Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय मंत्रिपरिषद् और प्रधानमंत्री

  • question_answer
    कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं:

    A) मंत्रि स्तर के सभी मंत्री

    B) केवल कैबिनेट मंत्री

    C) कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री

    D)  कैबिनेट, राज्य और उप-मंत्री

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-मंत्रिपरिषद में 3 प्रकार के मंत्री होते हैं-कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री या स्वतंत्र प्रभार मंत्री और उप-मंत्री। कैबिनेट में केवल कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं। इन मंत्रियों के पास केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालय, जैसे-गृह, रक्षा, वित्त, विदेश एवं अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय होते हैं। वे कैबिनेट के सदस्य होते हैं और इसकी बैठकों में भाग लेते हैं तथा नीति-निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतः इनके उत्तरदायित्व की परिधि संपूर्ण केन्द्र सरकार पर है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner