Super Exam Indian Polity and Civics Local Government Question Bank स्थानीय स्वशासन

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (INDIAN POLITY-2005)
    1. भारत के संविधान के भाग-IX में पंचायतों से संबंधित उपबंध हैं। और उसे संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा अंतःस्थापित किया गया है।
    2. भारत के संविधान के भाग IX-A में नगरपालिकाओं से संब) उपबंध हैं तथा अनुच्छेद 243-क (243-1) के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए दो प्रकार की नगरपालिकाएं हो सकती हैं- नगरपालिका परिषद और नगर निगम।

    A) उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? केवल 1

    B) केवल 2

    C) दोनों 1 और 2

    D) न ही 1 और न ही 2

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-भारतीय संविधान के भाग IX- A में नगरपालिकाओं से संबद्ध उपबंध हैं। संविधान के अनुच्छेद-243-थ (243-A) के अनुसार प्रत्येक राज्य में तीन प्रकार नगर पंचायत, नगरपालिका परिषद तथा नगर निगम की नगरपालिकाएं होती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner