View Answer play_arrow
  • question_answer78) एक वयस्क मानव के कंकाल में होती हैं

    A)
    208 अस्थियाँ

    B)
    214 अस्थियाँ

    C)
    204 अस्थियाँ

    D)
    206 अस्थियाँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer79) एक व्यक्ति एसबेस्टस से प्रभावित वायु प्रदूषण वाले स्थान पर रहता है। उसका कौन सा अंग सबसे अधिक प्रभावित होगा:

    A)
    फेफड़े

    B)
    त्वचा

    C)
    गला

    D)
    नेत्र

    View Answer play_arrow
  • question_answer80) हमारे वायुमंडल की कौन सी सतह हैं जो रेडियो किरणों को पृथ्वी पर वापस भेज देती हैं।

    A)
    समताप मंडल

    B)
    क्षोभन्त

    C)
    क्षोभमंडल

    D)
    आयन मंडल

    View Answer play_arrow
  • question_answer81) एक मैदान में, बिन्दु X पर लक्की और हरि खड़े हैं। वहाँ से, पश्चिम की तरफ लक्की ने चलना प्रारंभ किया और पूर्व की ओर हरि ने चलना प्रारंभ किया। लक्की ने 40 मी. तय किया और हरि ने 30 मी तय किया। उनके क्रमिक बिन्दुओं से, दोनों ने दक्षिण की ओर चलना प्रारंभ किया। इस बार लक्की ने 30 मी और हरि ने 40 मी तय किया। अब लक्की और हरि दोनों ने अपनी शुरुआती बिन्दुओं की ओर कम से कम दूरी लेकर चलना प्रारंभ किया। शुरुआती बिन्दु तक पहुँचने में लक्की और हरि द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिये।

    A)
    160 मी.

    B)
    100 मी.

    C)
    70 मी.

    D)
    150 मी.

    View Answer play_arrow
  • question_answer82) किसी चीज को जलाने के लिए उपयोग होने वाला ग्लास किस प्रकृति का होता है:

    A)
    उत्तल लेंस

    B)
    समतल दर्पण

    C)
    अवतल दर्पण

    D)
    अवतल लेंस

    View Answer play_arrow
  • question_answer83) निम्न में से कौनसा विषाणु जनित रोग हैं?

    A)
    उपरोक्त सभी

    B)
    बार्ले पीत बौनापन

    C)
    कर्लीटॉप ऑफ शुगरबीट

    D)
    पीत एस्टर

    View Answer play_arrow
  • question_answer84) मानव शरीर की कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र पाये जाते हैं?

    A)
    43

    B)
    46

    C)
    45

    D)
    44

    View Answer play_arrow
  • question_answer85) लार, स्टार्च को किसमें अपघटित कर देती हैं?

    A)
    कार्बन डाइ ऑक्साइड व जल

    B)
    फ्रक्टोस

    C)
    सुक्रोस

    D)
    ग्लूकोस

    View Answer play_arrow
  • question_answer86) किस प्रकार के कारखानों में अभ्रक का कच्चे पदार्थ के रूप में उपयोग किया जाता है।

    A)
    लौह व इस्पात

    B)
    काँच व बर्तन

    C)
    खिलौने

    D)
    विद्युत

    View Answer play_arrow
  • question_answer87) एक वयस्क का हृदय प्रति मिनट में औसतन कितनी बार स्पंदन करता हैं

    A)
    60

    B)
    72

    C)
    84

    D)
    96

    View Answer play_arrow
  • question_answer88) चिमूर गाँव, रीवा गाँव के उत्तर की ओर 25 किमी पर है। रहाते गाँव, रीवा गाँव के पूर्व की तरफ 18 किमी पर है। आँगन गाँव, चिमूर गाँव के पश्चिम की ओर 12 किमी पर है। यदि संध्या रहाते गाँव से चलती है और आँगन गाँव तक जाती है, तो वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से किस दिशा में हैं ?

    A)
    दक्षिण-पूर्व

    B)
    उत्तर

    C)
    उत्तर-पश्चिम

    D)
    दक्षिण

    View Answer play_arrow
  • question_answer89) भूख, जल संतुलन तथा शरीर के तापमान को नियंत्रित करने वाला अंग कौनसा हैं:

    A)
    थेलेमस

    B)
    पोंस

    C)
    मेड्यूला ऑब्लोंगेटा

    D)
    हाइपोथेलेमस

    View Answer play_arrow
  • question_answer90) निम्न आकृति में, कितने त्रिभुज हैं?

    A)
    15

    B)
    9

    C)
    13

    D)
    11

    View Answer play_arrow
  • question_answer91) प्रबल अम्लों को रखने के लिए किसके बने कंटेनर का उपयोग किया जाता है:

    A)
    प्लेटिनम

    B)
    लेड

    C)
    ताँबा

    D)
    काँसा

    View Answer play_arrow
  • question_answer92) सबसे छोटी जीवित कोशिका कौनसी हैं:

    A)
    ब्रेड फफूंद

    B)
    माइकोप्लाज्मा

    C)
    विषाणु

    D)
    जीवाणु

    View Answer play_arrow
  • question_answer93) रेसेरपाइन का उपयोग किया जाता हैं

    A)
    रक्त चाप को बढ़ाने में जब आवश्यकता हो

    B)
    दर्द निवारण में

    C)
    गठिया को ठीक करने में

    D)
    अधिक रक्तचाप को कम करने के लिए

    View Answer play_arrow
  • question_answer94) गुरुत्व का वैश्विक नियम किसने प्रतिपादित किया?

    A)
    न्यूटन

    B)
    गैलीलियो

    C)
    केप्लर

    D)
    कोपरनिकस

    View Answer play_arrow
  • question_answer95) गुब्बारों को फुलाने के लिए किस हवा की आवश्यकता होती हैं?

    A)
    हीलियम

    B)
    हवा

    C)
    हाइड्रोजन

    D)
    नाइट्रोजन

    View Answer play_arrow
  • question_answer96) कास्टिक सोडा को लिनसीड तैल के साथ गर्म करने पर कौन सा यौगिक प्राप्त होता है?

    A)
    ईंधन

    B)
    उर्वरक

    C)
    प्लास्टिक

    D)
    साबुन

    View Answer play_arrow
  • question_answer97) एक संख्या को \[22\frac{1}{2}\]% बढ़ाया जाता है, तो वह 98 हो जाती है। संख्या क्या हैं ?

    A)
    45

    B)
    81

    C)
    18

    D)
    80

    View Answer play_arrow
  • question_answer98) \[\frac{{{(0.03)}^{2}}-{{(0.01)}^{2}}}{0.03-0.01}\] का मान है:

    A)
    0.4

    B)
    0.02

    C)
    0.04

    D)
    0.004

    View Answer play_arrow
  • question_answer99) \[\frac{{{(3.4567)}^{2}}-{{(3.4533)}^{2}}}{0.0034}\] का मान है:

    A)
    0.4

    B)
    0.02

    C)
    0.04

    D)
    0.004

    View Answer play_arrow
  • question_answer100) \[{{256}^{0.16}}\times {{256}^{0.09}}\] का मान है:

    A)
    0.4

    B)
    0.02

    C)
    0.04

    D)
    0.004

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Gyan 1-Nov-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner