Super Exam Indian Polity and Civics The Union Executive Question Bank संघ राज्य क्षेत्र, कुछ राज्यों के लिए विशेष प्रावधान

  • question_answer
    सही सुमेलित कीजिएः
    सूची-I (राज्य) सूची-II (अनुच्छेद)
    A. नागालैण्ड 1. अनुच्छेद-371-च
    B. असम 2. अनुच्छेद-371-ग
    C. मणिपुर 3. अनुच्छेद-371-ख
    D. सिक्किम 4. अनुच्छेद-371-क

    A) A-3, B-4, C-1, D-2

    B) A-2, B-1, C-4, D-3

    C) A-2, B-3, C-1, D-4

    D) A-4, B-3, C-2, D-1

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-संविधान के भाग-21 में अनुच्छेद-371 से 371-अ (371-श्र) तक 12 अनुच्छेद राज्यों के संबंध में विशेष प्रावधान किए गए है। इन राज्यों के नाम हैं-महाराष्ट्र, गुजरात, नागालैण्ड, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक एवं गोवा।
    सूची-I (राज्य) सूची-II (अनुच्छेद)
    A. नागालैण्ड 1. अनुच्छेद-371-क
    B. असम 2. अनुच्छेद-371-ख
    C. मणिपुर 3. अनुच्छेद-371-ग
    D. सिक्किम 4. अनुच्छेद-371-च


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner