Super Exam Economics Economy : Service Sector and Infrastructure Question Bank सेवा क्षेत्र

  • question_answer
    1980 से भारत के सकल घरेलू उत्पाद की कुल राशि में तृतीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी -

    A)  न बढ़ने की प्रवृत्ति दर्शाई है।

    B)  न घटने की प्रवृत्ति दर्शाई है।

    C)  स्थिर बनी रही है।

    D)  घटती बढ़ती रही है।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- न घटने की प्रवृत्ति दर्शाई है।
    व्याख्या-वर्ष 1980 से वर्ष 2011-12 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद की राशि में तृतीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी ने न घटने अर्थात बढ़ने की प्रवृत्ति दर्शाते हैं। तृतीयक क्षेत्र का योगदान वर्ष 1970-71 में 33.3%, 1985-86 में 40.4%, 1995-96 में 45.7%, 2006-07 में 53.98%, 2011-12 में 58.4% एवं वर्ष 2012-13 में 59.3% हो गया, परन्तु वर्तमान में इस आंकड़े में कमी आई है। आर्थिक समिति 2018-19 के अनुसार वर्तमान GVS में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 54.8% है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner