Super Exam Indian Polity and Civics Constitutional Framework and Citizenship Question Bank संवैधानिक निकाय एवं महत्वपूर्ण अन्य निकाय

  • question_answer
    सही सूमेलित कीजिएः
    सूची-I सूची-II
    A. पहला वित्त आयोग 1. पी.वी. राजमन्नार
    B. चौथा वित्त आयोग 2. के.सी. नियोगी
    C. छठवां वित्त आयोग 3. वाई.बी. चव्हाण
    D. आठवां वित्त आयोग 4. ब्रम्हानंद रेड्डी

    A) A-3, B-4, C-1, D-2

    B) A-2, B-1, C-4, D-3

    C) A-1, B-4, C-3, D-2

    D) A-4, B-3, C-2, D-1

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-
    सूची-I सूची- II
    A. पहला वित्त आयोग 1. के. सी. नियोगी
    B. चौथा वित्त आयोग 2. पी.वी. राजमन्नार
    C. छठवां वित्त आयोग 3. ब्रह्यानंद रेड्डी
    D. आठवां वित्त आयोग 4. वाई. बी. चव्हाण
    वित्त आयोग अध्यक्ष कार्यकार
    प्रथम के.सी.नियोगी 1952-57
    द्वितीय के. संथनम 1957-62
    तीसरा अशोक कुमार चंदा 1962-66
    चैथा पी.वी. राजमन्नार 1966-69
    पाँचवा महावीर त्यागी 1969-74
    छठा के. बह्यानंद रेड्डी 1974-79
    सातवाँ जे. एम. सालेट 1979-84
    आठवाँ वाई. वी. चव्हाण 1984-89
    नौवाँ एन.के.पी. साल्वे 1989-95
    दसवाँ के.सी. पन्त 1995-2000
    ग्यारहवाँ ए.एस.खुसरो 2000-2005
    बारहवाँ डॉ. रंगराजन 2005-2010
    तेरहवाँ डॉ. विजय एल. केलकर 2010-2015
    चैदहवाँ वाई. वी. रेड्डी 2015-2020
    पन्द्रवाँ एन.के.सिंह 2020-25
    विशेष टिप्पणी-संविधान के अनुच्छेद 280(1) के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है कि संविधान के प्रारंभ से दो वर्ष के भीतर और उसके बाद प्रत्येक पाँच वर्ष की समाप्ति पर या पहले उस समय पर, जिसे राष्ट्रपति आवश्यक समझते हैं, एक वित्त आयोग का गठन किया जाएगा। इसी परंपरा के तहत संवैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत केंद्र सरकार ने 22 नवंबर, 2017 को 15वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 2020-25 तक होगा। 15वें वित्त आयोग की संरचनाः संविधान के अनुच्छेद 280 (1) के तहत उपबंध है कि राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाने वाले एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्यों से मिलकर वित्त आयोग बनेगा। 27 नवम्बर, 2017 को एन.के. सिंह को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनके अलावा अन्य 4 सदस्यों में शक्तिकांत दास (भारत सरकार के पूर्व सचिव) और डॉ. अनूप सिंह (सहायक प्रोफेसर, जॉर्ज टाऊन विश्वविद्यालय, वाशिंगटन डी.सी., अमेरिका) पूर्णकालिक सदस्य तथा डॉ. अशोक लाहिड़ी (अध्यक्ष, बंधन बैंक) और डॉ. रमेश चंद्र (सदस्य; नीति आयोग) इसके अंशकालिक सदस्य मनोनीत किये गए हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner