Super Exam Biology Molecular basis of Inheritance / विरासत का आणविक आधार Question Bank वंशागति का आण्विक आधार एवं जैव तकनीकी

  • question_answer
    साधारणत: ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है-     (UPPCS 2014)

    A) तंबाकू के खेत में

    B) चने के खेत में

    C) धान के खेत में

    D) गेहूं के खेत में

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - तंबाकू के खेत में
    व्याख्या - भूर्इफोड़ (ओरोबैंकी) खरपतवार या (Broomrapes Weed) एक परजीवी किस्म का पौधा है, जो कि तंबाकू के अलावा आलू और टमाटर के खेत में पाया जाता है। ओरोबैंकी इजिप्टियाका एक सीधा, पीला-भूरा, पुष्पदंडधर पूर्ण रूप से जड़-परजीवी है जिसके शल्क एवं पुष्प नीले होते हैं। पौधा क्लारोफिल रहित होता है। ओरोबैंकी द्विबीज पत्रीय एक वर्षीय  पौधे हैं जो केवल बीजों द्वारा प्रजनन करते हैं। इसकी विश्व के शीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय भागों में का कर्इ प्रजातियां पार्इ जाती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner