Super Exam Indian Polity and Civics Parliament Question Bank संसद

  • question_answer
    भारत में किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सर्वाधिक है? (INDIAN POLITY-2012,1995)

    A) उत्तर प्रदेश

    B) मध्य प्रदेश

    C) महाराष्ट्र

    D)  आंध्र प्रदेश

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-उत्तर प्रदेश राज्य का लोकसभा और राज्यसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व क्रमश: 80 एवं 31 है। जबकि अन्य राज्यों की लोकसभा में सदस्य संख्या इस प्रकार है-बिहार 40, मध्य प्रदेश- 29 , प. बंगाल-42 महाराष्ट्र 48 , आंध्र प्रदेश-25, तेलंगाना-17, तमिलनाडु-39, कर्नाटक-28, गुजरात-26, राजस्थान-25, उड़ीसा-21, केरल-20, असम-14 झारखण्ड-14, पंजाब-13, छत्तीसगढ़-11, हरियाणा-10, दिल्ली-7, उत्तराखण्ड-5, हिमाचल प्रदेश-4 और अरुणाचल प्रदेश, गोवा, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय सभी राज्यों में 2-2 सीटे निर्धारित की गई है। चंडीगढ़, सिक्किम, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी तथा में लोकसभा की मात्र एक-एक सीटें हैं। दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, त्रिपुरा, गोवा, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की 2-2 सीटें हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner