Super Exam Chemistry Acids, Bases and Salts / अम्ल, क्षार एवं लवण Question Bank साम्यावस्था, अम्ल, क्षार एवं लवण

  • question_answer
    सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्वों में से अनिवार्य रूप से होता है-                                                         (BPSC 1992)

    A) ऑक्सीजन

    B) क्लोरीन

    C) सल्फर (गंधक)

    D) हाइड्रोजन

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - हाइड्रोजन
    व्याख्या - अम्ल तथा क्षार की प्रबलता विलयन (जल) में क्रमश: \[{{H}^{+}}\] आयन तथा \[O{{H}^{+}}\] आयन की संख्या पर निर्भर करती है। सामान्यत: अम्लों में हाइड्रोजन तत्व उपस्थित रहता है।
    आरहेनियस का अम्ल-क्षारक सिद्धान्त (ArrheniusTheory of acid & Base)
    अम्ल क्षार
    अम्ल वे पदार्थ हैं जो जलीय विलयन में \[{{H}^{+}}\] आयन देते हैं।उदाहरण \[HCl+{{H}^{+}}+C{{l}^{-}}\] अम्ल, विलयन में जितने अधिक, आयन प्रदान करता है, उसकी अम्लीय प्रबलता (acidic Strength) उतनी ही ज्यादा होती है। उदाहरण - हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) तथा एसिटिक अम्ल (\[C{{H}_{3}}COOH\]) में से HCl प्रबल अम्ल है, क्योंकि यह विलयन में अधिक \[{{H}^{+}}\] आयन देता है। क्षार, विलयन में जितने अधिक \[O{{H}^{-}}\]आयन प्रदान करता है उसकी क्षारीय प्रबलता (Basic Strength) उतनी ही ज्यादा होती है। उदाहरण - पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH) तथा अमोनियम हाइड्रॉक्साइड (\[N{{H}_{4}}OH\]) में से KOH प्रबल क्षार है क्योंकि यह विलयन में अधिक \[O{{H}^{-}}\] देता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner