Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank संगीतकला का सामान्य परिचय (संगीत कला भाग 1)

  • question_answer
    किस संगीत वाद्य यंत्र का भारतीय नाम शततंत्री वीणा है?                                      (RAS 2001)

    A) तबला

    B)          संतूर

    C) शहनाई      

    D) सितार

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - संतूर
    व्याख्या - संतूर भारत के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्र में से एक है, जिसका प्रयोग शास्त्रीय संगीत से लेकर हर तरह के संगीत में किया जाता है।संतूर लकड़ी का एक चतुर्भुजाकार बक्सानुमा यंत्र है, जिसके ऊपर दो-दो मेरू की पंद्रह पंक्तियां होती हैं। इसे आगे से मुड़ी हुई डंडियों से बजाया जाता है। संतूर का भारतीय नाम ‘शततंत्री वीणा’ अर्थात सौ तारों वाली वीणा है जिसे बाद में फारसी भाषा से संतूर नाम मिला।
    टिप्पणी -
    संतूर की उत्पत्ति लगभग 1800 वर्षों से भी पूर्व ईरान - में मानी जाती है बाद में यह एशिया के कई अन्य देशों में प्रचलित हुआ जिन्होंने अपनी-अपनी सभ्यता और संस्कृति के अनुसार इसके रूप में परिवर्तन किए।
    संतूर मूल रूप से कश्मीर का लोक वाद्य यंत्र है और इसे सूफी संगीत में इस्तेमाल किया जाता था।
    शिव कुमार शर्मा भारत के प्रसिद्ध संतूर वादक है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner