Super Exam Chemistry Hydrogen & Its Compounds / हाइड्रोजन और इसके यौगिक Question Bank हाइड्रोजन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    क्रिस्टल कॉपर सल्फेट (\[CuS{{O}_{4}}.5{{H}_{2}}O\]) में कितने जल-अणु हाइड्रोजन बंध द्वारा संगुणित हैं?

    A) एक

    B) दो

    C) तीन

    D) चार

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - एक
    हल - केवल जल का एक अणु, जो बड़े कोष्ठक के बाहर सहसंयोजन क्षेत्र में होता है, हाइड्रोजन बंध द्वारा संगुणित है। जल के शेष चार अणु उपसहसंयोजित रहते हैं।
    टिप्पणी - हाइड्रेट-विरचन - जलीय विलयन से अनेक लवण जलयोजितं लवण के रूप में क्रिस्टलीकृत किए जा सकते हैं। जल का संगुणन विभिन्न प्रकार से होता है
    (i) उपसहसंयोजित जल (Coordination water) (उदाहरण-\[{{[Cr({{H}_{2}}O)]}^{3+}}3C{{l}^{-}})\]
    (ii) अंतराकाशीय जल (Intestinal water) (उदाहरण-\[BaC{{l}_{2}}.2{{H}_{2}}O)\]
    (iii) हाइड्रोजन बंधित जल (H-Bonding water) (उदाहरण-\[CuS{{O}_{4}}.5{{H}_{2}}O\] में \[{{[Cu{{({{H}_{2}}O)}_{4-}}]}^{2+}}S{{O}_{4}}^{2-}.{{H}_{2}}O)\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner