Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय कार्यपालिका

  • question_answer
    नीचे चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से वह सही युग्म बताइए जिसके दोनों महानुभाव उप-राष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत अथवा उच्चायुक्त के पद पर रहेः (INDIAN POLITY-1993)

    A)  डॉ. एस. राधाकृष्णन और जी.एस. पाठक

    B) डॉ. एस. राधाकृष्णन और वी.वी. गिरि

    C) डॉ. जाकिर हुसैन और के.आर. नारायणन

    D)  बी.डी. जत्ती और के.आर. नारायणन

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-जाकिर हुसैन जामिया मिलिया कॉलेज, दिल्ली के प्रिंसिपल एवं शिक्षा शास्त्री थे। डॉ. एस. राधाकृष्णन (वर्ष 1949-52) तक पूर्व सोवियत संघ वर्तमान रूस में भारत के राजदूत थे। वी.वी. गिरि (वर्ष 1947-51) तक सिलोन (श्रीलंका) में भारतीय उच्चायुक्त के पद पर थे। के. आर. नारायणन भी चीन में राजदूत (वर्ष 1976-78) रहे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner